Monday, 31 July 2017

थाना सिम्भावली पुलिस ने बाद मुठभेड 03शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों केे कब्जे से लूटे गये मोबाईल, आधार कार्ड, चोरी के रू0 तथा तमंचा व कारतूस बरामदः-


                    जनपद मे हो रही लूट/चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद मे चैकिंग का अभियान चलाया गया था। जिस पर थानाक्षेत्र मे भी दिनांक 30.7.17थानाध्यक्ष सिम्भावली श्री दीक्षित कुमार त्यागी के द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ वाहन चैकिंग व गस्त डिबाई नहर पटरी पर की जा रही थी। तभी वहा पहले से मौजूद एसओजी के का0 744 संदीप कुमार,का0 656 रामबीर सिंह,व का0 104 अनुज कुमार खडे मिले। जिनके द्वारा हमे बताया गया कि  मुखबिर द्वारा सूचना मिली है। कि कुछ बदमाश नवादा नहर पुल के पास कच्ची पटरी पर बने पीर पर मौजूद है और उनके पास अवैध हथियार है। जो लूट व चोरी जैसी घटनाये करते है। मुखबिर भी यही पर मौजूद है। मुखबिर खास की सूचना पर मजार के पास पहुंचे तो नजदीक जाने पर अभियुक्तो ने हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिससे हम बाल बाल बच गये। तीनो अभियुक्तो को घेर घोट कर पकड लिया गया। जिनके नाम पता पूछे व जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त 1.मोमीन पुत्र आशक अली निवासी ग्राम घुघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड जिसकी जामा तलाशी से 01 तमन्चा 315 बोर नाजायज व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस तथा एक पहचान पत्र भूपेन्द्र का एवं 3700/रु0 बरामद होना 2.सनव्वर पुत्र आशक अली निवासी उपरोक्त की जामा तलाशी से 01 चाकू व आधार कार्ड दीपेन्द्र व 3800/रु बरामद होना 3. मौ0 रिजवान पुत्र शोकत निवासी नाजिम कालौनी कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड की जामा तलाशी से 01 चाकू व आधार कार्ड की छाया प्रति श्याम सिंह व 3460 रु व चार मोबाईल फोन बरामद होना के साथ गिरफ्तार किया गया।जिन्होने पूछताछ पर बताया कि साहब 27-28 दिन पहले थाना सिम्भावली क्षेत्र मे लूट की थी व थाना बाबूगढ मे चोरी की थी एवं थाना पिलखुवा मे करीब 22-23 दिन पहले एक गाडी से बैग लेकर चोरी किया था। गिरफ्तार अभियुक्तो से थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0-265/17 धारा 392 भादवि मे लूटा हुआ माल व थाना बाबूगढ पर पंजीकृत मु0अ0स0-303/17 धारा 380 भादवि मे चोरी किये गये रुपयो मे से 9000ध्रु बरामद होना। तथा थाना पिलखुवा पर पंजीकृत मु0अ0स0-654/17 धारा 379 भादवि की घटना का इक्बाल करना। गिरफ्तार  अभियुक्त शातिर किस्म के लूटेरे व  चोर है। जो आसपास के थानो मे लूटध् चोरी करते है। अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तो का लूट/चोरी का बडा गैंग है। इन अभियुक्तो की गिरफ्तारी से लूटध्चोरी का घटनाओ मे काफी अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.मोमीन पुत्र आशक अली निवासी ग्राम घुघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2.सनव्वर पुत्र आशक अली निवासी उपरोक्त।
3.मौ0 रिजवान पुत्र शोकत निवासी नाजिम कालौनी कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
आपराधिक इतिहास- 
मोमीन पुत्र आशक अली निवासी ग्राम घुघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड- 
1.मु0अ0स0-265/17 धारा 392/411भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2.मु0अ0स0-266/17 धारा 307 पुलिस मु0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3.मु0अ0स0-267/17 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4.मु0अ0स0-303/17 धारा 380/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
5.मु0अ0स0-654/17 धारा 379 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
सनव्वर पुत्र आशक अली निवासी उपरोक्त-
1.मु0अ0स0-265/17 धारा 392/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2.मु0अ0स0-266/17 धारा 307 पुलिस मु0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3.मु0अ0स0-268/17 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4.मु0अ0स0-303/17 धारा 380/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
5.मु0अ0स0-654/17 धारा 379 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मौ0 रिजवान पुत्र शोकत निवासी नाजिम कालौनी कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड- 
1.मु0अ0स0-265/17 धारा 392/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2.मु0अ0स0-266/17 धारा 307 पुलिस मु0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3.मु0अ0स0-269/17 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4.मु0अ0स0-303/17 धारा 380/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-थाना सिम्भावली पर पंजीकृत मु0अ0स0-265/17 धारा 392 भादवि मे लूटे गये मोबाईल व आधार कार्ड।
2-थाना बाबूगढ पर पंजीकृत मु0अ0स0-303/17 धारा 380 भादवि मे चोरी किये गये रुपये।
3-एक तमन्चा 315 बोर मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस अभियुक्त मोमिन से।
4-एक चाकू अभियुक्त सनव्वर से।
5-एक चाकू अभियुक्त मौ0 रिजवान से।

No comments:

Post a Comment