थाना पिलखुवा पुलिस ने चोरी की 04 कारें बरामद करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुषल पर्यवेक्षण में थाना पिलखुवा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये दिनांक 11.09.2017 को उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह मय टीम क्षेत्राधिकारी के कर्मचारीगणों द्वारा अभियुक्त जगबीर उर्फ लाल पुत्र टेकराम भाटी निवासी तिलपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को डूहरी पैट्रोल पम्प पिलखुवा से चैकिंग के दौरान मय चार चोरी की कारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त कृश्ण पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम पूठी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद मौके से भागने में सफल रहा। फरार अभियुक्त कृष्ण उपरोक्त की अति शीघ्र गिरफ्तारी करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
कृत कार्यवाही का परिणाम:-
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी की 04 कारों के साथ अभियुक्त को दिनांक 11.09.2017 को डूहरी पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछः-
अभियुक्तगण षातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय स्तर के वाहन चोर हैं, पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि हम लोग अपनी कार से घूमते रहते हैं तथा पार्क करी हुई गाडी के बराबर में अपनी गाडी लगाकर मास्टर चाबी से लौक तोड लेते हैं और एकान्त जगह में चोरी की कारों को इकठ्ठा कर लेते हैं और पुलिस बचने के लिये असली रजिस्ट्रेषन नम्बर से ही गाडियों को बेचते हैं।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 804/17 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1ः- जगबीर उर्फ लाला पुत्र टेकराम भाटी निवासी तिलपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1ः- कृश्ण पुत्र सुरेश यादव निवासी पूठी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- सैन्ट्रो कार नम्बर- डीएल 3सीएक्यू 5565।
2ः- वैगनआर कार नम्बर- यूपी 16 एडी 2189।
3ः- वैगनआर कार नम्बर- यूपी 25 आर 2189।
4ः- वैगनआर कार नम्बर- डीएल 03 सीएडी 3800।
अभियुक्त जगबीर उर्फ लाला उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1ः- मु0अ0सं0 804/17 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2ः- मु0अ0सं0 329/17 धारा 379 भादवि थाना नोलिज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर।
3ः- मु0अ0सं0 327/17 धारा 379 भादवि थाना नोलिज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर।
4ः- मु0अ0सं0 166/16 धारा 379,411,420,482,467,468,471 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
5ः- मु0अ0सं0 195/16 धारा 379,411,420,482,467,468,471 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
6ः- मु0अ0सं0 195/16 धारा 379,411 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
7ः- मु0अ0सं0 320/16 धारा 420,482,464,468,471,414,411,34 भादवि थाना सैक्टर-39 जनपद गौतमबुद्धनगर।
8ः- मु0अ0सं0 556/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सैक्टर-39 जनपद गौतमबुद्धनगर।
9ः- मु0अ0सं0 329/17 धारा 379 भादवि थाना नोलिज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुषल पर्यवेक्षण में थाना पिलखुवा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये दिनांक 11.09.2017 को उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह मय टीम क्षेत्राधिकारी के कर्मचारीगणों द्वारा अभियुक्त जगबीर उर्फ लाल पुत्र टेकराम भाटी निवासी तिलपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को डूहरी पैट्रोल पम्प पिलखुवा से चैकिंग के दौरान मय चार चोरी की कारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त कृश्ण पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम पूठी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद मौके से भागने में सफल रहा। फरार अभियुक्त कृष्ण उपरोक्त की अति शीघ्र गिरफ्तारी करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
कृत कार्यवाही का परिणाम:-
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी की 04 कारों के साथ अभियुक्त को दिनांक 11.09.2017 को डूहरी पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछः-
अभियुक्तगण षातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय स्तर के वाहन चोर हैं, पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि हम लोग अपनी कार से घूमते रहते हैं तथा पार्क करी हुई गाडी के बराबर में अपनी गाडी लगाकर मास्टर चाबी से लौक तोड लेते हैं और एकान्त जगह में चोरी की कारों को इकठ्ठा कर लेते हैं और पुलिस बचने के लिये असली रजिस्ट्रेषन नम्बर से ही गाडियों को बेचते हैं।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 804/17 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1ः- जगबीर उर्फ लाला पुत्र टेकराम भाटी निवासी तिलपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1ः- कृश्ण पुत्र सुरेश यादव निवासी पूठी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- सैन्ट्रो कार नम्बर- डीएल 3सीएक्यू 5565।
2ः- वैगनआर कार नम्बर- यूपी 16 एडी 2189।
3ः- वैगनआर कार नम्बर- यूपी 25 आर 2189।
4ः- वैगनआर कार नम्बर- डीएल 03 सीएडी 3800।
अभियुक्त जगबीर उर्फ लाला उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1ः- मु0अ0सं0 804/17 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2ः- मु0अ0सं0 329/17 धारा 379 भादवि थाना नोलिज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर।
3ः- मु0अ0सं0 327/17 धारा 379 भादवि थाना नोलिज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर।
4ः- मु0अ0सं0 166/16 धारा 379,411,420,482,467,468,471 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
5ः- मु0अ0सं0 195/16 धारा 379,411,420,482,467,468,471 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
6ः- मु0अ0सं0 195/16 धारा 379,411 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
7ः- मु0अ0सं0 320/16 धारा 420,482,464,468,471,414,411,34 भादवि थाना सैक्टर-39 जनपद गौतमबुद्धनगर।
8ः- मु0अ0सं0 556/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सैक्टर-39 जनपद गौतमबुद्धनगर।
9ः- मु0अ0सं0 329/17 धारा 379 भादवि थाना नोलिज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर।
No comments:
Post a Comment