क्राईम ब्रान्च /
साईबर सेल पुलिस टीमो द्वारा MBBS मे
दाखिला दिलवाने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाले गैंग के दो अभियुक्त गिरफ्तार
1- घटना का संक्षिप्त विवरण :--
दिनांक 22.10.2016 और दिनांक 24.10.2016 को थाना हापुड नगर पर डाक्टर श्री हरेन्द्र सिंह अहलावत और श्री ब्रज किशोर गुप्ता निवासीगण हापुड नगर द्वारा इस आश्य का अभियोग पंजीकृत कराया गया कि हमारी पुत्रियॉ वर्ष 2016 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु नीट परीक्षा पास कर ली थी। इस बीच दिनांक 18.09.2016 को अलग-अलग नम्बरों से हमारे मोबाइल फोनो पर मैसेज आये कि आदेश इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस भटिंडा काफी अच्छा मेडिकल कॉलेज है आप अपने बच्चो का एडमिशन उसी कॉलेज में कराये। बात करने वाले ने अपना नाम शुभम सिंह बताया। उसके बाद उक्त व्यक्ति एक दिन अपने परिचय डॉक्टर राजीव महाजन और डा0 अरविन्द सक्सेना के रूप में कराया। उक्त लोगो ने हम लोगो को भटिण्डा पंजाब आने के लिये कहा इसके बाद हम लोग विश्वास करके भडिण्डा पहुँच गये आदेश मेडिकल कॉलेज पर उन लोगो से हम लोगो की मुलाकात हो गयी। उक्त तीनों व्यक्तियों ने हम लोगो से फीस के रूप में अटठारह लाख पचास - अटठारह लाख पचास रूपये अलग-अलग लेते हुये एडमिशन की रशीद भी हम लोगो को दिया। और बताया कि आप अपने बच्चो को 18.10.2016 को पढने के लिये कॉलेज में भेज दे। दिनांक 15.10.2016 को जब हम लोगो ने एडमिशन रशीद पर लिखे मोबाइल नं0 पर सर्म्पक किया तो यह नम्बर स्विच ऑफ आये और जब कॉलेज में हम लोगो ने पता किया तो हमारी लडकियों का नाम एडमिशन लिस्ट मे नही थे। कॉलेज में जाकर जब हमने पता किया तो डा0 राजीव और डा0 अरविन्द नाम के भी किसी प्रोफेसर का कॉलेज मे होना नही पाया गया। और न ही सुभम नाम के किसी व्यक्ति का पता चला।
दिनांक 22.10.2016 और दिनांक 24.10.2016 को थाना हापुड नगर पर डाक्टर श्री हरेन्द्र सिंह अहलावत और श्री ब्रज किशोर गुप्ता निवासीगण हापुड नगर द्वारा इस आश्य का अभियोग पंजीकृत कराया गया कि हमारी पुत्रियॉ वर्ष 2016 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु नीट परीक्षा पास कर ली थी। इस बीच दिनांक 18.09.2016 को अलग-अलग नम्बरों से हमारे मोबाइल फोनो पर मैसेज आये कि आदेश इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस भटिंडा काफी अच्छा मेडिकल कॉलेज है आप अपने बच्चो का एडमिशन उसी कॉलेज में कराये। बात करने वाले ने अपना नाम शुभम सिंह बताया। उसके बाद उक्त व्यक्ति एक दिन अपने परिचय डॉक्टर राजीव महाजन और डा0 अरविन्द सक्सेना के रूप में कराया। उक्त लोगो ने हम लोगो को भटिण्डा पंजाब आने के लिये कहा इसके बाद हम लोग विश्वास करके भडिण्डा पहुँच गये आदेश मेडिकल कॉलेज पर उन लोगो से हम लोगो की मुलाकात हो गयी। उक्त तीनों व्यक्तियों ने हम लोगो से फीस के रूप में अटठारह लाख पचास - अटठारह लाख पचास रूपये अलग-अलग लेते हुये एडमिशन की रशीद भी हम लोगो को दिया। और बताया कि आप अपने बच्चो को 18.10.2016 को पढने के लिये कॉलेज में भेज दे। दिनांक 15.10.2016 को जब हम लोगो ने एडमिशन रशीद पर लिखे मोबाइल नं0 पर सर्म्पक किया तो यह नम्बर स्विच ऑफ आये और जब कॉलेज में हम लोगो ने पता किया तो हमारी लडकियों का नाम एडमिशन लिस्ट मे नही थे। कॉलेज में जाकर जब हमने पता किया तो डा0 राजीव और डा0 अरविन्द नाम के भी किसी प्रोफेसर का कॉलेज मे होना नही पाया गया। और न ही सुभम नाम के किसी व्यक्ति का पता चला।
2- पंजीकृत अभियोग :--
इस आधार पर कोतवाली हापुड नगर मे क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 786/16 और 792/16 धारा 420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस आधार पर कोतवाली हापुड नगर मे क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 786/16 और 792/16 धारा 420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
3- घटना के सम्बन्ध मे कृत कार्यवाही:--
उक्त अभियोगो की विवेचना क्राइम ब्रांच द्वारा गहनता से की गयी तो छानबीन में यह बात प्रकाश में आयी कि मैडिकल कॉलेज में एडमिशन करने वाले का यह एक संगठित गिरोह है। इनके द्वारा अन्य जनपदों में भी इस तरह के अपराध किये गये है। छानबीन के दौरान मालूम हुआ कि शुभम सिंह डा0 राजीव और डा0 अरविन्द सक्सेना सभी फर्जी नाम है। जो लोगो से धोखा देकर एडमिशन के नाम पर पैसे लेकर ठगी करते है।
उक्त अभियोगो की विवेचना क्राइम ब्रांच द्वारा गहनता से की गयी तो छानबीन में यह बात प्रकाश में आयी कि मैडिकल कॉलेज में एडमिशन करने वाले का यह एक संगठित गिरोह है। इनके द्वारा अन्य जनपदों में भी इस तरह के अपराध किये गये है। छानबीन के दौरान मालूम हुआ कि शुभम सिंह डा0 राजीव और डा0 अरविन्द सक्सेना सभी फर्जी नाम है। जो लोगो से धोखा देकर एडमिशन के नाम पर पैसे लेकर ठगी करते है।
4- पूछताछ :--
पूछताछ मे गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तो ने बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है और हम लोग नेट के माध्यम से मेडिकल कॉलेजो में एडमिशन के लिये इच्छुक लोगो का नाम देख लेते है और फिर उनसे सम्पर्क कर एडमिशन के नाम पर पैसे ले लेते है तथा उन्हे फर्जी एडमिशन रसीद दे देते है।
5- गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता :--
1. राज चौधरी पुत्र हरेन्द्र पाल सिंह ग्राम सान्डेरा थाना नरोरा जिला बु0शहर
2. रोहित सिंह चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 3311 तृतीय फ्लोर साऊथ पटेल नगर दिल्ली
पूछताछ मे गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तो ने बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है और हम लोग नेट के माध्यम से मेडिकल कॉलेजो में एडमिशन के लिये इच्छुक लोगो का नाम देख लेते है और फिर उनसे सम्पर्क कर एडमिशन के नाम पर पैसे ले लेते है तथा उन्हे फर्जी एडमिशन रसीद दे देते है।
5- गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता :--
1. राज चौधरी पुत्र हरेन्द्र पाल सिंह ग्राम सान्डेरा थाना नरोरा जिला बु0शहर
2. रोहित सिंह चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 3311 तृतीय फ्लोर साऊथ पटेल नगर दिल्ली
6- अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास:--
1. अपराध संख्या 786/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना हापुड नगर
2. अपराध संख्या 792/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना हापुड नगर
3. अपराध संख्या 1775/16 धारा 420,467,468,471 भादवि साहिबाबाद गा0बाद
4. अपराध संख्या 364/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना पटेल नगर देहरादू
1. अपराध संख्या 786/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना हापुड नगर
2. अपराध संख्या 792/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना हापुड नगर
3. अपराध संख्या 1775/16 धारा 420,467,468,471 भादवि साहिबाबाद गा0बाद
4. अपराध संख्या 364/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना पटेल नगर देहरादू
No comments:
Post a Comment