Wednesday, 20 September 2017

थाना पिलखुवा पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 10 मोटर साईकिल,स्कूटी तथा दो अदद छूरी बरामदः

घटना का संक्षिप्त विवरण:-
             पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के निर्देशन मे थाना पिलखुवा क्षेत्र से हो रही वाहन चोरी रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन मे दिनांक 19.09.2017 को उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिहं राणा मय पुलिस बल के द्वारा अभियुक्त उपेन्द्र  उर्फ सत्ते पुत्र रविन्द्र सिहं निंवासी ग्राम गालन्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड व अभियुक्त अंकुर उर्फ डब्बू पुत्र वेदपाल सिहं निंवासी ग्राम कन्दीला थाना धौलाना जनपद हापुड को चैकिंग के दौरान पुलिस चैकी छिजारसी थाना पिलखुवा से मय 10 मोटर साईकिल व एक स्कूटी चोरी व दो अदद छुरी नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
अपराध करने का तरीका:-
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अर्न्तराजीय स्तर के वाहन चोर है जो आँटो से जाकर क्षेत्र मे घुमते रहते है तथा जैसे ही कोई व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल को खडी करके अपने कार्य से कुछ दूरी पर जाता है तो दोनो मे से एक उसके पीछे चला जाता है तथा दूसरा व्यक्ति मास्टर चाबी से मोटर साईकिल का ताला खेल लेता है , ताला खोलकर मोटर साईकिल को तुरन्त चोरी कर ले जाता है । चोरी की घटनाओ को करते समय उपरोक्त दोनो व्यक्ति एक दूसरे से मोबाइल फोन से सम्पर्क मे रहते है । 
कार्यवाही का परिणाम:-
1-मु0अ0स0- 822/17 धारा 411,414 भादवि तथा 25/4 आर्मस एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड पर पंजीकृत  किया गया है ।
अभियुक्तोें का नाम व पता:-
1-उपेन्द्र उर्फ सत्ते रविन्द्र सिहं निंवासी ग्राम गालन्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
2-अंकुर उर्फ डब्बू पुत्र वेदपाल सिंह निंवासी ग्राम गालन्द थाना धौलाना जनपद हापुड ।
बरामदगी का विवरण:-
अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 10 मोटर साईकिल व एक स्कूटी व 02 अदद छूरी बरामद की गयी है ।
1-आपाचे नं- यूपी 14 पीए 0042।
2-सुपर स्पैल्डर नं0- यूपी 14 बीडी 0585।
3-हीरो होण्डा नं0- डीएल 7 एस.एस.एच 2195।
4-हीरो होण्डा नं0- यूपी 12 जी 5675।
5-पैशन प्रो नं0- यूपी 16 एस 8909।
6-आपाचे नं0- यूपी एक्यू 0794।
7-हीरो होण्डा हंक यूपी 14 एएन 9595।
8-हीरो होण्डा गलेमर बिना नम्बर।
9-बजाज डिस्कवर बिना नम्बर।
10-हीरो नं0 यूपी एडब्ल्यू 15 एडब्ल्यू 8319।
11-स्कूटी महेन्द्रा बिना नंम्बर।
12-दो अदद चाकू।
अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 822/17 धारा 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जिला हापुड।
2-मु0अ0स0 823/17 धारा 25/4 आर्मस एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड।
3-मु0अ0स0 824/17 धारा 25/4 आर्मस एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड।
4-मु0अ0स0 61/17 धारा 379 भादवि थाना पिलखुवा जिला हापुड।

No comments:

Post a Comment