थाना हापुड़ नगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पुलिस मुठभेड के बाद 03 तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद करते हुए पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तारः-
संक्षिप्त विवरण:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पशु चोरी होने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा इस पर सतर्क दृश्टि रखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर लगातार देर रात्रि शहर से बाहर को निकलने वाले छोटे वाहनों की चैकिंग की जाने लगी। इसी दौरान दिनांक 12.09.2017 की रात्रि कोतवाली हापुड नगर पुलिस को सूचना मिली कि मोदीनगर रोड पर श्यौराज सिंह के ट्यूबवैल के पास एक संदिग्ध टाटा मैजिक गाडी खडी हुई है और कुछ संदिग्ध व्यक्ति वहां बैठे हुए हैं। सम्भवतः वह गौवंशों और भैंसों की चोरी करने वाले व्यक्ति हैं। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए हापुड नगर पुलिस द्वारा उक्त स्थान से पहले ही अपने वाहन से उतरकर पेडों की आड लेते हुए पैदल चलकर ट्यूबवैल के पास पहंचे और उन संदिग्ध व्यक्तियों को जब यह चर्चा करते हुए सुना कि चलो अब लोग सो गये होंगे गांव व सडकों में जो भी पशु घूमते हुए मिलें उसे उठाकर जल्दी से मेरठ ले चला जाये। पुलिस टीम को यह विश्वास हो गया कि यह शातिर पशु चोर हैं। पुलिस टीम ने ज्योंही उक्त बदमाशों को घेरने व पकडने का प्रयास किया तो उक्त बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम द्वारा भी आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस मुठभेड के बाद उक्त बदमाशों को रात्रि करीब 01ः30 बजे पकड लिया गया।
कृत कार्यवाही का परिणाम:-
थाना हापुड नगर पुलिस ने अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने पर बाद पुलिस मुठभेड 05 अभियुक्तों को दस्तोई रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछः-
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह पशुओं की चोरी करने से पहले मोटर साईकिल से रैकी करके यह देख लेते थे कि किस जगह पर पशु खुले में घूम रहे हैं या बैठे हैं। फिर वह अपने साथियों को चार पहिया वाहन टाटा मैजिक से बुलाकर पशुओं को रस्सियों से बांधकर टाटा मैजिक में डालकर ले जाते थे और मेरठ से पहले ही कहीं भी सुनसान जंगल में उनका वध करके उसका मीट मेरठ शहर में ले जाकर बेच देते थे। पूछताछ में यह भी बताया कि उनके मीट के ग्राहक निश्चित रहते हैं और जब हम लोग गाडी से मीट लेकर पहंुचते हैं तुरन्त ही मीट की बिक्री हो जाती है। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि वह शहर काॅलोनियों मे तथा गांव में जिनका घर गांव से बाहर जंगल में रहता है, उन पर विशेष ध्यान देते हैं। अभियुक्तों द्वारा अब तक मसूरी, भोजपुर, धौलाना, मोदीनगर, पिलखुवा, हाफिजपुर और हापुड नगर क्षेत्र से अनेक जानवरों को चोरी से ले जाने की बात स्वीकार की गयी है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 883/17 से 888/17 धारा 147,148,149,307,399,402 भादवि एवं 25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1ः- भूरा उर्फ चुंगल पुत्र फकीरा निवासी नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2ः- प्यार मौहम्मद उर्फ प्यारू पुत्र वली मौहम्मद निवासी उपरोक्त।
3ः- अब्दुल पुत्र हफीज निवासी उपरोक्त।
4ः- शोराब पुत्र हसीन अहमद निवासी साठला थाना मवाना जनपद मेरठ।
5ः- मुनव्वर पुत्र मोहर्रम अली निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- एक मैजिक टाटा नम्बर यूपी 15सीटी 1860।
2ः- एक मोटर साईकिल अपाचे यूपी 15बीई 9446।
3ः- 02 तमंचा व 05 कारतूस ़315 बोर।
4ः- एक तमंचा व 03 कारतूस ़12 बोर।
5ः- एक चाकू व 02 छुरे नाजायज।
6ः- रस्सियों के टुकडे व गौवध करने के उपकरण।
अभियुक्त भूरा उर्फ चंुगल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1ः- मु0अ0सं0 439/14 धारा 380,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
2ः- मु0अ0सं0 442/14 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
3ः- मु0अ0सं0 276/16 धारा 394,411 भादवि थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
4ः- मु0अ0सं0 279/16 धारा 25शस्त्र अधि0 थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
5ः- मु0अ0सं0 142/12 धारा 398,401 भादवि थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
6ः- मु0अ0सं0 143/12 धारा 25शस्त्र अधि0 थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
7ः- मु0अ0सं0 82/12 धारा 379 भादवि थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
8ः- मु0अ0सं0 197/11 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
9ः- मु0अ0सं0 222/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
10ः- मु0अ0सं0 227/12 धारा 307,323 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
11:-मु0अ0सं0 181/12 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
12ः- मु0अ0सं0 001/13 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
13ः- मु0अ0सं0 364/13 धारा 395,412,120बी भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
14ः- मु0अ0सं0 367/13 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।
15ः- मु0अ0सं0 87/13 धारा 392 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
16ः- मु0अ0सं0 272/13 धारा 3/4 गैंगस्टर एक्ट. थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
17ः- मु0अ0सं0 97/14 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट. थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
संक्षिप्त विवरण:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पशु चोरी होने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा इस पर सतर्क दृश्टि रखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर लगातार देर रात्रि शहर से बाहर को निकलने वाले छोटे वाहनों की चैकिंग की जाने लगी। इसी दौरान दिनांक 12.09.2017 की रात्रि कोतवाली हापुड नगर पुलिस को सूचना मिली कि मोदीनगर रोड पर श्यौराज सिंह के ट्यूबवैल के पास एक संदिग्ध टाटा मैजिक गाडी खडी हुई है और कुछ संदिग्ध व्यक्ति वहां बैठे हुए हैं। सम्भवतः वह गौवंशों और भैंसों की चोरी करने वाले व्यक्ति हैं। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए हापुड नगर पुलिस द्वारा उक्त स्थान से पहले ही अपने वाहन से उतरकर पेडों की आड लेते हुए पैदल चलकर ट्यूबवैल के पास पहंचे और उन संदिग्ध व्यक्तियों को जब यह चर्चा करते हुए सुना कि चलो अब लोग सो गये होंगे गांव व सडकों में जो भी पशु घूमते हुए मिलें उसे उठाकर जल्दी से मेरठ ले चला जाये। पुलिस टीम को यह विश्वास हो गया कि यह शातिर पशु चोर हैं। पुलिस टीम ने ज्योंही उक्त बदमाशों को घेरने व पकडने का प्रयास किया तो उक्त बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम द्वारा भी आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस मुठभेड के बाद उक्त बदमाशों को रात्रि करीब 01ः30 बजे पकड लिया गया।
कृत कार्यवाही का परिणाम:-
थाना हापुड नगर पुलिस ने अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने पर बाद पुलिस मुठभेड 05 अभियुक्तों को दस्तोई रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछः-
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह पशुओं की चोरी करने से पहले मोटर साईकिल से रैकी करके यह देख लेते थे कि किस जगह पर पशु खुले में घूम रहे हैं या बैठे हैं। फिर वह अपने साथियों को चार पहिया वाहन टाटा मैजिक से बुलाकर पशुओं को रस्सियों से बांधकर टाटा मैजिक में डालकर ले जाते थे और मेरठ से पहले ही कहीं भी सुनसान जंगल में उनका वध करके उसका मीट मेरठ शहर में ले जाकर बेच देते थे। पूछताछ में यह भी बताया कि उनके मीट के ग्राहक निश्चित रहते हैं और जब हम लोग गाडी से मीट लेकर पहंुचते हैं तुरन्त ही मीट की बिक्री हो जाती है। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि वह शहर काॅलोनियों मे तथा गांव में जिनका घर गांव से बाहर जंगल में रहता है, उन पर विशेष ध्यान देते हैं। अभियुक्तों द्वारा अब तक मसूरी, भोजपुर, धौलाना, मोदीनगर, पिलखुवा, हाफिजपुर और हापुड नगर क्षेत्र से अनेक जानवरों को चोरी से ले जाने की बात स्वीकार की गयी है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 883/17 से 888/17 धारा 147,148,149,307,399,402 भादवि एवं 25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1ः- भूरा उर्फ चुंगल पुत्र फकीरा निवासी नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2ः- प्यार मौहम्मद उर्फ प्यारू पुत्र वली मौहम्मद निवासी उपरोक्त।
3ः- अब्दुल पुत्र हफीज निवासी उपरोक्त।
4ः- शोराब पुत्र हसीन अहमद निवासी साठला थाना मवाना जनपद मेरठ।
5ः- मुनव्वर पुत्र मोहर्रम अली निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- एक मैजिक टाटा नम्बर यूपी 15सीटी 1860।
2ः- एक मोटर साईकिल अपाचे यूपी 15बीई 9446।
3ः- 02 तमंचा व 05 कारतूस ़315 बोर।
4ः- एक तमंचा व 03 कारतूस ़12 बोर।
5ः- एक चाकू व 02 छुरे नाजायज।
6ः- रस्सियों के टुकडे व गौवध करने के उपकरण।
अभियुक्त भूरा उर्फ चंुगल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1ः- मु0अ0सं0 439/14 धारा 380,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
2ः- मु0अ0सं0 442/14 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
3ः- मु0अ0सं0 276/16 धारा 394,411 भादवि थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
4ः- मु0अ0सं0 279/16 धारा 25शस्त्र अधि0 थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
5ः- मु0अ0सं0 142/12 धारा 398,401 भादवि थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
6ः- मु0अ0सं0 143/12 धारा 25शस्त्र अधि0 थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
7ः- मु0अ0सं0 82/12 धारा 379 भादवि थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
8ः- मु0अ0सं0 197/11 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
9ः- मु0अ0सं0 222/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
10ः- मु0अ0सं0 227/12 धारा 307,323 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
11:-मु0अ0सं0 181/12 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
12ः- मु0अ0सं0 001/13 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
13ः- मु0अ0सं0 364/13 धारा 395,412,120बी भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
14ः- मु0अ0सं0 367/13 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।
15ः- मु0अ0सं0 87/13 धारा 392 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
16ः- मु0अ0सं0 272/13 धारा 3/4 गैंगस्टर एक्ट. थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
17ः- मु0अ0सं0 97/14 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट. थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
No comments:
Post a Comment