Sunday, 30 July 2017

थाना बाबूगढ पुलिस ने एक शातिर लूटेरे को लूटे गयी हजारों की नगदी, तमंचा व चोरी की बाईक सहित किया गिरफ्तारः-


दिनांक 29.07.2017 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी हापुड के निर्देशन मे व0उ0नि0 राजीव सिंह, उ0नि0 हरेन्द्र सिंह (चैकी प्रभारी मुदाफरा) मय हमराह कर्मचारीगण वास्ते वाहन चैकिंग व संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग हेतु ग्राम मुदाफरा मे मामूर थे।मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक नीले रंग की अपाचे मोटर साइकिल जो दिनांक 26.07.2017 को ग्राम सरावनी व मुदाफरा के बीच लूटी गयी थी व एक अन्य चोरी की मोटर साइकिल पर वही चारो बदमाश सवार होकर थोडी देर मे किठोर से ग्राम सरावनी की तरफ आने वाले है। इस सूचना पर आर0के0 फार्म से थोडा पहले किठौर से सरावनी को आने वाली सडक पर हम लोग चैकिंग करने लगे तभी थोडी देर बाद मुखबिर द्वारा बतायी गयी दो मोटर साइकिल आती दिखायी दी। उन्हे रूकने का इशारा किया तो घबराकर मोटरसाइकिल को पीछे मोडकर स्पलेन्डर मोटर साइकिल को वही छोडकर दो बदमाश व अपाचे पर बैठा पीछे वाला बदमाश मौका पाकर बराबर मे खडी गन्ने की फसल घुसकर भाग गये तथा अपाचे पर आगे बैठा बदमाश नासिर पुत्र महबूब नि0 राधना थाना किठौर जिला मेरठ को मय मोटर साइकिल के समय 15.10 पर गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जामा तलाशी से एक अदद देशी तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा थाना हाजा के मु0अ0सं0 168ध्17 धारा 392,411 भादवि के लूटे हुए 4800 रूपये तथा मु0अ0सं0 300ध्17 धारा 392 थाना बाबूगढ हापुड से सम्बन्धित मोटर साइकिल अपाचे रंग नीला बरामद हुए तथा पूछताछ पर भागे हुए बदमाशो का नाम क्रमशः शहजाद पुत्र इस्लाम, ताजिम पुत्र हामिद व अन्सार उर्फ पव्वा पुत्र नजमुद्दीन नि0गण राधना थाना किठौर जिला मेरठ बताया। तथा दूसरी मोटर साइकिल थाना मोदीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262ध्17 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। पूछताछ पर अभियुक्त नासिर ने भागे अपने साथियो शहजाद, ताजिम व अन्सार उर्फ पव्वा के साथ थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168ध्17 धारा 392,411 भादवि व मु0अ0सं0 156ध्17 धारा 392 भादवि थाना मुंडाली जिला मेरठ व मु0अ0सं0 262ध्17 धारा 379 भादवि थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद की घटना करने का भी इकबाल किया है। 

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1.नासिर पुत्र महबूब निवासी राधना थाना किठौर जिला मेरठ।

नाम व पता फरार अभियुक्तगणः-
1-शहजाद पुत्र इस्लाम नि0 राधना थाना किठौर जिला मेरठ 
2-.अन्सार उर्फ पव्वा पुत्र नजमुद्दीन नि0 उपरोक्त। 
3-ताजिम पुत्र हामीद नि0 उपरोक्त। 
4-बरामदगी का विवरण:-
1-मु.अ.स.300/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुड की लूटी गयी मोटर साइकिल अपाचे नम्बर  यूपी 14 डीडी 1935 रंग नीला।
2-मु.अ.स. 168/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुङ की लूट के 4800 सौ रूपये।
3-मु.अ.स. 262/17 धारा 379 भादवि थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद की चोरी गयी मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस नं यूपी 15 बीपी 6435 ।
4-मु0अ0सं0 302/17 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना बाबूगढ जिला हापुड से सम्बन्धित एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।.
अपराधिक इतिहासः-
1-मु.अ.स.300/17 धारा 392,411,482 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुड।
2-मु.अ.स. 168/17 धारा 392,411 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुङ।
3-मु.अ.स. 262/17 धारा 379 भादवि थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 302/17 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना बाबूगढ जिला हापुड।
5-मु0अ0सं0 156/17 धारा 392 भादवि थाना मुंडाली जिला मेरठ।
6-मु0अ0सं0 28/15 धारा 395,412 भादवि थाना किला परिक्षित गढ जिला मेरठ।

No comments:

Post a Comment