Monday, 28 August 2017

थाना हापुड नगर एवं स्वाॅट टीम द्वारा 02 मोटर साईकिल, 02 तमंचा मय कारतूस, 02 चाकू एवं लूटी गयी सम्पत्ति के साथ 04 शातिर लुटेरे गिरफ्तारः-


संक्षिप्त विवरणः-
 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषन में जनपद में हो रही लूट/आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं  हेतु वांछित अभियुक्त की धरपकड/चैकिंग अभियान में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, नगर के कुषल पर्यवेक्षण में थाना हापुड नगर एवं स्वाॅट टीम द्वारा दिनांक 27.08.2017 को बुलन्दशहर रोड चितौली मोड पर उ0नि0 श्री तहजीबुल हसन मय फोर्स के चैकिंग कर रहे थे। उसी समय स्वाॅट टीम ने आकर बताया कि दो मोटर साईकिल पर 04 लडके जवान उम्र के जो निरन्तर हाईवे पर लूट की घटना कारित करते रहते हैं, आज भी किसी लूट की घटना को अन्जाम देने के लिये सोना पैट्रोल पम्प की तरफ से आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा सघन चैकिंग की गयी दौराने चैकिंग दो मोटर साईकिल पर सवार 04 अभियुक्तगण मय तमंचा व चाकू व पूर्व में विभिन्न घटनाओं में लूटे गये मोबाईल फोन व ज्वैलरी एवं विभिन्न कागजात आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्तगणों द्वारा हाईवे पर की गयी कई घटनाओं का इकबाल किया गया है तथा उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है, शीघ्र ही इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा तथा दौराने पूछताछ अभियुक्त रिजवान उपरोक्त ने बताया कि लूट से बरामद ज्वैलरी को गैंग द्वारा गुलावठी में सुनारों वाली गली में पुनित की दुकान पर बेचा करते थे। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः- 
1ः- कासिफ पुत्र मोबीन निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2ः- सोनी पुत्र शरीफ निवासी उपरोक्त।
3ः- रिजवान पुत्र यूनुस निवासी उपरोक्त।
4ः- चांद पुत्र अनवार निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरणः-
1-मोटर साईकिल एफजैड यामाहा नम्बर-डीएल 13एसएन 016
2-मोटर साईकिल सीडी डीलक्स नम्बर- यूपी 14एडब्लू 0117।
3-दो तमंचा व 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर।
4-दो चाकू। 
5-एक पर्स।
6-एक अंगूठी पीली धातु।
7ः- एक आधार कार्ड।
अभियुक्तगण के विरूद्ध की गयी कार्यवाही का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 825/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड़। 
2. मु0अ0सं0 826/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 827/17 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 828/17 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 829/17 धारा 41 दं0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
अभियुक्तगणों का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
1ः- मु0अ0सं0 269/17 धारा 394,411 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
2ः- मु0अ0सं0 823/17 धारा 392,411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3ः- मु0अ0सं0 495/17 धारा 392,411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment