Thursday, 13 July 2017

थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत हुई डकैती का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा, सात नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गये सोने व चांदी के जेवरात, नकदी व अवैध असलहा बरामद-

Image may contain: 17 people, people sitting
Image may contain: 19 people, people smiling, people standing


1- संक्षिप्त विवरण-
                  कृपया सादर अवगत कराना है कि दिनांक 12-07-2017 को वादी श्री विपिन कुमार गुप्ता पुत्र श्री वेदप्रकाश गुप्ता निवासी मौहल्ला मठमलियान कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड द्वारा थाना पिलखुवा पर सूचना दी कि वह पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत गांधी रोड पर जनरल मर्चेन्ट की दुकान चलाते हैं। समय लगभग 15ः00 बजे श्री विपिन कुमार गुप्ता अपने पुत्र प्रियांक के साथ दुकान पर थे तथा इनकी पत्नी श्रीमती रेनू गुप्ता घर पर अकेली थीं। 4-5 अज्ञात युवकों द्वारा इनके घर पर इनके पुत्र प्रियांक के नाम की आवाज लगाकर घर का दरवाजा खुलवाया गया तथा श्रीमती रेनू गुप्ता के साथ मारपीट कर घर में रखे करीब 10 लाख रूपये के जेवरात व लगभग 50 हजार रूपये नकद लूटकर ले गये। इस सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 660/17 धारा 395 भादवि बनाम 05 बदमाश अज्ञात पंजीकृत किया गया। मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के सम्बन्ध में तत्काल विधिक कार्यवाही कर घटना का सफल अनावरण करने हेतु स्थानीय पुलिस स्तर पर टीमें गठित की गयीं। स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घटना में सम्मिलित कुल 07 आरोपियों को डूहरी पैट्रोल पम्प के पास से समय करीब 12ः30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उनके कब्जे से लूटे गये माल (नकदी व सोने चांदी के आभूशण) की शत-प्रतिशत बरामदगी एवं अवैध असलहों की बरामदगी करते हुए 24 घण्टे के अन्दर घटना का शीघ्र सफल अनावरण किया गया है। अभियुक्तगण से बरामदगी के सम्बन्ध में विधिवत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण अनुज शर्मा व शिवम उर्फ शिब्बू वादी श्री विपिन कुमार गुप्ता के पडोसी हैं, जिनके द्वारा ही उक्त घटना की प्लानिंग की गयी थी। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं एवं अभियुक्तगण द्वारा एक सोची समझी योजना बनाकर मुकदमा वादी श्री विपिन कुमार के यहां अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती जैसी घटना को अंजाम दिया है। अभियुक्त हामिद उर्फ बुन्दू व पुष्पेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र रामपाल के विरूद्ध अन्य थानों में भी अभियोग पंजीकृत हैं।
2-कृत कार्यवाही का विवरणः-
             उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 660/17 से 668/17 धारा 395,412,34 भादवि एवं 25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।
3- गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. हामिद पुत्र बुन्दू निवासी अजराडा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
2. पुष्पेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र रामपाल निवासी करीमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुुड।
3. आसिफ उर्फ नौ-इन्ची पुत्र जाहिद निवासी सद्दीकपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4. शारिफ पुत्र इस्लाम निवासी सद्दीकपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5. आकाश पुत्र सोहनपाल निवासी आर्यनगर डाकखाने वाली गली कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6. अनुज शर्मा पुत्र अरूण शर्मा निवासी मौहल्ला मठमलियान कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7. शिवम उर्फ शिब्बू पुत्र विनय निवासी मौहल्ला मठमलियान कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- बरामदगी का विवरणः-
1. दो अद्द तमंचा ़315 बोर मय जिन्दा कारतूस।
2. पांच नाजायज चाकू।
3. 09 सोने के गले के हार, जिसमें एक हार सफेद मोती का, एक कौन्दनी/तगडी पीली धातू की।
4. 05 चूडी पीली धातू की, एक जोडी टीका।
5. 05 टाॅप्स।
6. 03 पीस लौंग।
7. एक पीली धातू का कमर लटकन।
8. एक अंगूठी।
9. 24 पीस पायल।
10. 03 अंगूठी सफेद धातू की।
11. 22 पीस बिछुवे।
12. 06 पीस बच्चों के हाथ के कडे।
13. 02 बालों की पिन सफेद धातू की व अन्य चांदी /सोने के आभूशण।
14. 43 हजार रूपये नकद ।
नोटः- उक्त बरामद सोने व चांदी के आभूषणों की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है।

No comments:

Post a Comment