Wednesday, 30 August 2017

थाना सिम्भावली पुलिस ने धोखाधडी से एटीएम बदलकर पैसा निकालने की घटना करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को एटीएम कार्ड तथा पैसों से खरीदे गये सामान सहित किया गिरफ्तार-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
             एटीएम बदल कर धनराशी निकालने की घटनाओ की रोकथाम हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद मे चैकिंग का अभियान चलाया गया था एटीएम बदलकर धनराशी निकालने के सम्बन्ध में एक घटना दिनांक 09.08.2017 को थाना सिम्भावली क्षेत्र में घटित हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 324/17 धारा 419/420 भादवि वादी द्वारा पंजीकृत कराया गया। जिसके परिपेक्ष में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय गढमुक्तेश्वर व प्रभारी निरीक्षक सिम्भावली श्री जनक सिहं पुण्डीर के निर्देशन मे सर्विलांस टीम की मदद से उ0नि0 रामकिशन सिंह  ने मय हमराह फोर्स के  द्वारा मुकदमें उपरोक्त  में प्रकाश मे आये अभियुक्त में से 02 अभियुक्त 1-आदिल पुत्र अहसान मेवाती निवासी ग्राम कल्लूगढ़ी डासना, थाना- मसूरी, जिला गाजियाबाद 2-नफीस पुत्र  रहीश निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। जो  शातिर किस्म के अपराधी है तथा एटीएम बदल कर लोगो के खाते से पैसा निकालते है।
पूछताछः-
पूछताछ करने पर अभियुक्तगणोें ने बताया कि जब हम घटना करते है तो एटीएम के आसपास रहते है, और एटीएम का पासवर्ड देख लेते और धोखधडी कर एटीएम बदलकर घटना को अंजाम देते । गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि एटीएम धोखाधडी में पहले भी हम जनपद मेरठ से जेल जा चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-आदिल पुत्र अहसान मेवाती निवासी ग्राम कल्लूगढी डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-नफीस पुत्र रहीश निवासी ग्राम कल्लूगढी डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
उक्त सामान मु0अ0सं0 324/17 धारा 419,420 भादवि से सम्बन्धित रूपये से खरीदा गया-
1-01 प्रेस हैवल्स। 
2-01शुकाम इन्वर्टर 1600 वाट।
3-01  इन्वर्टर ल्यूमिनस 675 वाट। 
4-01 सफेद बैटरा रंग सफेद ल्यूमिनियस कम्पनी। 
5-01 मिक्सर ग्राईन्डर व ज्यूसर हैवल्स कम्पनी।
6-03 एटीएम।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 324/17 धारा 419,420 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 118/17 धारा 420 भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ।

No comments:

Post a Comment