Monday, 3 July 2017

थाना हापुड देहात क्षेत्रांन्तर्गत सर्राफा व्यापारी से हुई लूट में फरार चल रहे 03 लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख रूपये, एक पिस्टल 32 बोर मय कारतूस,एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस तथा एक मोटरसाईकिल बरामदः-
1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
         दिनांक 03.07.2017 को पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा स्वाॅट टीम व सर्विलांस टीम के सहयोग से संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग के दौरान बाईपास गौंदी रोड पुल के नीचे से समय करीब 06.55 बजे बाद पुलिस मुठभेड तीन अभियुक्तगण को अवैध अस्लहा, मोटर साईकिल व लूटी हुई सम्पत्ति सहित गिरफ्तार किया गया। बदमाशों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 27.06.2017 को स्वर्ग आश्रम रोड पर सर्राफ व्यापारी से लूट कर भागते समय व्यापरी व पब्लिक के पीछा करने पर हमारे साथी हरेन्द्र को गढ़ पुल के नीचे व आरिफ को थोडा सा आगे पकड लिया था। मंगल यादव ने बैग में रखे पैसे अपनी जेब में रखकर बैग भागते समय छत पर ही फेंक दिया था। सर्राफ के बैग में करीब 600 ग्राम सोना था जिसे तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्त मंगल शातिर किस्म अपराधी है जो पूर्व में भी लूट के कई मामलों में जेल जा चुका है, जिस पर ईनाम भी घोषित था। मंगल का काफी लम्बा आपराधिक इतिहास है। अजय व वसीम भी पूर्व में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में यह भी बताया गया कि उनका लूट करने का तरीका लूटने वाले व्यापारी की पहले से रेकी करना, रास्ते देखना उसके बाद अपराध को अन्जाम देना
2-पंजीकृत अभियोगः-
उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी श्री आशीष गुप्ता पुत्र बिजेन्द्र गुप्ता निवासी इन्द्रलोक कालोनी थाना हापुड देहात जनपद हापुड द्वारा थाना हापुड़ देहात पर मु0अ0सं0 380/17 धारा 307,392,34,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

3-गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-मंगल यादव उर्फ रवि यादव उर्फ रविन्द्र यादव पुत्र दलीचन्द ग्राम दीनानाथपुर पूठी थाना मन्सूरी जनपद गाजियाबाद। 
2-अजय यादव पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3-वसीम पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला मिरघोवाला डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-बरामदगीः-
1- 02 लाख रूपये नगद।
2- एक मोटरसाईकिल एफजैड नम्बर यूपी 14 डीबी 5675। 
3- एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस।
4- एक पिस्टल 32 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस।

5-अभियक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
मंगल यादव उर्फ रवि यादव उर्फ रविन्द्र यादव पुत्र दलीचन्द ग्राम दीनानाथपुर पूठी थाना मन्सूरी जनपद गाजियाबाद-
1-मु0अ0सं0 394/08 धारा 392 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 01/13 धारा 307,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 02/13 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 निल/13 धारा 41/102 द0प्र0सं0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 1197/15 धारा  392,411 भादवि थाना फेस-3 जनपद गौतमबुद्धनगर।
6-मु0अ0सं0 197/16 धारा  394,307 भादवि थाना सैक्टर-49 जनपद गौतमबुद्धनगर।
7-मु0अ0सं0 198/16 धारा  307 भादवि थाना फेस-3 जनपद गौतमबुद्धनगर।
8-मु0अ0सं0 199/16 धारा  25 आयुध अधिनिययम थाना सैक्टर-49 जनपद गौतमबुद्धनगर।
9-मु0अ0सं0 380/17 धारा 307,34,392,411,120बी भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 384/17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 385/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

अजय यादव पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 42/08 धारा 452,308,504,506 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 380/17 धारा 307,34,392,411,120बी भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 384/17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 386/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
वसीम पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला मिरघोवाला डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद-
1-मु0अ0सं0 380/17 धारा 307,34,392,411,120बी भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 384/17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment