Wednesday, 2 August 2017

थाना हाफिजपुर पुलिस ने मोबाईल टावर से चोरी कर भाग रहे 02 शातिर बदमाशों को 02 घण्टे के अन्दर चोरी किये गये सामान, चाकू, तमंचा मोबाईल व घटना में प्रयुक्त बाईक तथा कार सहित किया गिरफ्तारः-


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के निर्देषन में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में रात्रि में दबिश पार्टी थाना हाफिजपुर से निकाली गयी दिनांक 01.08.2017 को रात्रि में समय करीब 02ः00 बजे सादिकपुर एयरटेल कम्पनी के टावर पर 02 सुरक्षा कर्मी को 04 बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर टावर की बैटरी, रैक्टिफायर ,मोबाईल फोन आदि सामान लूट कर ले गये। जिसके सम्बन्ध मेें टावर पर तैनात गार्डो के सुपरबाईजर ने समय करीब 03ः30 बजे थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 179/17 धारा 392 भादवि बनाम 04 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा निकाली गयी पुलिस पार्टी ने सपनावत नहर पटरी ब्रजनाथपुर पुलिया पर के चैकिंग के दौरान समय 03ः454 बजे 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 02 बदमाश मौके फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-रवि पुत्र नरेश चैहान निवासी इकलैडी थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-विक्की पुत्र सुभाश ठाकुर निवासी हाजीपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1-एक चाकू।
2-एक बैट्री लूटी हुई।
3-एक रेक्टिफायर लूटा हुआ।
4-एक तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा।
5-घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार।
6-घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 179/17 धारा 392/411/120बी भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 187/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 187/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment