Wednesday, 6 September 2017

हापुड नगर पुलिस ने 02 शातिर मोबाईल फोन लूटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 11 मोबाईल फोन, चाकू, तमंचा मय कारतूस तथा चोरी की बाईक बरामदः-








घटना का संक्षिप्त विवरण- 
जनपद हापुड शहर व आसपास के क्षेत्रो मे मोटर साईकिल सवार लुटेरो द्वारा राहचलित लोगो से बात करते समय मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए उच्चाधिकारीगण के निर्देश पर कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए तथा पुलिस की पुरानी कार्यपद्धति पर जोर देते हुए ऐसे नयी उम्र के लडको की पतारसी सुरागरसी करने के क्रम मे यह जानकारी प्राप्त हुयी कि हापुड मोदीनगर रोड पर अधिकतर तीन लडके एक साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर तेज रफ्तार से आते दृ जाते देखे जाते है कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा ऐसे लडको की गतिविधियों पर गोपनीय रूप से नजर रखते हुऐ इनकी पतारसी-सुरागरसी की जाने लगी। 
 इस बीच दि0 05-09-2017 की शाम 05.00 बजे से नंगोला पुलिस चैकी पर की जा रही चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि मोदीनगर की तरफ से ऐसे आपराधिक प्रवृति के तीन लडके मोटर साइकिल से हापुड शहर की तरफ आ रहे है इस सूचना पर सतर्कता पूर्वक चैकिंग की जाने लगी उसी दौरान मोटर साईकिल सवार तीन लडके मोदीनगर की तरफ से आते दिखायी पडे, और पुलिस वालो को चैकिंग करता देख अचानक मोटर साईकिल रोककर वापस पीछे को मुडे चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा उन बदमाशो को रूकने की आवाज देते हुए पीछा किया गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया लेकिन जब पुलिस टीम ने बदमाशो को चेतावनी व ललकारते हुऐ पीछा किया तो बदमाशो की मोटर साईकिल फिसल कर गिर पडी और बदमाश भागने को हुऐ तभी पुलिस टीम द्वारा दो बदमाशो को घेर घोटकर पकड लिया गया लेकिन एक बदमाश फायर करते हुऐ गन्ने के खेत मे छिप गया जिसकी काफी देर तक काम्बिंग कर तलाश की गयी लेकिन वह तीसरा बदमाश गन्ने की फसल की आड लेते हुऐ भागने मे सफल हो गया।
नाम व पता अभियुक्तगण- 
1- अमित उर्फ लूका पुत्र राजसिहं नि0 ग्राम गोयना थाना कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड।
2- मोहित पुत्र जयप्रकाश नि0 ग्राम दस्तोई थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
फरार अभियुक्त- 
अभिषेक पुत्र उमेश निवासी ग्राम गोयना थाना कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड।
पूछताछ- 
पूछताछ मे पकडे गये बदमाश 1- अमित उर्फ लूका, 2- मोहित ने बताया कि हम तीनो का एक ग्रुप है और हम तीनो हापुड शहर और आस पास के क्षेत्रो मे अधिकतर शाम के समय जब लोग अपने घरो को पैदल जाते है या पैदल टहलते घूमते और मोबाइल से बात करते रहते है तो यह देखते हुऐ कि उसके आगे पीछे कोई मोटर साईकिल वाला तो आ दृ जा नही रहा है। और मौका देखते ही झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग जाते है तीनो मे से एक का काम मोटर साइकिल चलाना और दूसरे का झपट्टा मारकर मोबाइल छीनना और तीसरे का काम यदि कहीं विरोध हुआ तो तमंचे से फायर कर लोगो मे दहशत पैदा करना होता है इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि जब कई मोबाइल इकट्ठा हो जाते है तो इन्हे गाँव देहात मे ले जाकर कम दामो मे बेच देते है।
बरामदगी का विवरण-
1-11 एन्ड्रायड मोबाइल फोन अलग-2 कम्पनियों के जो अलग- 2 समय मे अलग- 2 स्थानो से छीने गये है। जिनमे से तीन मोबाइल फोन की शिनाख्त उसके प्डम्प्छव् से हुई जिनके सम्बन्ध मे पूर्व से ही कोतवाली हापुड नगर मे मोबाइल लूट के तीन अलग- 2 अभियोग पंजीकृत है। 
2-अभियुक्त अमित उर्फ लूका से एक अदद तमंचा देशी नाजायज मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस।
3-अभियुक्त मोहित से 01 छुरी नाजायज तथा 01 मोटर साईकिल भी बरामद । 
कार्यवाही-
बरामद शुदा मोबाइल के फोनो के प्डम्प् न0 के आधार पर उनके स्वामियों का पता लगाया जा रहा है, तथा बरामदशुदा मोटर साईकिल के बारे मे भी अलग से छानबीन की जा रही है। इसके अतिरिक्त पकडे गये बदमाशो से पूछताछ मे और भी कई अन्य ऐसे नयी उम्र के लुटेरो का पता चला है जो मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देते है और अभी तक भी पुलिस की पकड मे नही आये है ऐसे लुटेरो की चिन्हित करते हुए इनकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमो का गठन किया गया है इसके अतिरिक्त गिरफ्तार लुटेरो के बारे मे आस-पास के जनपदो से भी जानकारी कर आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है। 
अभियुक्तगणों का पूर्व आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 599/17 धारा 392 भादवि कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड ।
2- मु0अ0सं0- 709/17 धारा 392 भादवि कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0- 7001/17 धारा 392 भादवि कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0-864/17 धारा 307,414 भादवि कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड ।
5- मु0अ0सं0- 865/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड । (बनाम अमित केवल)
6- हलरवल मु0अ0सं0- 866/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड । (बनाम मोहित)


No comments:

Post a Comment