एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की हत्या का हापुड नगर पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में की गई थी हत्या, हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तारः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 11-07-17 को श्री गोविन्द सिहं त्यागी पुत्र श्री आर0 डी0 त्यागी नि0 ग्राम सबली कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड ने सूचना दी की ग्राम सबली व पूठा हुसैनपुर की सडक के किनारे पुराने कुए मे एक महिला का शव पडा है जिसकी पहचान नही हो पा रही है। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त अज्ञात महिला उम्र करीब 35 वर्ष की लाश कुए से निकालकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। दिनांक 13-07-17 को उक्त अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त श्री सुन्दर सिहं पुत्र श्री ओमप्रकाश नि0 भदौली थाना खरखौदा जिला मेरठ द्वारा अपनी बहन ओपिल पत्नी राजेन्द्र कुमार नि0 मौ0 अतरपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड के रूप मे की गयी।
कार्यवाही-
कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा मृतक महिला ओपिल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 682ध्17 धारा 302,301 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए मृतक महिला के सम्बन्ध मे गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की जाने लगी। इस सम्बन्ध मे उक्त महिला के परिजनो से भी पूछताछ की गयी जिसमे मृतक महिला की पुत्री सोनिया द्वारा बताया गया कि उसकी माँ नौएडा मे एक कम्पनी मे काम करती थी। दिनांक 09-07-17 को रविवार की छुट्टी होने के कारण वह काम पर नही गयी थी। उसी दिन शाम को 07.30 बजे करीब उसकी मां के मोबाइल पर कोई फोन आया। उस समय उसकी माँ खाना बना रही थी। वह तुरन्त यह कहकर घर से बाहर गयी कि अभी थोडी देर मे आ रही हूँ इसके बाद वह नही आई।
पुलिस द्वारा सर्विलान्स सैल की मदद से उक्त महिला के मोबाइल नम्बर की गहनता से छानबीन की गयी तो पाया गया कि महिला के मोबाइल न0 पर उस समय कोई काल नही है फिर महिला के घर से उक्त मोबाइल सैट के डिब्बे से पता चला कि वह 2 सिम का मोबाइल है। जिसकी छानबीन मे एक दूसरे नम्बर का भी पता चला। उक्त नम्बर पर काल आना पाया गया। दूसरे सिम की जाँच किये जाने पर वह नम्बर ग्राम सबली निवासी राजन वाल्मिकी का पाया गया।
आज दिनांक 18-07-2017 को तलाश के बाद राजन वाल्मिकी को उसके चन्द्रलोक कालौनी स्थित किराये के कमरे से पकडा गया।
पूछताछ-
पूछताछ के दौरान राजन पुत्र राजेन्द्र द्वारा घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया गया और बताया गया कि उसके प्रेम सम्बन्ध करीब 05 वर्ष से उक्त महिला से थे। 02 वर्ष पूर्व इसकी शादी हो गयी। तब यह अपनी पत्नी के साथ अन्यत्र जाकर रहने लगा। पिछले डेढ माह पूर्व यह अपनी पत्नी के साथ चन्द्रलोक कालौनी मे आकर रहने लगा जहाँ इसकी मुलाकात पुनरू उक्त महिला ओपिल से हो गयी। ओपिल द्वारा राजन पर दबाव बनाया जाने लगा कि वह अपनी पत्नी को छोड दे और उसके साथ पहले की तरह रहे। राजन इससे छुटकारा पाने के लिये घटना से 04 दिन पूर्व महिला ओपिल से मिला और बातचीत के दौरान उसका मोबाइल लेकर उसमे अपना सिम डाल दिया और सोची समझी साजिश के तहत राजन द्वारा रविवार दिनांक 09-07-2017 को मौ0 प्रेमपुरा के व्यक्ति का बातचीत के बहाने मोबाइल लेकर महिला ओपिल को अपने स्वयं वाले नम्बर पर काल कर शाम के समय घर के बाहर बुला लिया और उसे अपनी सफेद अपाची मोटर साइकिल पर बैठाकर घूमने के बहाने पहले से देखे गये उक्त कुए के पास ले गया और वहाँ कुए के मुहाने पर बैठाकर बात करने लगा और मौका देखते ही उसे धक्का दे दिया जिससे करीब 40 फिट गहरे कुए मे गिरने के बाद सिर पर आयी चोटो के कारण महिला ओपिल की मृत्यू हो गयी। उक्त महिला का मोबाइल फोन राजन द्वारा अपने पास रख लिया गया था और उसे अपनी मजबूरी बताते हुए प्रेमपुरा निवासी एक व्यक्ति को 500/ रूपये मे दे दिया गया था। मृतक महिला का उक्त मोबाइल फोन राजन की निशादेही पर बरामद किया जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राजन पुत्र राजेन्द्र उर्फ कलुवा नि0 ग्राम सबली थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 11-07-17 को श्री गोविन्द सिहं त्यागी पुत्र श्री आर0 डी0 त्यागी नि0 ग्राम सबली कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड ने सूचना दी की ग्राम सबली व पूठा हुसैनपुर की सडक के किनारे पुराने कुए मे एक महिला का शव पडा है जिसकी पहचान नही हो पा रही है। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त अज्ञात महिला उम्र करीब 35 वर्ष की लाश कुए से निकालकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। दिनांक 13-07-17 को उक्त अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त श्री सुन्दर सिहं पुत्र श्री ओमप्रकाश नि0 भदौली थाना खरखौदा जिला मेरठ द्वारा अपनी बहन ओपिल पत्नी राजेन्द्र कुमार नि0 मौ0 अतरपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड के रूप मे की गयी।
कार्यवाही-
कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा मृतक महिला ओपिल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 682ध्17 धारा 302,301 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए मृतक महिला के सम्बन्ध मे गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की जाने लगी। इस सम्बन्ध मे उक्त महिला के परिजनो से भी पूछताछ की गयी जिसमे मृतक महिला की पुत्री सोनिया द्वारा बताया गया कि उसकी माँ नौएडा मे एक कम्पनी मे काम करती थी। दिनांक 09-07-17 को रविवार की छुट्टी होने के कारण वह काम पर नही गयी थी। उसी दिन शाम को 07.30 बजे करीब उसकी मां के मोबाइल पर कोई फोन आया। उस समय उसकी माँ खाना बना रही थी। वह तुरन्त यह कहकर घर से बाहर गयी कि अभी थोडी देर मे आ रही हूँ इसके बाद वह नही आई।
पुलिस द्वारा सर्विलान्स सैल की मदद से उक्त महिला के मोबाइल नम्बर की गहनता से छानबीन की गयी तो पाया गया कि महिला के मोबाइल न0 पर उस समय कोई काल नही है फिर महिला के घर से उक्त मोबाइल सैट के डिब्बे से पता चला कि वह 2 सिम का मोबाइल है। जिसकी छानबीन मे एक दूसरे नम्बर का भी पता चला। उक्त नम्बर पर काल आना पाया गया। दूसरे सिम की जाँच किये जाने पर वह नम्बर ग्राम सबली निवासी राजन वाल्मिकी का पाया गया।
पूछताछ-
पूछताछ के दौरान राजन पुत्र राजेन्द्र द्वारा घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया गया और बताया गया कि उसके प्रेम सम्बन्ध करीब 05 वर्ष से उक्त महिला से थे। 02 वर्ष पूर्व इसकी शादी हो गयी। तब यह अपनी पत्नी के साथ अन्यत्र जाकर रहने लगा। पिछले डेढ माह पूर्व यह अपनी पत्नी के साथ चन्द्रलोक कालौनी मे आकर रहने लगा जहाँ इसकी मुलाकात पुनरू उक्त महिला ओपिल से हो गयी। ओपिल द्वारा राजन पर दबाव बनाया जाने लगा कि वह अपनी पत्नी को छोड दे और उसके साथ पहले की तरह रहे। राजन इससे छुटकारा पाने के लिये घटना से 04 दिन पूर्व महिला ओपिल से मिला और बातचीत के दौरान उसका मोबाइल लेकर उसमे अपना सिम डाल दिया और सोची समझी साजिश के तहत राजन द्वारा रविवार दिनांक 09-07-2017 को मौ0 प्रेमपुरा के व्यक्ति का बातचीत के बहाने मोबाइल लेकर महिला ओपिल को अपने स्वयं वाले नम्बर पर काल कर शाम के समय घर के बाहर बुला लिया और उसे अपनी सफेद अपाची मोटर साइकिल पर बैठाकर घूमने के बहाने पहले से देखे गये उक्त कुए के पास ले गया और वहाँ कुए के मुहाने पर बैठाकर बात करने लगा और मौका देखते ही उसे धक्का दे दिया जिससे करीब 40 फिट गहरे कुए मे गिरने के बाद सिर पर आयी चोटो के कारण महिला ओपिल की मृत्यू हो गयी। उक्त महिला का मोबाइल फोन राजन द्वारा अपने पास रख लिया गया था और उसे अपनी मजबूरी बताते हुए प्रेमपुरा निवासी एक व्यक्ति को 500/ रूपये मे दे दिया गया था। मृतक महिला का उक्त मोबाइल फोन राजन की निशादेही पर बरामद किया जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राजन पुत्र राजेन्द्र उर्फ कलुवा नि0 ग्राम सबली थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment