थाना सिम्भावली पुलिस ने एक शातिर मोबाईल चोर को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 06 मोबाईल फोन तथा तमंचा बरामद:-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
जनपद में हो रही मोबाईल चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद में चैकिंग का अभियान चलाया गया था जिस पर थानाक्षेत्र में दिनांक 15.09.2017 को क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर श्री सन्तोश कुमार व थानाध्यक्ष सिम्भावली श्री हरपाल सिंह के नेतृत्व में वाहन चैकिंग का अभियान टीम गठित करके थानाक्षेत्र मेें अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा नवादा नहर पर चैकिंग की जा रही थी, दौराने चैकिंग अभियुक्त राहुल पुत्र जयवीर सिंह निवासी न्याजपुर खैय्या को एक तमंचा मय कारतूस व मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी जे-7 मैक्स बरामद हुआ जो थाना सिम्भावली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 351/17 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है तथा अभियुक्त की निशानदेही पर 05 अन्य मोबाईल बरामद होना जिनमें 03 मोबाईल मु0अ0सं0 351/17 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है तथा दो मोबाईल थाने पर दर्ज गुमशुदगी से सम्बन्धित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राहुल पुत्र न्याजपुर खैय्या थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 351/17 धारा 379,411 भादवि में चोरी किये गये 04 मोबाईल फोन।
2-थाना हाजा पर दर्ज गुमशुदगी के दो मोबाईल फोन।
3-एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 351/17 धारा 379,411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
जनपद में हो रही मोबाईल चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद में चैकिंग का अभियान चलाया गया था जिस पर थानाक्षेत्र में दिनांक 15.09.2017 को क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर श्री सन्तोश कुमार व थानाध्यक्ष सिम्भावली श्री हरपाल सिंह के नेतृत्व में वाहन चैकिंग का अभियान टीम गठित करके थानाक्षेत्र मेें अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा नवादा नहर पर चैकिंग की जा रही थी, दौराने चैकिंग अभियुक्त राहुल पुत्र जयवीर सिंह निवासी न्याजपुर खैय्या को एक तमंचा मय कारतूस व मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी जे-7 मैक्स बरामद हुआ जो थाना सिम्भावली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 351/17 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है तथा अभियुक्त की निशानदेही पर 05 अन्य मोबाईल बरामद होना जिनमें 03 मोबाईल मु0अ0सं0 351/17 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है तथा दो मोबाईल थाने पर दर्ज गुमशुदगी से सम्बन्धित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राहुल पुत्र न्याजपुर खैय्या थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 351/17 धारा 379,411 भादवि में चोरी किये गये 04 मोबाईल फोन।
2-थाना हाजा पर दर्ज गुमशुदगी के दो मोबाईल फोन।
3-एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 351/17 धारा 379,411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment