थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,अभियुक्तों के कब्जे से 10 दिन पूर्व हुई की गई चोरी से सम्बन्धित आभूषण ,तमंचा मय कारतूस बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 20.08.2017 को पुलिस उपाधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना पिलखुवा पुलिस ने दौराने चैकिंग बस स्टैण्ड के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1-मोहित तौमर उर्फ मोती 2-चरन सिंह उर्फ चन्ना निवासीगण रजनी विहार खेडा को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा दिनांक 10.08.2017 को अपने दो अन्य साथियों के साथ रजनी विहार में एक घर में चोरी की नियत से घुसकर बुजुर्ग महिला मूर्ति देवी द्वारा षोर मचाने पर बुजुर्ग महिला के सिर पर तमंचा की बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। श्रीमती मुर्ति देवी की दौराने ईलाज मेरठ मैडीकल में दिनांक 19.08.2017 को मृत्यु हो गयी थी। पकडे गये अभियुक्तों नशा करने के आदी है जो हर प्रकार का नशा करते है। अभियुक्तगण चरन सिंह उर्फ चन्ना अभी करीब 02 माह पूर्व जेल से रिहा हुआ था तथा अपने नषे की पूर्ति के लिये चोरी इत्यादि के पूर्ति के लिये अपराध करता है। दिनांक 23.07.2017 को श्री रविन्द्र के घर से चोरी की घटना को अंजाम चरन सिंह व उसके दो साथियों द्वारा दिया गया था। इसके अन्य साथियों को पकडने हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
कार्यवाही का परिणामः-
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 753/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम मोहित तौमर पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-चरन सिंह पुत्र शीशपाल सिंह निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मोहित तौमर पुत्र राजकुमार ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-मोहित तौमर से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2-चरन सिंह से 04 चांदी के बिछुए, 02 चांदी के सिक्के।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
चरन सिंह पुत्र शीशपाल सिंह निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 128/16 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना मसूरी जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 734/17 धारा 304,308,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मोहित तौमर पुत्र राजकुमार ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 734/17 धारा 304,308,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 753/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 20.08.2017 को पुलिस उपाधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना पिलखुवा पुलिस ने दौराने चैकिंग बस स्टैण्ड के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1-मोहित तौमर उर्फ मोती 2-चरन सिंह उर्फ चन्ना निवासीगण रजनी विहार खेडा को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा दिनांक 10.08.2017 को अपने दो अन्य साथियों के साथ रजनी विहार में एक घर में चोरी की नियत से घुसकर बुजुर्ग महिला मूर्ति देवी द्वारा षोर मचाने पर बुजुर्ग महिला के सिर पर तमंचा की बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। श्रीमती मुर्ति देवी की दौराने ईलाज मेरठ मैडीकल में दिनांक 19.08.2017 को मृत्यु हो गयी थी। पकडे गये अभियुक्तों नशा करने के आदी है जो हर प्रकार का नशा करते है। अभियुक्तगण चरन सिंह उर्फ चन्ना अभी करीब 02 माह पूर्व जेल से रिहा हुआ था तथा अपने नषे की पूर्ति के लिये चोरी इत्यादि के पूर्ति के लिये अपराध करता है। दिनांक 23.07.2017 को श्री रविन्द्र के घर से चोरी की घटना को अंजाम चरन सिंह व उसके दो साथियों द्वारा दिया गया था। इसके अन्य साथियों को पकडने हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
कार्यवाही का परिणामः-
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 753/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम मोहित तौमर पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-चरन सिंह पुत्र शीशपाल सिंह निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मोहित तौमर पुत्र राजकुमार ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-मोहित तौमर से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2-चरन सिंह से 04 चांदी के बिछुए, 02 चांदी के सिक्के।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
चरन सिंह पुत्र शीशपाल सिंह निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 128/16 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना मसूरी जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 734/17 धारा 304,308,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मोहित तौमर पुत्र राजकुमार ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 734/17 धारा 304,308,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 753/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment