थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को फर्जी नम्बर के 02 कैन्टरों के साथ किया गिरफ्तारः-
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल परिवेक्षण मे उ0नि0 श्री ब्रहमपाल सिंह व पुलिस टीम ने गस्त एंव चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान दिनांक 27.09.2017 समय 15ः30 बजे मौडी कला चैक पोस्ट गुलावटी बु0शहर रोड़ पर चैकिंग के दौरान दो आयशर कैन्टर जिनके न0 यूए 07 ई 5750 व यूपी 15 बीटी 3481 जो फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पुरानी गाडी काटकर उनके कागज चोरी की हुई गाडियो पर लगा कर चलाये जा रहे थे के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बंध मे थान हाजा पर मु0अ0सं- 219/17 धारा. 411, 420, 467, 468471 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त गणो ने पूछताछ मे करने पर बताया कि हमने गाडी नम्बर यूए 07 ई 5750 अपने साथी भूपेन्द्र के साथ मिलकर सोनीकश्यप निवासी तालाब के पास दौराला से खरीदी थी तथा एक पुरानी गाडी सोनी को बेची थी उसके कागजो पर हम यह गाडी चला रहे थे तथा कैन्टर यूपी 15 बीटी 3481 यह गाडी हमने बुलन्दशहर से जफर मुल्ला से खरीदी थी जिसकी मृत्यु हो चुकी है । यह बात सही है कि दोनो गाडी चोरी व लूट की हो सकती है इनके कागज भी धोखधडी कर फर्जी तरीके से तैयार किये गये है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1-रहीसुद्दीन पुत्र रमजान निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
2- मुमतियाज पुत्र जहूर अहमद निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
3-खुशनसीब पुत्र असलम निवासी निरधना थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं- 222 ए/11 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना दृ खुर्जा देहात बु0शहर।
2-मु0अ0स0ं 219/17 धारा. 411, 420, 467, 468 ,471 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-आयशयर कैन्टर नम्बर यूए 07 ई 5750।
2-आयशयर कैन्टर नम्बर यूपी 15 बीटी 3481
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल परिवेक्षण मे उ0नि0 श्री ब्रहमपाल सिंह व पुलिस टीम ने गस्त एंव चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान दिनांक 27.09.2017 समय 15ः30 बजे मौडी कला चैक पोस्ट गुलावटी बु0शहर रोड़ पर चैकिंग के दौरान दो आयशर कैन्टर जिनके न0 यूए 07 ई 5750 व यूपी 15 बीटी 3481 जो फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पुरानी गाडी काटकर उनके कागज चोरी की हुई गाडियो पर लगा कर चलाये जा रहे थे के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बंध मे थान हाजा पर मु0अ0सं- 219/17 धारा. 411, 420, 467, 468471 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त गणो ने पूछताछ मे करने पर बताया कि हमने गाडी नम्बर यूए 07 ई 5750 अपने साथी भूपेन्द्र के साथ मिलकर सोनीकश्यप निवासी तालाब के पास दौराला से खरीदी थी तथा एक पुरानी गाडी सोनी को बेची थी उसके कागजो पर हम यह गाडी चला रहे थे तथा कैन्टर यूपी 15 बीटी 3481 यह गाडी हमने बुलन्दशहर से जफर मुल्ला से खरीदी थी जिसकी मृत्यु हो चुकी है । यह बात सही है कि दोनो गाडी चोरी व लूट की हो सकती है इनके कागज भी धोखधडी कर फर्जी तरीके से तैयार किये गये है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1-रहीसुद्दीन पुत्र रमजान निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
2- मुमतियाज पुत्र जहूर अहमद निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
3-खुशनसीब पुत्र असलम निवासी निरधना थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं- 222 ए/11 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना दृ खुर्जा देहात बु0शहर।
2-मु0अ0स0ं 219/17 धारा. 411, 420, 467, 468 ,471 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-आयशयर कैन्टर नम्बर यूए 07 ई 5750।
2-आयशयर कैन्टर नम्बर यूपी 15 बीटी 3481
No comments:
Post a Comment