हापुड पुलिस ने थाना धौलाना क्षेत्रान्तर्गत देहरा गांव में अपराधियों के घर की छापेमारी, घरों से एक दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व वांछित अपराधियों के धर पकड अभियान में आज दिनांक 10-08-17 को सूचना मिली की ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड में कुछ व्यक्ति अपने घरो में अवैध असलाह छुपाये हुए हैं। इस सूचना पर यकीन कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के नेतृत्व में टीमंे गठित की गयीं तथा ग्राम देहरा में संदिग्ध घरों/स्थानों को घेर कर व्यापक तालाशी अभियान चलाकर तलाशी में इन्तजार पुत्र फकीरा तथा आसू उर्फ आस मौहम्मद के घरों से भारी मात्रा में अवैध बने/अधबने असलहे तथा कारतूस बरामद हुए। दबिश के दौरान घरों के स्वामी फरार हो गये। उपरोक्त अवैध असलहे व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना धौलाना पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 283/17 से 284/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. इतिजार पुत्र फकीरा निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़।
2. आशू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र मौहम्मद गौरी निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 बन्दूक देशी 12 बोर मय कारतूस।
2. 01 पोनियांदेशी 315 बोर।
3. 05 तमन्चे 315 बोर।
4. 06 तमन्चे अधबने 315 बोर।
5. 27 कारतूस 315 बोर।
6. 01 कारतूस 12 बोर।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
इन्तजार पुत्र फकीरा निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़-
1-मु0अ0सं0 130/10 धारा 379 भादिव व 136 विधुत अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 283/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 249 ए/08 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 506 भादवि व 7 क्रिमिनल एक्ट थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 172/09 धारा 452,323,324,427 भाादिव थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
आशू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र मौहम्मद गौरी निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 284/17 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 बन्दूक देशी 12 बोर।
2. 01 पोनिया देशी 315 बोर।
3. 05 तमन्चे 315 बोर।
4. 06 तमन्चे अधबने 315 बोर।
5. 27 कारतूस 315 बोर।
6. 01 कारतूस 12 बोर।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व वांछित अपराधियों के धर पकड अभियान में आज दिनांक 10-08-17 को सूचना मिली की ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड में कुछ व्यक्ति अपने घरो में अवैध असलाह छुपाये हुए हैं। इस सूचना पर यकीन कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के नेतृत्व में टीमंे गठित की गयीं तथा ग्राम देहरा में संदिग्ध घरों/स्थानों को घेर कर व्यापक तालाशी अभियान चलाकर तलाशी में इन्तजार पुत्र फकीरा तथा आसू उर्फ आस मौहम्मद के घरों से भारी मात्रा में अवैध बने/अधबने असलहे तथा कारतूस बरामद हुए। दबिश के दौरान घरों के स्वामी फरार हो गये। उपरोक्त अवैध असलहे व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना धौलाना पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 283/17 से 284/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. इतिजार पुत्र फकीरा निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़।
2. आशू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र मौहम्मद गौरी निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 बन्दूक देशी 12 बोर मय कारतूस।
2. 01 पोनियांदेशी 315 बोर।
3. 05 तमन्चे 315 बोर।
4. 06 तमन्चे अधबने 315 बोर।
5. 27 कारतूस 315 बोर।
6. 01 कारतूस 12 बोर।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
इन्तजार पुत्र फकीरा निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़-
1-मु0अ0सं0 130/10 धारा 379 भादिव व 136 विधुत अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 283/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 249 ए/08 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 506 भादवि व 7 क्रिमिनल एक्ट थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 172/09 धारा 452,323,324,427 भाादिव थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
आशू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र मौहम्मद गौरी निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 284/17 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 बन्दूक देशी 12 बोर।
2. 01 पोनिया देशी 315 बोर।
3. 05 तमन्चे 315 बोर।
4. 06 तमन्चे अधबने 315 बोर।
5. 27 कारतूस 315 बोर।
6. 01 कारतूस 12 बोर।
No comments:
Post a Comment