Monday, 14 August 2017

                                                              प्रेस नोट:-





जनपद मे स्वतन्त्रता दिवस व जन्माष्टमी त्यौहार के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो तथा सार्वजनिक स्थानो पर लगातार की जा रही चैकिगं के क्रम मे दिनांक 13-08-2017 को कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा रामपुर रोड पर की जा रही चैकिंग के दौरान शाम करीब 05.35 बजे एक करीब 24 – 25 वर्ष उम्र का युवक पुलिस टीम को चैकिगं करता देख अचानक पीछे मुडकर तेज कदमो से भागा। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उसे रूकने हेतु कहा गया लेकिन वह पुलिस टीम की बात को अनसुना करते हुए भागा लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक को दौडाकर घेरकर पकड लिया गया। जामा तलाशी ली गयी तो उक्त युवक के पास से एक अदद पिस्टल देशी 32 बोर तथा कारतूसो सहित मैग्जीन तथा एक खाली मैग्जीन बरामद किया।
पूछताछ किये जाने पर उक्त युवक ने अपना नाम सफदर पुत्र अब्दुल सलाम नि0 गली न0 8 मजीदपुरा हापुड नगर जनपद हापुड बताया। पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि उक्त अभियुक्त अपराधिक प्रवृति का है जो कि अवसर मिलते ही अपराध कारित कर देता है। पूर्व मे भी इसके द्वारा विभिन्न अपराध किये गये है।


उक्त अभियुक्त से बरामद पिस्टल के स्रोत के सम्बन्ध मे अलग से गहनता पूर्वक छानबीन व जाँच की जा रही है।


अपराधिक इतिहास- 
1- मु0अ0सं0 127/15 धारा 398,401 भादवि कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 128/15 धारा 25 A Act कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 529/16 धारा 110 G CrPC कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 772/17 धारा 25 A Act कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment