Wednesday, 23 August 2017

थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूट की घटना में वाछित चल रहे 02 अभियुक्तों को मय लूटी हुयी नगदी, आईडी, चाकू तथा तमंचा सहित किया गिरफ्तारः-



घटना का संक्षिप्त विवरणः-
               श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष हाफिजपुर दीक्षित कुमार त्यागी के पर्यवेक्षण में दौराने चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति दिनांक 22.08.2017 समय 18ः50 बजे हापुड गुलावठी रोड सोना पम्प के सामने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 179/17 धारा 392,411,120बी भादवि के वाछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से मु0अ0सं0 197/17 धारा 392,411,120बी भादवि थाना हाफिजपुर से सम्बन्धित सादिकपुर एयरटेल टावर के गार्डो से लूटे गये पर्स व नगदी बरामद किये गये ।
अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमने अपने साथियों के साथ मिलकर एयरटेल टावर पर लूटपाट की थी , बाकी सामान और हमारे साथी पहले ही पकडे जा चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-पिन्टू पुत्र सुभाष निवासी ग्राम इकलैडी थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-यशपाल पुत्र बिन्ना उर्फ अजब सिंह निवासी इकलैडी थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1-मु0अ0सं0 179/17 धारा 392,411,120बी भादवि से सम्बन्धित गार्डो से लूटे गये पर्स नगदी व आईडी कार्ड।
2-एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस अभियुक्त पिन्टू से।
3-एक चाकू अभियुक्त यशपाल से।
अभियुक्तों  का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 179/17 धारा 392,411,120बी भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 187/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड बनाम पिन्टू।
3- मु0अ0स0 188/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड बनाम यषपाल।


No comments:

Post a Comment