Saturday, 15 July 2017

थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 11 मोटर साईकिल बरामदः-

Image may contain: 9 people, people sitting
Image may contain: 7 people, people standing, tree and outdoor


1- संक्षिप्त विवरणः-
जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतू जनपद में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में दिनांक 14.07.2017 को थानाध्यक्ष सिम्भावली श्री दीक्षित कुमार त्यागी के द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ वाहन चैकिंग फुलडहरा नहर पुलिया पर की जा रही थी, मुखबिर खास की सूचना पर नहर पटरी पर से दो नफर अभियुक्त 1ण्दानिश पुत्र इरशाद निवासी मवाना रोड पानी की टंकी के पास नई बस्ती कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ, 2ण्अजय कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी श्यामपुर रोड कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 11 मोटर साईकिल चोरी की बरामद हुई। अभियुक्तों से पूछताछ पर बताया कि साहब 03 मोटर साईकिल गढमुक्तेशवर व 02 हापुड शहर से व 01 मेरठ से व 01 जनपद बुलन्दशहर से तथा 01.01 गाजियाबाद व दिल्ली से चोरी की थी । जिन्हें आज ही हम लोग डीसीएम में भरकर बेचने के लिये बिजनौर ले जाते पकडे गये तथा इनके तीन साथी पुलिस को सामने चैंकिग करता देख दोनों अभियुक्तों की मोटर साईकिल से उतर कर भाग गये । गिरफ्तार एवं फरार अभियुक्त शातिर वाहन चोर हैं, जो आसपास के जनपदों तथा एनसीआर में वाहन चोरी करते हैं । एनसीआर के जनपदों में इनका काफी आतंक है । जो एनसीआर के जनपदों से मोटर साईकिल चोरी करके जनपद बिजनौर आदि स्थानों पर ले जाकर बेच देते हैं । अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा इनके द्वारा बताये गये बेचने के स्थानों पर भी पुलिस को भेजकर जानकारी करायी जा रही है । अभियुक्तों का वाहन चोरों का बडा गैंग है । अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जुटाकर बरामदगी व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी । इस गैंग के पकडे जाने से एनसीआर जनपदों में हो रही मोटर साईकिल की चोरी की घटना पर अंकुश लगेगा।
2- गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः- 
1. दानिश पुत्र इरशाद निवासी मवाना रोड पानी की टंकी के पास नई बस्ती कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ। 
2. अजय कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी श्यामपुर रोड कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. शोएब पुत्र अब्दुल हसन निवासी नहरबखा मुन्सफपुरा कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।
2. अजीम पुत्र इलमास निवासी जलालुद्दीनपुरा कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।
3. अनवर पुत्र इसरार निवासी मैन रोड गैराज के पास कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।
4- आपराधिक इतिहास. अभियुक्त दानिश
1. मु0अ0सं0.247/17 धारा 41,102 दं0प्र0सं0 व 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0.248/16 धारा 414,411,420,471 भादवि थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ।
3. मु0अ0सं0.261/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0.265/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0.256/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0.680/17 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
5- आपराधिक इतिहास. अभियुक्त अजयः-
1. मु0अ0सं0.247ध्17 धारा 41,102 दं0प्र0सं0 व 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2.मु0अ0सं0.261/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6- बरामद मोटर साईकिलों का विवरणः-
1. मो0सा0 होण्डा सीबीजैड नम्बर यूपी 37ए 2210।
2. मो0सा0 पैषन प्रो नम्बर यूपी 37डी-2579। 
3. मो0सा0 स्पलैण्डर प्रो नम्बर यूपी 15ऐवाई-7513।
4. मो0सा0 पल्सर नम्बर यूपी 13वी-3300।
5. मो0सा0 प्लेटिना नम्बर यूपी 37-6806 ।
6. मो0सा0 पैषन नम्बर यूपी 14बी-1921।
7. मो0सा0 प्लेटिना नम्बर यूपी 16के-7504।
8. मो0सा0 पेशन प्रो0 रंग काला बिना नम्बर। 
9. मो0सा0 पेशन प्रो रंग नीला बिना नम्बर।
10. मो0सा0 करिज्मा नम्बर यूपी 14ऐसी-4504। 
11. मो0सा0 स्पलैण्डर प्रो नम्बर यूपी 15बीएन-9692।

No comments:

Post a Comment