Monday, 14 August 2017

                                                        घटना का संक्षिप्त विवरण:-



Image may contain: one or more people and indoor
Image may contain: 4 people, people standing




दिनांक 30-11-2015 को नफीस पुत्र हनीफ नि0 मौ0 ईदगाह रोड ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद अपनी जाइलो गाडी UP 16 Z 9767 को लेकर अमरोहा से दिल्ली को जा रहे थे कि तीन व्यक्ति रास्ते मे उनकी गाडी रोककर बैठ गये और सिम्भावली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रजैडा के जंगल मे मो0 नफीस को मारपीट कर गाडी से फेंक दिया और जाइलो गाडी छीनकर भाग गये। इस सम्बन्ध मे मौ0 नफीस द्वारा थाना डिडौलीअमरोहा मे जाकर अभियोग पंजीकृत कराया गया। घटना स्थल थाना क्षेत्र सिम्भावली हापुड होने के कारण उक्त विवेचना थाना सिम्भावली पर आ गयी, जिसे मु0अ0सं0 38/2016 धारा 394 IPC पर पंजीकृत करते हुए जाइलो गाडी एवं अभियुक्तो की तलाश की जाने लगी उक्त लूटी गयी जाइलो गाडी थाना भोजपुर गाजियाबाद मे अभियुक्त 1- आसू उर्फ आस मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ काले नि0 नाहल मसूरी जनपद गाजियाबाद, 2- वारिस पुत्र निजाम नि0 नाहल मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर बरामद किया गया लेकिन उक्त घटना मे शामिल तीसरा अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र गफ्फार नि0 ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद फरार हो गय़ा जिसकी तलाश लगातार पिछले करीब डेढ वर्ष से स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही थी। निजामुद्दीन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया जा चुका था।

कार्यवाही-जिला पुलिस द्वारा फरार वांछित व ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दि0 13-08-2017 को कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा भी थाना क्षेत्र मे जगह- 2 बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनो की चैकिंग की जा रही थी। हापुड - मोदीनगर मार्ग पर वहद नंगोला मे की जा रही चैकिगं के दौरान समय करीब 8.35 बजे रात्रि मोदीनगर की तरफ से एक सफेद अपाची मोटर साईकिल आती दिखाई पडी। बैरियर लगा पुलिस चैकिंग होता देख मोटर साईकिल सवार ने अचानक मोटर साईकिल रोक कर मोडना चाहा शक होने पर ज्यो ही पुलिस के कुछ जवान उसकी तरफ बढे तभी मोटर साईकिल सवार ने तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर मोटर साईकिल सहित भागना चाहा । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुलिस मुठभेड पश्चात घेर कर उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-निजामुद्दीन पुत्र गफ्फार नि0 ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद- गाजियाबाद ।
पूछताछ- पूछताछ किये जाने पर अपना नाम निजामुद्दीन पुत्र गफ्फार नि0 ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताते हुए, यह भी बताया कि यह सफेद अपाची बिना नम्बर की मोटर साईकिल कुछ दिन पहले गाजियाबाद से चोरी की थी। जब कोई वारदात करनी होती है, तो मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते है । पूछताछ मे जाइलो गाडी की लूट मे शामिल होने की बात को स्वीकारते हुए बताया कि उसे मालूम है कि उसकी गिरफ्तारी के लिय़े ईनाम घोषित है और इसी कारण वह अपने घर नही रहकर इधर – उधर छिप कर रहता है।
बरामदगी- 1- एक अदद मोटर साईकिल अपाची सफेद रंग बिना नम्बर की। (जिसकी जाँच अलग से की जा रही है।)
2- एक अदद तमन्चा 315 बोर एवं एक खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 435/12 धारा 147,148,149,307,452 भादवि थाना मसूरी जनपद गा0बाद।
2- मु0अ0सं0 388/15 धारा 147,148,307,420,467,468,471,411,414,34 भादवि थाना भोजपुर जनपद गा0बाद।
3- मु0अ0सं0 389/15 धारा 25 A Act थाना भोजपुर जनपद गा0बाद।
4- मु0अ0सं0 38/16 धारा 394,411 भादवि थानासिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 773/17 धारा 307,420,414 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 774/17 धारा 25 A Act थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment