Wednesday, 30 August 2017

थाना सिम्भावली पुलिस ने धोखाधडी से एटीएम बदलकर पैसा निकालने की घटना करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को एटीएम कार्ड तथा पैसों से खरीदे गये सामान सहित किया गिरफ्तार-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
             एटीएम बदल कर धनराशी निकालने की घटनाओ की रोकथाम हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद मे चैकिंग का अभियान चलाया गया था एटीएम बदलकर धनराशी निकालने के सम्बन्ध में एक घटना दिनांक 09.08.2017 को थाना सिम्भावली क्षेत्र में घटित हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 324/17 धारा 419/420 भादवि वादी द्वारा पंजीकृत कराया गया। जिसके परिपेक्ष में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय गढमुक्तेश्वर व प्रभारी निरीक्षक सिम्भावली श्री जनक सिहं पुण्डीर के निर्देशन मे सर्विलांस टीम की मदद से उ0नि0 रामकिशन सिंह  ने मय हमराह फोर्स के  द्वारा मुकदमें उपरोक्त  में प्रकाश मे आये अभियुक्त में से 02 अभियुक्त 1-आदिल पुत्र अहसान मेवाती निवासी ग्राम कल्लूगढ़ी डासना, थाना- मसूरी, जिला गाजियाबाद 2-नफीस पुत्र  रहीश निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। जो  शातिर किस्म के अपराधी है तथा एटीएम बदल कर लोगो के खाते से पैसा निकालते है।
पूछताछः-
पूछताछ करने पर अभियुक्तगणोें ने बताया कि जब हम घटना करते है तो एटीएम के आसपास रहते है, और एटीएम का पासवर्ड देख लेते और धोखधडी कर एटीएम बदलकर घटना को अंजाम देते । गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि एटीएम धोखाधडी में पहले भी हम जनपद मेरठ से जेल जा चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-आदिल पुत्र अहसान मेवाती निवासी ग्राम कल्लूगढी डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-नफीस पुत्र रहीश निवासी ग्राम कल्लूगढी डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
उक्त सामान मु0अ0सं0 324/17 धारा 419,420 भादवि से सम्बन्धित रूपये से खरीदा गया-
1-01 प्रेस हैवल्स। 
2-01शुकाम इन्वर्टर 1600 वाट।
3-01  इन्वर्टर ल्यूमिनस 675 वाट। 
4-01 सफेद बैटरा रंग सफेद ल्यूमिनियस कम्पनी। 
5-01 मिक्सर ग्राईन्डर व ज्यूसर हैवल्स कम्पनी।
6-03 एटीएम।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 324/17 धारा 419,420 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 118/17 धारा 420 भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ।

Tuesday, 29 August 2017

थाना बाबूगढ़ पुलिस व स्वाॅट टीम द्वारा एक आयशर कैन्टर व 230 पेटी अवैध शराब चण्डीगढ़ मार्का के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार:-


संक्षिप्त विवरण:-
      दिनांक 28.08.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर व नगर के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री संजीव कुमार मय प्रभारी स्वाॅट टीम मय फोर्स के द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बनखण्डा पैट्रोल पम्प के सामने समय करीब रात्रि 10ः00 बजे अवैध रूप से एक आयशर कैन्टर की नम्बर प्लेट बदलकर कैन्टर में दूसरे प्रान्त से बिक्री हेतु नाजायज रूप से षराब लाते समय अभियुक्तगण खालिद पुत्र सराफत व जावेद पुत्र इन्षाअल्ला को 230 पेटी अंग्रेजी षराब चण्डीगढ़ मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया है।  

कृत कार्यवाही का परिणाम:-
थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा स्वाॅट टीम के सहयोग से दूसरे राज्य से अवैध बिक्री हेतु एक आयषर कैन्टर की नम्बर प्लेट बदलकर कैन्टर में 230 पेटी अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ मार्का भरकर लाते समय दौराने चैकिंग दोनों अभियुक्तों को समय करीब 22ः10 बजे बनखण्डा पैट्रोल पम्प के सामने से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

पूछताछः-
पूछताछ पर दोनों अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग चण्डीगढ़ से सस्ते दामों में शराब लाकर छुपाकर जनपद हापुड़, बुलन्दशहर व अमरोहा में बेच देते हैं। इस कार्य में काफी मुनाफा मिलता है। इसलिये अवैध रूप से शराब लाकर बेचते हैं। यह कार्य हम लोग पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं। 


पंजीकृत अभियोग का विवरण:- 
     इस सूचना के आधार पर थाना बाबूगढ़ पर मु0अ0सं0 367/17 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः- 
1ः- खालिद पुत्र सराफत निवासी खरदौनी थाना इन्चैली जनपद मेरठ।
2ः- जावेद पुत्र इन्शाअल्ला निवासी दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।

बरामदगी का विवरणः-
1ः- एक आयशर कैन्टर नम्बर-यूपी 16सीटी 8343।
2ः- 10580 पव्वा हाईस्पीड व्हिस्की ब्राण्ड।
3ः- 10 पेटी बोतल किंग गोल्ड ब्राण्ड।
4ः- 03 पेटी पव्वा किंग गोल्ड ब्राण्ड।

(कुल 230 पेटी अवैध चण्डीगढ़ मार्का शराब) 






Monday, 28 August 2017

थाना हापुड नगर एवं स्वाॅट टीम द्वारा 02 मोटर साईकिल, 02 तमंचा मय कारतूस, 02 चाकू एवं लूटी गयी सम्पत्ति के साथ 04 शातिर लुटेरे गिरफ्तारः-


संक्षिप्त विवरणः-
 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषन में जनपद में हो रही लूट/आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं  हेतु वांछित अभियुक्त की धरपकड/चैकिंग अभियान में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, नगर के कुषल पर्यवेक्षण में थाना हापुड नगर एवं स्वाॅट टीम द्वारा दिनांक 27.08.2017 को बुलन्दशहर रोड चितौली मोड पर उ0नि0 श्री तहजीबुल हसन मय फोर्स के चैकिंग कर रहे थे। उसी समय स्वाॅट टीम ने आकर बताया कि दो मोटर साईकिल पर 04 लडके जवान उम्र के जो निरन्तर हाईवे पर लूट की घटना कारित करते रहते हैं, आज भी किसी लूट की घटना को अन्जाम देने के लिये सोना पैट्रोल पम्प की तरफ से आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा सघन चैकिंग की गयी दौराने चैकिंग दो मोटर साईकिल पर सवार 04 अभियुक्तगण मय तमंचा व चाकू व पूर्व में विभिन्न घटनाओं में लूटे गये मोबाईल फोन व ज्वैलरी एवं विभिन्न कागजात आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्तगणों द्वारा हाईवे पर की गयी कई घटनाओं का इकबाल किया गया है तथा उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है, शीघ्र ही इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा तथा दौराने पूछताछ अभियुक्त रिजवान उपरोक्त ने बताया कि लूट से बरामद ज्वैलरी को गैंग द्वारा गुलावठी में सुनारों वाली गली में पुनित की दुकान पर बेचा करते थे। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः- 
1ः- कासिफ पुत्र मोबीन निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2ः- सोनी पुत्र शरीफ निवासी उपरोक्त।
3ः- रिजवान पुत्र यूनुस निवासी उपरोक्त।
4ः- चांद पुत्र अनवार निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरणः-
1-मोटर साईकिल एफजैड यामाहा नम्बर-डीएल 13एसएन 016
2-मोटर साईकिल सीडी डीलक्स नम्बर- यूपी 14एडब्लू 0117।
3-दो तमंचा व 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर।
4-दो चाकू। 
5-एक पर्स।
6-एक अंगूठी पीली धातु।
7ः- एक आधार कार्ड।
अभियुक्तगण के विरूद्ध की गयी कार्यवाही का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 825/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड़। 
2. मु0अ0सं0 826/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 827/17 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 828/17 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 829/17 धारा 41 दं0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
अभियुक्तगणों का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
1ः- मु0अ0सं0 269/17 धारा 394,411 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
2ः- मु0अ0सं0 823/17 धारा 392,411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3ः- मु0अ0सं0 495/17 धारा 392,411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

Sunday, 27 August 2017

जनपद हापुड़ में चलाये जा रहे वांछित की धरपकड़/चैकिंग अभियान में थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अवैध तमंचा, 01 अधबना तमंचा, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार:-

Image may contain: 1 person, standing and text
No automatic alt text available.

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद में हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वांछित अभियुक्त की धरपकड/चैकिंग अभियान में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, गढ़मुक्तेश्वर के कुषल पर्यवेक्षण में थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा दिनांक 26.08.2017 को मुखबिर की सूचना पर 02 अवैध तमंचा, एक अधबना तमंचा, 03 खोके कारतूस ़315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 323/17 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पता निम्नवत हैः-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- 
1ः-सतपाल उर्फ मुखिया पुत्र अफलातून निवासी ग्राम बंगोली थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- दो तमंचा ़315 बोर।
2ः- एक अधबना तमंचा ़315 बोर।
3ः- तीन खोका कारतूस ़315 बोर।
4ः- तीन रेती लोहा काटने की अलग-अलग प्रकार की।
5ः- 11 तमंचे की नाल अलग-अलग लम्बाई।
6ः- दो पेंचकस।
7ः- तीन छैनी अलग-अलग प्रकार की। 
8ः- दो रेगमाल।
9ः- 06 लोहा ब्लेड पत्ते।
10ः- एक आरी लकडी काटने की।
11ः- एक हथौड़ा। 
12ः- एक प्लास।
13ः- एक लोहे का ठिया।
14ः- एक लोहे का खौंचा।
15ः- 09 लोहे की मुडी पत्ती।
16ः- 02 ट्रैगर व 02 कील।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1ः- श्री जनक सिंह पुण्डीर प्रभारी निरीक्षक थाना सिम्भावली।
2ः- व0उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह राठी।
3ः- उ0नि0 श्री ऊदल सिंह।
4ः- कां0 712 अमित कुमार।
5ः- कां0 758 शोएब खान।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा 18 पेटी शराब, एक सैन्ट्रो कार व एक पिस्टल मय कारतूस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तारः-

Image may contain: 9 people, people sitting and people standing

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषन में चलाये जा रहे अवैध षराब के विरूद्ध अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के नेतृत्व में दिनांक 25.08.2017 को थाना धौलाना जनपद हापुड से एक पुलिस पार्टी उक्त अभियान में निकाली गयी। मुखबिर की सूचना पर समय करीब 18ः10 बजे यूपी0एस0आई0डी0सी0 फेस-3, बन्द फैक्ट्री के पास धौलाना क्षेत्र जगह से तीन अभियुक्तों को नकली अंग्रेजी शराब बनाते 18 पेटी एवं सैन्ट्रो कार व एक पिस्टल मय 03 कारतूस ़32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही का परिणामः-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 334/17 से 335/17 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम एवं 272,273 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-सतेन्द्र उर्फ सत्तन पुत्र मांगेराम निवासी दीनानाथपुर पुठ्ठी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-रिंकू पुत्र प्रताप ठाकुर निवासी मौहल्ला रामचबूतरा कल्पिक थाना कल्पिक जनपद जालौन, हाल पता- वीरेन्द्र प्रधान का फ्लैट, दीनानाथपुर पुठ्ठी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3-सुनील पुत्र जयपाल निवासी दीनानाथपुर पुठ्ठी थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक पिस्टल मय 03 कारतूस ़32 बोर।
2-एक सैन्ट्रो कार नम्बर DL 8 CG3015।
3- 18 पेटी अंग्रेजी व नकली शराब।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
सतेन्द्र उर्फ सत्तन पुत्र मांगेराम निवासी दीनानाथपुर पुठ्ठी थाना मसूरी जनपद गाजियाबादः-
1-मु0अ0सं0 383/16 धारा 307 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड। 
2-मु0अ0सं0 334/17 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम एवं 272,273 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 335/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
रिंकू पुत्र प्रताप ठाकुर निवासी मौहल्ला रामचबूतरा कल्पिक थाना कल्पिक जनपद जालौनः-
1-मु0अ0सं0 334/17 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम एवं 272,273 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
सुनील पुत्र जयपाल निवासी दीनानाथपुर पुठ्ठी थाना धौलाना जनपद हापुडः-
1-मु0अ0सं0 334/17 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम एवं 272,273 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री रणवीर सिंह।
2-आरक्षी 499 राकेश कुमार।
3- आरक्षी 148 कृश्ण कुमार।
4- आरक्षी 611 सुरेन्द्र सिंह।
5- आरक्षी 725 सोनू कुमार।

Wednesday, 23 August 2017

थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूट की घटना में वाछित चल रहे 02 अभियुक्तों को मय लूटी हुयी नगदी, आईडी, चाकू तथा तमंचा सहित किया गिरफ्तारः-



घटना का संक्षिप्त विवरणः-
               श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष हाफिजपुर दीक्षित कुमार त्यागी के पर्यवेक्षण में दौराने चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति दिनांक 22.08.2017 समय 18ः50 बजे हापुड गुलावठी रोड सोना पम्प के सामने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 179/17 धारा 392,411,120बी भादवि के वाछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से मु0अ0सं0 197/17 धारा 392,411,120बी भादवि थाना हाफिजपुर से सम्बन्धित सादिकपुर एयरटेल टावर के गार्डो से लूटे गये पर्स व नगदी बरामद किये गये ।
अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमने अपने साथियों के साथ मिलकर एयरटेल टावर पर लूटपाट की थी , बाकी सामान और हमारे साथी पहले ही पकडे जा चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-पिन्टू पुत्र सुभाष निवासी ग्राम इकलैडी थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-यशपाल पुत्र बिन्ना उर्फ अजब सिंह निवासी इकलैडी थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1-मु0अ0सं0 179/17 धारा 392,411,120बी भादवि से सम्बन्धित गार्डो से लूटे गये पर्स नगदी व आईडी कार्ड।
2-एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस अभियुक्त पिन्टू से।
3-एक चाकू अभियुक्त यशपाल से।
अभियुक्तों  का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 179/17 धारा 392,411,120बी भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 187/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड बनाम पिन्टू।
3- मु0अ0स0 188/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड बनाम यषपाल।


Sunday, 20 August 2017

थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,अभियुक्तों के कब्जे से 10 दिन पूर्व हुई की गई चोरी से सम्बन्धित आभूषण ,तमंचा मय कारतूस बरामदः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
                                       दिनांक 20.08.2017  को पुलिस उपाधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना पिलखुवा पुलिस ने दौराने चैकिंग बस स्टैण्ड के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1-मोहित तौमर उर्फ मोती 2-चरन सिंह उर्फ चन्ना निवासीगण रजनी विहार खेडा को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा दिनांक 10.08.2017 को अपने दो अन्य साथियों के साथ रजनी विहार में एक घर में चोरी की नियत से घुसकर बुजुर्ग महिला मूर्ति देवी द्वारा षोर मचाने पर बुजुर्ग महिला के सिर पर तमंचा की बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। श्रीमती मुर्ति देवी की दौराने ईलाज मेरठ मैडीकल में दिनांक 19.08.2017 को मृत्यु हो गयी थी। पकडे गये अभियुक्तों नशा करने के आदी है जो हर प्रकार का नशा करते है। अभियुक्तगण चरन सिंह उर्फ  चन्ना अभी करीब 02 माह पूर्व जेल से रिहा हुआ था तथा अपने नषे की पूर्ति के लिये चोरी इत्यादि के पूर्ति के लिये अपराध करता है। दिनांक 23.07.2017 को  श्री रविन्द्र के घर से चोरी की घटना को अंजाम चरन सिंह व उसके दो साथियों द्वारा दिया गया था। इसके  अन्य साथियों  को पकडने हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
कार्यवाही का परिणामः-
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 753/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम मोहित तौमर पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-चरन सिंह पुत्र शीशपाल सिंह निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मोहित तौमर पुत्र राजकुमार ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-मोहित तौमर से एक तमंचा 315 बोर मय एक  जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2-चरन सिंह से 04 चांदी के बिछुए, 02 चांदी के सिक्के।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
चरन सिंह पुत्र शीशपाल सिंह निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 128/16 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना मसूरी जनपद हापुड। 
2-मु0अ0सं0 734/17 धारा 304,308,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मोहित तौमर पुत्र राजकुमार ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 734/17 धारा 304,308,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 753/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

Saturday, 19 August 2017

                                                 प्रेस नोट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
पिलखुवा थानाक्षेत्र में शराब के ठेकांे के कैश को लूटने के लिये रैकी करने आये बदमाशों को बाद मुठभेड पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद तथा पूछताछ पर लूट की घटनाओं का खुलासाः-

Image may contain: 2 people, people sitting
Image may contain: 7 people, people standing
Image may contain: 7 people, people sitting

1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
             श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा दिनांक 18.08.2017 सांय के समय दौराने चैकिंग अभियुक्तगण 1-बुद्धु उर्फ विकास पुत्र दीपचन्द्र निवासी अम्बेडकर नई मण्डी थाना हापुड देहात जिला हापुड 2-राजीव उर्फ राजू पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मुकीमपुर मढैया थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद 3-लाला उर्फ चन्द्र बोस पुत्र प्रहलाद निवासी मुकीमपुर मढैया थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद को दौराने पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त बुद्धु उर्फ विकास उपरोक्त का थाना हापुड़ देहात का प्रचिलत हिस्ट्रीशीटर है जिनके द्वारा जनपद व आसपास के जनपदों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है । अभियुक्त बुद्धु उर्फ विकास उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध भिन्न भिन्न जनपदों मे लूट, चोरी व अन्य घटनाओं के अभियोग पंजीकृत है । जिनके द्वारा आपने अन्य साथियों के साथ करीब डेढ माह पहले रात्रि के समय देहपा कट पर एक व्यक्ति से 1,65,000/ रूपये की लूट की थी। इसके अतिरिक्त रक्षाबन्धन वाले दिन थाना बाबूगढ क्षेत्र के उपेडा पुल के पास एक दंपत्ति को गोली मर कर लूटपाट की घटना का इकबाल किया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा की गयी अन्य घटनाओं की जानकारी की जा रही है।
2-अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्तगण किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले उस क्षेत्र की व उस व्यक्ति की रैकी करते है व घटना को अंजाम देते है । अभियुक्तगण थाना क्षेत्र में शराब के कैष को लूटने के लिये रैकी करने आये थे।
3-कार्यवाही का परिणामः-
1-अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 748/17 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड़ बनाम बुद्धु उर्फ विकास आदि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 749/17 धारा 420,414,411 भादवि बनाम बुद्धु उर्फ विकास उपरोक्त आदि थाना पिलखुवा।
3- मु0अ0सं0 750/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम बुद्धु उर्फ विकास उपरोक्त थाना पिलखुवा।
4- मु0अ0सं0 751/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट बनाम राजीव उर्फ राजू उपरोक्त थाना पिलखुवा।
5-मु0अ0सं0 752/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट बनाम लाला उर्फ चन्द्र बोस उपरोक्त थाना पिलखुवा।
4-अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1- बुद्धु उर्फ विकास पुत्र दिपचन्द्र निवासी अम्बेडकर नई मण्डी थाना हापुड देहात जिला हापुड। 
2-राजीव उर्फ राजू पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मुकीमपुर मढैया थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद।
3-लाला उर्फ चन्द्र बोस पुत्र प्रहलाद निवासी मुकीमपुर मढैया थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद।
5-बरामदगी का विवरणः-
1-बुद्धु उर्फ विकास उपरोक्त से एक सीएमपी 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर व रक्षाबन्धन के दिन बाबूगढ थाना क्षेत्र से एक दंपत्ति को गोली मर कर लूट गयी अंगूठी व करीब डेढ माह पहले थाना पिलखुवा क्षेत्र के देहपा कट के पास से लूटी गयी रकम में से 8050/ रूपये बरामद।
2-राजीव उर्फ राजू उपरोक्त से एक अदद चाकू। 
3-लाला उर्फ चन्द्र बोस उपरोक्त से एक अदद चाकू।
4-अभियुक्तगण के कब्जे से गाजीपुर दिल्ली से चुराई गयी मोटर साइकिल प्लसर यूपी 13ए 2362 बरामद हई है ।
6-अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास- 
1. बुद्धु उर्फ विकास पुत्र दीपचन्द्र निवासी अम्बेडकर नई मण्डी थाना हापुड देहात जनपद हापुडः-
1- मु0अ0सं0 363/12 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना हापुड देहात जिला हापुड।़
2- मु0अ0सं0 906/08 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना हापुड देहात जिला हापुड।़
3- मु0अ0सं 09/12 धारा 110 जी थाना हापुड देहात जिला हापुड।
4- मु0अ0सं0 369/11 धारा 394 भादवि थाना हापुड देहात जिला हापुड।
5- मु0असं0 367/11 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जिला हापुड।
6- मु0अ0सं0 निल/12 धारा 41/102 सीआरपीसी 411 भादवि थाना हापुड देहात जिला हापुड।
7- मु0अ0सं0 428/13 धारा 60 आबकारी थाना हापुड देहात जिला हापुड।
8- मु0अ0सं0 471/13 धारा 110 जी थाना हापुड देहात जिला हापुड।
9- मु0अ0सं0 89/14 धारा 110 जी थाना हापुड देहात जिला हापुड।
10- मु0अ0सं0 909/08 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना हापुड देहात जिला हापुड।
11- मु0अ0सं0 406/08 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुड।
12-मु0अ0सं0 442/08 धारा 379 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुड।
13- मु0अ0सं0 323/17 धारा 394,411 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुड।
14- मु0अ0सं0 372/15 धारा 392,411 भादवि अलीगढ़।
15- मु0अ0सं0 224/15 धारा 392,411 भादवि थाना हाथरास गेट जिला हाथरस।
16- मु0अ0सं0 335/15 धारा 392,411 भादवि थाना हाथरास गेट जिला हाथरस।
17-मु0अ0सं0 336/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाथरास गेट जिला हाथरस।
18. मु0अ0सं0 337/15 धारा 307 भादवि थाना हाथरास गेट जिला हाथरास
19. मु0अ0सं0 388/15 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना हाथरास गेट जिला हाथरास
20. मु0अ0सं0 361/16 धारा 392,411 भादविथाना पिलखुवा जिला हापुड
21. मु0अ0सं0 381/16 धारा 399,402 भादविथाना पिलखुवा जिला हापुड
22. मु0अ0सं0 382/16 धारा 25 आर्म्स एक्टथाना पिलखुवा जिला हापुड
23. मु0अ0सं0 365/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्टथाना पिलखुवा जिला हापुड
24. मु0अ0सं0 748/17 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
25. मु0अ0सं0 749/17 धारा 420,414,411 भादवि बनाम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
26. मु0अ0सं0 750/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम थाना पिलखुवा, हापुड।
2. राजीव उर्फ राजू पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मुकीमपुर मढैया थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबादः-
1. मु0अ0सं0 748/17 धाारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 749/17 धारा 420,414,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 751/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 224/15 धारा 392,411 भादवि थाना हाथरास गेट जनपद हाथरास।
3. लाला उर्फ चन्द्र बोस पुत्र प्रहलाद निवासी मुकीमपुर मढैया थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबादः-
1. मु0अ0सं0 748/17 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 749/17 धारा 420,414,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 752/17 धारा 4/25 आर्म्स थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 224/15 धारा 392,411 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरास।
5. मु0अ0सं0 335/15 धारा 392,411 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरास।
6. मु0अ0सं0 388/15 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना हाथरस गेट जिला हाथरास।
7. अन्य कोई उपलब्धिः-
                अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं एवं अभियुक्तगण द्वारा एक सोची समझी योजना बनाकर लूट, चोरी व पुलिस पर हमला करने के आदि है अपने साथियों के साथ मिलकर लूट, चोरी व पुलिस पार्टी पर हमला करने जैसी घटना को अंजाम देते रहे हैं। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध असलहा लूट की घटना की धनराशि एवं एक अदद मोटर साइकिल पल्सर व एक अद्द अंगूठी बरामद की गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध जनपद हापुड व अन्य जनपदों में भी अभियोग पंजीकृत हंै ।

Tuesday, 15 August 2017

                                                               प्रैस नोट







                 आज दिनांक 15.08.2017 को 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ महोदय द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्बोधित किया गया तथा जनपद पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मिष्ठान वितरण किया गया। उक्त मौके पर रिजर्व पुलिस लाईन्स जनपद हापुड़ में पौधारोपण कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण को भी नकद राशि देकर उत्साहवर्धन किया गया।

Monday, 14 August 2017

                                                        घटना का संक्षिप्त विवरण:-



Image may contain: one or more people and indoor
Image may contain: 4 people, people standing




दिनांक 30-11-2015 को नफीस पुत्र हनीफ नि0 मौ0 ईदगाह रोड ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद अपनी जाइलो गाडी UP 16 Z 9767 को लेकर अमरोहा से दिल्ली को जा रहे थे कि तीन व्यक्ति रास्ते मे उनकी गाडी रोककर बैठ गये और सिम्भावली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रजैडा के जंगल मे मो0 नफीस को मारपीट कर गाडी से फेंक दिया और जाइलो गाडी छीनकर भाग गये। इस सम्बन्ध मे मौ0 नफीस द्वारा थाना डिडौलीअमरोहा मे जाकर अभियोग पंजीकृत कराया गया। घटना स्थल थाना क्षेत्र सिम्भावली हापुड होने के कारण उक्त विवेचना थाना सिम्भावली पर आ गयी, जिसे मु0अ0सं0 38/2016 धारा 394 IPC पर पंजीकृत करते हुए जाइलो गाडी एवं अभियुक्तो की तलाश की जाने लगी उक्त लूटी गयी जाइलो गाडी थाना भोजपुर गाजियाबाद मे अभियुक्त 1- आसू उर्फ आस मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ काले नि0 नाहल मसूरी जनपद गाजियाबाद, 2- वारिस पुत्र निजाम नि0 नाहल मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर बरामद किया गया लेकिन उक्त घटना मे शामिल तीसरा अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र गफ्फार नि0 ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद फरार हो गय़ा जिसकी तलाश लगातार पिछले करीब डेढ वर्ष से स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही थी। निजामुद्दीन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया जा चुका था।

कार्यवाही-जिला पुलिस द्वारा फरार वांछित व ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दि0 13-08-2017 को कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा भी थाना क्षेत्र मे जगह- 2 बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनो की चैकिंग की जा रही थी। हापुड - मोदीनगर मार्ग पर वहद नंगोला मे की जा रही चैकिगं के दौरान समय करीब 8.35 बजे रात्रि मोदीनगर की तरफ से एक सफेद अपाची मोटर साईकिल आती दिखाई पडी। बैरियर लगा पुलिस चैकिंग होता देख मोटर साईकिल सवार ने अचानक मोटर साईकिल रोक कर मोडना चाहा शक होने पर ज्यो ही पुलिस के कुछ जवान उसकी तरफ बढे तभी मोटर साईकिल सवार ने तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर मोटर साईकिल सहित भागना चाहा । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुलिस मुठभेड पश्चात घेर कर उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-निजामुद्दीन पुत्र गफ्फार नि0 ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद- गाजियाबाद ।
पूछताछ- पूछताछ किये जाने पर अपना नाम निजामुद्दीन पुत्र गफ्फार नि0 ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताते हुए, यह भी बताया कि यह सफेद अपाची बिना नम्बर की मोटर साईकिल कुछ दिन पहले गाजियाबाद से चोरी की थी। जब कोई वारदात करनी होती है, तो मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते है । पूछताछ मे जाइलो गाडी की लूट मे शामिल होने की बात को स्वीकारते हुए बताया कि उसे मालूम है कि उसकी गिरफ्तारी के लिय़े ईनाम घोषित है और इसी कारण वह अपने घर नही रहकर इधर – उधर छिप कर रहता है।
बरामदगी- 1- एक अदद मोटर साईकिल अपाची सफेद रंग बिना नम्बर की। (जिसकी जाँच अलग से की जा रही है।)
2- एक अदद तमन्चा 315 बोर एवं एक खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 435/12 धारा 147,148,149,307,452 भादवि थाना मसूरी जनपद गा0बाद।
2- मु0अ0सं0 388/15 धारा 147,148,307,420,467,468,471,411,414,34 भादवि थाना भोजपुर जनपद गा0बाद।
3- मु0अ0सं0 389/15 धारा 25 A Act थाना भोजपुर जनपद गा0बाद।
4- मु0अ0सं0 38/16 धारा 394,411 भादवि थानासिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 773/17 धारा 307,420,414 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 774/17 धारा 25 A Act थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
                                                              प्रेस नोट:-





जनपद मे स्वतन्त्रता दिवस व जन्माष्टमी त्यौहार के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो तथा सार्वजनिक स्थानो पर लगातार की जा रही चैकिगं के क्रम मे दिनांक 13-08-2017 को कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा रामपुर रोड पर की जा रही चैकिंग के दौरान शाम करीब 05.35 बजे एक करीब 24 – 25 वर्ष उम्र का युवक पुलिस टीम को चैकिगं करता देख अचानक पीछे मुडकर तेज कदमो से भागा। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उसे रूकने हेतु कहा गया लेकिन वह पुलिस टीम की बात को अनसुना करते हुए भागा लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक को दौडाकर घेरकर पकड लिया गया। जामा तलाशी ली गयी तो उक्त युवक के पास से एक अदद पिस्टल देशी 32 बोर तथा कारतूसो सहित मैग्जीन तथा एक खाली मैग्जीन बरामद किया।
पूछताछ किये जाने पर उक्त युवक ने अपना नाम सफदर पुत्र अब्दुल सलाम नि0 गली न0 8 मजीदपुरा हापुड नगर जनपद हापुड बताया। पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि उक्त अभियुक्त अपराधिक प्रवृति का है जो कि अवसर मिलते ही अपराध कारित कर देता है। पूर्व मे भी इसके द्वारा विभिन्न अपराध किये गये है।


उक्त अभियुक्त से बरामद पिस्टल के स्रोत के सम्बन्ध मे अलग से गहनता पूर्वक छानबीन व जाँच की जा रही है।


अपराधिक इतिहास- 
1- मु0अ0सं0 127/15 धारा 398,401 भादवि कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 128/15 धारा 25 A Act कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 529/16 धारा 110 G CrPC कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 772/17 धारा 25 A Act कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड।

Saturday, 12 August 2017

हापुड पुलिस ने थाना धौलाना क्षेत्रान्तर्गत देहरा गांव में अपराधियों के घर की छापेमारी, घरों से एक दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामदः-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व वांछित अपराधियों के धर पकड अभियान में आज दिनांक 10-08-17 को सूचना मिली की ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड में कुछ व्यक्ति अपने घरो में अवैध असलाह छुपाये हुए हैं। इस सूचना पर यकीन कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के नेतृत्व में टीमंे गठित की गयीं तथा ग्राम देहरा में संदिग्ध घरों/स्थानों को घेर कर व्यापक तालाशी अभियान चलाकर तलाशी में इन्तजार पुत्र फकीरा तथा आसू उर्फ आस मौहम्मद के घरों से भारी मात्रा में अवैध बने/अधबने असलहे तथा कारतूस बरामद हुए। दबिश के दौरान घरों के स्वामी फरार हो गये। उपरोक्त अवैध असलहे व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना धौलाना पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 283/17 से 284/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. इतिजार पुत्र फकीरा निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़।
2. आशू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र मौहम्मद गौरी निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 बन्दूक देशी 12 बोर मय कारतूस।
2. 01 पोनियांदेशी 315 बोर।
3. 05 तमन्चे 315 बोर।
4. 06 तमन्चे अधबने 315 बोर।
5. 27 कारतूस 315 बोर।
6. 01 कारतूस 12 बोर।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
इन्तजार पुत्र फकीरा निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़-
1-मु0अ0सं0 130/10 धारा 379 भादिव व 136 विधुत अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 283/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 249 ए/08 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 506 भादवि व 7 क्रिमिनल एक्ट थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 172/09 धारा 452,323,324,427 भाादिव थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
आशू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र मौहम्मद गौरी निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 284/17 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 बन्दूक देशी 12 बोर।
2. 01 पोनिया देशी 315 बोर।
3. 05 तमन्चे 315 बोर।
4. 06 तमन्चे अधबने 315 बोर।
5. 27 कारतूस 315 बोर।
6. 01 कारतूस 12 बोर।

Wednesday, 2 August 2017

थाना हाफिजपुर पुलिस ने मोबाईल टावर से चोरी कर भाग रहे 02 शातिर बदमाशों को 02 घण्टे के अन्दर चोरी किये गये सामान, चाकू, तमंचा मोबाईल व घटना में प्रयुक्त बाईक तथा कार सहित किया गिरफ्तारः-


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के निर्देषन में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में रात्रि में दबिश पार्टी थाना हाफिजपुर से निकाली गयी दिनांक 01.08.2017 को रात्रि में समय करीब 02ः00 बजे सादिकपुर एयरटेल कम्पनी के टावर पर 02 सुरक्षा कर्मी को 04 बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर टावर की बैटरी, रैक्टिफायर ,मोबाईल फोन आदि सामान लूट कर ले गये। जिसके सम्बन्ध मेें टावर पर तैनात गार्डो के सुपरबाईजर ने समय करीब 03ः30 बजे थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 179/17 धारा 392 भादवि बनाम 04 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा निकाली गयी पुलिस पार्टी ने सपनावत नहर पटरी ब्रजनाथपुर पुलिया पर के चैकिंग के दौरान समय 03ः454 बजे 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 02 बदमाश मौके फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-रवि पुत्र नरेश चैहान निवासी इकलैडी थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-विक्की पुत्र सुभाश ठाकुर निवासी हाजीपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1-एक चाकू।
2-एक बैट्री लूटी हुई।
3-एक रेक्टिफायर लूटा हुआ।
4-एक तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा।
5-घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार।
6-घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 179/17 धारा 392/411/120बी भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 187/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 187/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।