थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने 02 सप्ताह हुई डकैती का खुलासा कर 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तांे के कब्जे से 70 हजार की नगदी,तमंचा,कारतूस, चाकू, डण्डे तथा सोने व चाॅदी के जेवरात बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 18/19/6/2017 की रात्रि करीब 01ः00 बजे श्री जुल्फेकार अली पुत्र श्री रियासत अली निवासी पुरानी दिल्ली हापुड रोड गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर में सोये हुये थे तभी अज्ञात 10-12 बदमाश तमंचा, चाकू आदि हथियारों से लैस होकर उनकी घर की छत से आकर घर में घुस आये और उनकी पत्नी, पुत्री और पुत्र को बंधक बना लिया तथा हथियारों के बल पर अलमारी में रखे करीब 02 लाख 25 हजार रूपये नगद तथा सोने व चाॅदी के कुछ जेवरात लूट कर ले गये । बदमाशों ने घर में घुसने से पहले घर के पास बाग में रखवाली कर रहे चैकीदार शब्बीर को भी पेड से बाॅध दिया था। वादी श्री जुल्फेकार अली द्वारा अज्ञात बदमाशों द्वारा डाली डकैती सूचना पुलिस को दी गयी ,पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर आसपास के इलाकांे में काफी देर तक तलाश किया गया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला।
पंजीकृत अभियोगः-
उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी श्री जुल्फेकार फौजी द्वारा थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 232/17 धारा 395 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
उक्त बदमाशों से पुलिस मुठभेड के पश्चात बरामद असलहों के आधार पर थाना गढमुक्तेश्वर पर अलग से मु0अ0सं0 247/17 धारा 147,148,149,307 भादवि व मु0अ0सं0 248/17 धारा 25 आयुध अधिनियम, 249/17 धारा 25 आयुध अधिनियम, 248/17 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। तथा मु0अ0स0 232/127 धारा 395 भादवि की घटना से सम्बन्धित 70 हजार रूपये, सोने के जेवर बरामद होने के फलस्वरूप धारा 412 भादवि की वृद्धि की गयी है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी श्री जुल्फेकार फौजी द्वारा थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 232/17 धारा 395 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
उक्त बदमाशों से पुलिस मुठभेड के पश्चात बरामद असलहों के आधार पर थाना गढमुक्तेश्वर पर अलग से मु0अ0सं0 247/17 धारा 147,148,149,307 भादवि व मु0अ0सं0 248/17 धारा 25 आयुध अधिनियम, 249/17 धारा 25 आयुध अधिनियम, 248/17 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। तथा मु0अ0स0 232/127 धारा 395 भादवि की घटना से सम्बन्धित 70 हजार रूपये, सोने के जेवर बरामद होने के फलस्वरूप धारा 412 भादवि की वृद्धि की गयी है।
कृत कार्यवाही-
उक्त घटना को स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अभियुक्तों की पतारसी व तलाश शुरू कर दी गयी तथा थाने के आरक्षियों को आवश्यक निर्देश देते हुये अभियुक्तों की तलाश व पतारसी में लगाया गया। कोतवाली गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा घटना के समय घर में मौजूद परिवारों के सदस्यों से बदमाशों के बारे में दी गयी जानकारी को गोपनीय रखते हुये बदमाशों की तलाश व पतारसी की जाने लगी। इसी दौरान सूत्रों द्वारा मालूूूम हुआ कि उक्त घटना में घटनास्थल के आसपास एनएच-24 के किनारे स्थित गांवो रहने वाले कुछ बदमाशों का हाथ है। इस पर पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्ध बदमाशों के क्रिया कलापों पर लगातार नजर रखी जा रही थी और उनके बारे में लगातार पतारसी की जा रही थी।
उक्त घटना को स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अभियुक्तों की पतारसी व तलाश शुरू कर दी गयी तथा थाने के आरक्षियों को आवश्यक निर्देश देते हुये अभियुक्तों की तलाश व पतारसी में लगाया गया। कोतवाली गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा घटना के समय घर में मौजूद परिवारों के सदस्यों से बदमाशों के बारे में दी गयी जानकारी को गोपनीय रखते हुये बदमाशों की तलाश व पतारसी की जाने लगी। इसी दौरान सूत्रों द्वारा मालूूूम हुआ कि उक्त घटना में घटनास्थल के आसपास एनएच-24 के किनारे स्थित गांवो रहने वाले कुछ बदमाशों का हाथ है। इस पर पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्ध बदमाशों के क्रिया कलापों पर लगातार नजर रखी जा रही थी और उनके बारे में लगातार पतारसी की जा रही थी।
परिणामः-
इसी बीच दिनांक 01.07.2017 को रात्रि करीब 10ः30 बजे कोतवाली गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अठसैनी नहर किनारे फुलडी रोड पर मुठभेड पश्चात 05 अभियुक्तों को मय असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके कई साथी अन्धेरे व बारिश का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
इसी बीच दिनांक 01.07.2017 को रात्रि करीब 10ः30 बजे कोतवाली गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अठसैनी नहर किनारे फुलडी रोड पर मुठभेड पश्चात 05 अभियुक्तों को मय असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके कई साथी अन्धेरे व बारिश का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
पूछताछः-
गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनतापूर्वक पूछताछ की गयी तो उक्त अभियुक्तों ने 18/19.06.2017 की रात करीब 01ः00 बजे पुरानी दिल्ली हापुड रोड गढमुक्तेश्वर पर जुल्फेकार फौजी के घर डकैती डालने की घटना को स्वीकार करते हुये बताया कि यह घटना हम लोगों ने जुल्फेकार फौजी के साले मारूफ के साथ आकर किया था। मारूफ का अपने बहनोई से पहले जमीन व पैसों के लेनदेन को लेकर काफी विवाद था। करीब एक माह पहले इनमें समझौता हो गया था लेकिन मारूफ इस समझौते को स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं था। इसी बीच उसका जुल्फेेकार के घर आना जाना बढ गया। जब उसने देखा कि जुल्फेकार की शादी शुदा दोनों लडकियां घर आयीं है और उसे पता चला कि एक दिन पहले जुल्फेकार का लडका करीब 05 लाख रूपये घर में लाकर रखें है तभी उसने अपने साथियों के साथ प्लान बनाया कि ईद त्यौहार से पहले यह काम कर दिया जाये जिससे कि रूपया और जेवर हाथ आ जाये ताकि त्यौहार ठीक से मन जाये और यह घटना करके जुल्फेकार फौजी को इतना भयभीत कर दिया जाये कि गढमुक्तेश्वर से जमीन जायदाद औने पौने दाम में बेच कर यहां से चला जाये।
गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनतापूर्वक पूछताछ की गयी तो उक्त अभियुक्तों ने 18/19.06.2017 की रात करीब 01ः00 बजे पुरानी दिल्ली हापुड रोड गढमुक्तेश्वर पर जुल्फेकार फौजी के घर डकैती डालने की घटना को स्वीकार करते हुये बताया कि यह घटना हम लोगों ने जुल्फेकार फौजी के साले मारूफ के साथ आकर किया था। मारूफ का अपने बहनोई से पहले जमीन व पैसों के लेनदेन को लेकर काफी विवाद था। करीब एक माह पहले इनमें समझौता हो गया था लेकिन मारूफ इस समझौते को स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं था। इसी बीच उसका जुल्फेेकार के घर आना जाना बढ गया। जब उसने देखा कि जुल्फेकार की शादी शुदा दोनों लडकियां घर आयीं है और उसे पता चला कि एक दिन पहले जुल्फेकार का लडका करीब 05 लाख रूपये घर में लाकर रखें है तभी उसने अपने साथियों के साथ प्लान बनाया कि ईद त्यौहार से पहले यह काम कर दिया जाये जिससे कि रूपया और जेवर हाथ आ जाये ताकि त्यौहार ठीक से मन जाये और यह घटना करके जुल्फेकार फौजी को इतना भयभीत कर दिया जाये कि गढमुक्तेश्वर से जमीन जायदाद औने पौने दाम में बेच कर यहां से चला जाये।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1- जहीन पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-साजिद पुत्र भूरे निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मेहराज पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4-नावेद पुत्र अनवार निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5- रिजवान पुत्र फुरकान निवासी वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
1- जहीन पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-साजिद पुत्र भूरे निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मेहराज पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4-नावेद पुत्र अनवार निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5- रिजवान पुत्र फुरकान निवासी वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1- डकैती की घटना से सम्बन्धित 70 हजार रूपये नगद।
2--02 अदद तमंचा देशी 315 बोर मय 01 खोखा,01 मिस तथा 04 जिंदा कारतूस।
3-02 सोने के कडे।
4-01 टीका, 02 अंगूठी व 02 झुमके ।
5-01 छुरा व 02 डण्डे।
1- डकैती की घटना से सम्बन्धित 70 हजार रूपये नगद।
2--02 अदद तमंचा देशी 315 बोर मय 01 खोखा,01 मिस तथा 04 जिंदा कारतूस।
3-02 सोने के कडे।
4-01 टीका, 02 अंगूठी व 02 झुमके ।
5-01 छुरा व 02 डण्डे।
No comments:
Post a Comment