Tuesday, 29 August 2017

थाना बाबूगढ़ पुलिस व स्वाॅट टीम द्वारा एक आयशर कैन्टर व 230 पेटी अवैध शराब चण्डीगढ़ मार्का के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार:-


संक्षिप्त विवरण:-
      दिनांक 28.08.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर व नगर के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री संजीव कुमार मय प्रभारी स्वाॅट टीम मय फोर्स के द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बनखण्डा पैट्रोल पम्प के सामने समय करीब रात्रि 10ः00 बजे अवैध रूप से एक आयशर कैन्टर की नम्बर प्लेट बदलकर कैन्टर में दूसरे प्रान्त से बिक्री हेतु नाजायज रूप से षराब लाते समय अभियुक्तगण खालिद पुत्र सराफत व जावेद पुत्र इन्षाअल्ला को 230 पेटी अंग्रेजी षराब चण्डीगढ़ मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया है।  

कृत कार्यवाही का परिणाम:-
थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा स्वाॅट टीम के सहयोग से दूसरे राज्य से अवैध बिक्री हेतु एक आयषर कैन्टर की नम्बर प्लेट बदलकर कैन्टर में 230 पेटी अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ मार्का भरकर लाते समय दौराने चैकिंग दोनों अभियुक्तों को समय करीब 22ः10 बजे बनखण्डा पैट्रोल पम्प के सामने से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

पूछताछः-
पूछताछ पर दोनों अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग चण्डीगढ़ से सस्ते दामों में शराब लाकर छुपाकर जनपद हापुड़, बुलन्दशहर व अमरोहा में बेच देते हैं। इस कार्य में काफी मुनाफा मिलता है। इसलिये अवैध रूप से शराब लाकर बेचते हैं। यह कार्य हम लोग पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं। 


पंजीकृत अभियोग का विवरण:- 
     इस सूचना के आधार पर थाना बाबूगढ़ पर मु0अ0सं0 367/17 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः- 
1ः- खालिद पुत्र सराफत निवासी खरदौनी थाना इन्चैली जनपद मेरठ।
2ः- जावेद पुत्र इन्शाअल्ला निवासी दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।

बरामदगी का विवरणः-
1ः- एक आयशर कैन्टर नम्बर-यूपी 16सीटी 8343।
2ः- 10580 पव्वा हाईस्पीड व्हिस्की ब्राण्ड।
3ः- 10 पेटी बोतल किंग गोल्ड ब्राण्ड।
4ः- 03 पेटी पव्वा किंग गोल्ड ब्राण्ड।

(कुल 230 पेटी अवैध चण्डीगढ़ मार्का शराब) 






No comments:

Post a Comment