Wednesday, 28 November 2018

थाना बहादुरगढ पुलिस ने 40 किग्रा0 नील गाय का मांस अवशेष, कुल्हाडी, लकडी का पटला, लाइसेन्सी राइफल 315 बोर मय एक खोका कारतूस 315 बोर, एक ऐअरगन आदि सामान के साथ दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Image may contain: 8 people, people standing
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध/वांछित/शातिर अपराधियों के विरूद्ध चैकिंग अभियान एंव क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण मंे प्रभारी निरीक्षक बहादुरगढ श्रीमती मनू चैधरी के नेतृत्व में दो शातिर अभियुक्तगण 1. शहन्शाह पुत्र मौहम्मद उमर काजमी, 2. मौहम्मद बदर पुत्र शाहजादा खान निवासीगण मौहम्मदपुर रूस्तमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड हाल निवासी-मकान नम्बर 626/1 मौहल्ला श्याम नगर पिलोखडी रोड होटल वाली गली नम्बर 02, थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को 40 किग्रा0 नील गाय का मांस अवशेष, कुल्हाडी, लकडी का पटला आदि गौकशी करने के उपकरण एवं एक लाइसेन्सी राइफल मय एक खोका कारतूस ़315 बोर सहित आज दिनांक 26-11-2018 को समय करीब 10ः00 बजे शहंशाह का बाग मौहम्मदपुर रूस्तमपुर के जंगल से गिरफ्तार किया गया।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 255/18 से 256/18 धारा 429 भादवि एवं 9/29/39/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 30 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- शहन्शाह पुत्र मौहम्मद उमर काजमी निवासी मौहम्मदपुर रूस्तमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- मौहम्मद बदर पुत्र शाहजादा खान निवासी उपरोक्त।

बरामदगी का विवरणः-
1- 40 किग्रा0 नील गाय का मांस अवशेष। 
2- गौकशी करने के उपकरण (कुल्हाडी, लकडी का पटला आदि)। 
3- एक लाइसेन्सी राइफल मय एक खोका कारतूस ़315 बोर। 
4- एक ऐअरगन बरामद।
थाना बाबूगढ पुलिस एवं स्वाॅट टीम हापुड ने पिछले 05 वर्षों से फरार चल रहे 15000/- रूपये के पुरूष्कार घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार
Image may contain: 8 people, people standing

संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे पुरूष्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मंे प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ श्री मुकेश कुमार व स्वाॅट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री रवि रतन सिंह मय स्वाॅट टीम द्वारा थाना बाबूगढ के मु0अ0सं0 306/13 धारा 364 भादवि में सन् 2013 से वांछित चल रहे अपराधी जयवीर उर्फ जगवीर सिंह को दिनांक 24-11-2018 को पटना मुरादपुर बिजली घर थाना हापुड देहात क्षेत्र से से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा अपने भाई व पिता के साथ मिलकर दिनांक 30-08-2013 को विजयपाल निवासी ग्राम कोटा हरनाथपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड को पैसे देने के बहाने बुलाकर ले गये थे, जिसके सम्बन्ध में अपहृत की पत्नी श्रीमती पूनम द्वारा थानाहाजा पर मु0अ0सं0 306/13 धारा 364 भादवि बनाम जयवीर उर्फ जगवीर सिंह आदि तीन नफर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। तीनों अभियुक्तगण सन् 2013 से ही फरार चल रहे थे। अभियुक्तगण की चल सम्पत्ति की कुर्की सन् 2014 में की जा चुकी थी। अभियुक्त जयवीर उर्फ जगवीर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम कोटा हरनाथपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड की गिरफ्तारी पर उत्साहवर्धन हेतु गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदय द्वारा 15000/- रूपये का पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

1- जयवीर उर्फ जगवीर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम कोटा हरनाथपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- उ0नि0 श्री रविरतन ंिसंह, प्रभारी स्वाॅट टीम जनपद हापुड। 
3- उ0नि0 श्री धर्मराज सिंह थाना बाबूगढ जनपद हापुड। 
4- है0कां0 117 रामनिवास स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
5- कां0 444 राजीव मलिक स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
6- कां0 373 कुलदीप कुमार स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
7- कां0 104 अनुज कुमार स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
8- कां0 चालक कुलदीप स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
9- है0कां0 359 नवनीत कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
10- कां0 593 रविन्द्रपाल सिंह थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
11- कां0 699 श्याम सिंह थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
12- कां0 चालक अनुज राठी थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

Thursday, 15 November 2018

थाना बाबूगढ पुलिस एवं स्वाट टीम हापुड ने पुणे महाराष्ट्र में एक घर से चोरी किये गये सोने, चांदी व हीरे के जेवरात (कीमत करीब 15 लाख रूपये) तथा नकदी 06 लाख 71 हजार रूपये, 04 मोबाईल फोन आदि सामान के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एसीपी समीर शेख पुणे महाराष्ट्र व उनकी टीम द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बाबूगढ एवं स्वाॅट टीम जनपद हापुड द्वारा थाना खडकी पुलिस थाना पुणे शहर, महाराष्ट्र के मु0अ0सं0 388/18 धारा 454,457,380,34 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में वांछित दो शातिर चोरों को दिनांक 13-11-2018 समय करीब 22ः55 बजे पुराना शिवा ढाबा उपैडा फ्लाई ओवर के पास से मय सोने, चांदी व हीरे के जेवरात (कीमत करीब 15 लाख रूपये) तथा नकदी 06 लाख 71 हजार रूपये, 04 मोबाईल फोन आदि सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 10/11-11-2018 की रात्रि में बोपोडी पुणे, महाराष्ट्र आशीष जैन पुत्र श्री भंवर लाल जैन निवासी कुन्दन स्टेट भाऊ पाटिल रोड बोपोडी पुणे, महाराष्ट्र के घर से उक्त नकदी व जेवरात चोरी किये थे। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, नौकरी करने के बहाने घरों को चिन्हित करते हैं तथा घटना को अन्जाम देकर नेपाल भाग जाते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-केशर शाही पुत्र प्रेम शाही मूल निवासी ग्राम मालकोट थाना कुमलगांव जिला कालीकोट, नेपाल।
2-कृष्णा शाह पुत्र ब्रिक बहादुर शाह मूल निवासी वार्ड-05, रामा रोशन थाना सानताडा जिला अछाम, नेपाल।
कृत कार्यवाहीः-
अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खडकी पुणे, महाराष्ट पर मु0अ0सं0 388/18 धारा 454/457/380/411/34 भादवि पंजीकृत है एंव पुणे पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
संयुक्त टीम द्वारा की गयी बरामदगी का विवरणः-
1- नकदी 06 लाख 71 हजार रूपये। 
2- एक ब्रासलेट (हीरा का)। 
3- कान के कुन्दे (पीली धातु में सफेद नग)।
4- अंगूठी(पीली धातु में सफेद नग)।
5- हाथ का कडा (पीली धातु नग लगे हुए)।
6- दो चूडी (पीली धातु नग लगे हुए)।
7- एक जोडी (पीली धातु कुर्ते के बटन वाले)।
8- एक जोडी आर्टिफिशियल टाप्स।
9- एक जोडी कुन्दे प्लेटिनम लगे हुए।
10- एक जोडी टाॅप्स (पीली धातु नग लगे हुए)।
11- एक नैकलैस (पीली धातु नग लगे हुए)।
12- एक घडी डीकेएनवाई कम्पनी, जिसकी पट्टी के ऊपर सफेद नग लगे हुए।
13- एक मंगल सूत्र (पीली धातु काले मणि लगे हुए)।
14- एक अंगूठी (प्लेटिनम धातु नीलम लगा हुआ)।
15- एक अंगूठी (प्लेटिनम हरा नग लगा हुआ)।
16- एक टीका आर्टिफिशियल।
17- एक पैण्डल पीली धातु।
18- एक नीला रत्न।
19- एक चांदी का सिक्का 20 ग्राम का।
20- एक नैकलैस आर्टिफिशियल।
21- एक जोडी कान के टाॅप्स के लाॅक्स पीली धातु के।
22- सफेद मोती।
23- एक मोबाईल फोन सैमसंग डीओज सफेद रंग।
24- एक मोबाईल फोन लावा कम्पनी।
25- एक मोबाईल फोन सैमसंग जे-7 सिल्वर रंग।
26- एक मोबाईल फोन सैमसंग जे-2।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री रविरतन सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद हापुड।
3-उ0नि0 श्री धर्मराज सिंह थाना बाबूगढ।
4-मुख्य आरक्षी रामनिवास स्वाट टीम।
5- मुख्य आरक्षी अतर सिंह थाना बाबूगढ।
6-मुख्य आरक्षी हरेन्द्र सिंह थाना बाबूगढ।
7-आरक्षी राजीव मलिक स्वाट टीम।
8-आरक्षी कुल्दीप कुमार स्वाट टीम।
9-आरक्षी अंकुर कुमार स्वाट टीम।
10-आरक्षी अनुज कुमार स्वाट टीम ।
11-आरक्षी रविन्द्र पाल सिंह थाना बाबूगढ।
12-आरक्षी अक्षय कुमार थाना बाबूगढ।
13-आरक्षी चालक अनुज राठी थाना बाबूग
सर्विलांस टीम/थाना हापुड देहात पुलिस ने 20 हजार रूपये के ईनामी व प्रतिबंधित पशु के मास की तस्करी करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे/निशानदेही पर 01 चाकू, पिकअप व होण्डा सिटी कार बरामद
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेाधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा दिनांक 06-10-2018 को मु0अ0सं0 517/18 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. बिलाल पुत्र नूर ईलाही निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, 2. शानू उर्फ शाहनवाज पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड, 3. अफजाल पुत्र अब्दुल हक निवासी ग्राम गन्दी गली पीरखां थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, 4. जमील पुत्र सलीम निवासी ग्राम गोंदी थाना हापुड देहात जनपद हापुड, 5. इमरान पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड में से अभियुक्त बिलाल उपरोक्त को दिनांक 12-11-2018 को गस्त व चैकिंग के दौरान बजरी प्लांट किठौर रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसने विस्तृत पूछताछ पर बताया कि हम सभी लोग जंगल में घूमती आवारा गाय व बछडों को पिकअप गाडी में डालकर ले जाते हैं तथा एकान्त स्थान पर जाकर उनको काटकर उनका मांस होण्डा सिटी कार की डिग्गी में भरकर ले जाकर बेच देते हैं। अभियुक्त बिलाल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मुझ पर थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर में कई मुकद्दमें हैं तथा वहां से मुझ पर 20 हजार का इनाम भी है। इसी वजह से मैं हापुड आकर रहने लगा था। इनाम के सम्बन्ध में जनपद बुलन्दशहर से सम्पर्क किया गया तो थाना गुलावठी के मु0अ0सं0 366/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा दिनांक 21-09-2018 को अभियुक्त बिलाल उपरोक्त पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
कृत कार्यवाही का विवरण:-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 517/18 से 518/18 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- बिलाल पुत्र नूर ईलाही निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- शानू उर्फ शाहनवाज पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापु। 
2- अफजाल पुत्र अब्दुल हक निवासी ग्राम गन्दी गली पीरखां थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
3- जमील पुत्र सलीम निवासी ग्राम गोंदी थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- इमरान पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
बरामदगी-
1- एक अद्द चाकू नाजायज।
2- एक गाडी पिकअप नम्बर यूपी 37टी 4257
3- एक होण्डा सिटी कार नम्बर डीएल 4सीएबी 7515
अभियुक्त बिलाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 11/2014 धारा 329/411/507 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2- मु0अ0सं0 215/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट. थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
3- मु0अ0सं0 216/15 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
4- मु0अ0सं0 217/15 धारा 420/467/468 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
5- मु0अ0सं0 336/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
6- मु0अ0सं0 141/16 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 410 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
7- मु0अ0सं0 292/17 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
8- मु0अ0सं0 32/18 धारा 3/5क/18 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
9- मु0अ0सं0 204/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
10- मु0अ0सं0 366/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
11- मु0अ0सं0 120/13 धारा 3/5/8 गोवध निवरण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
12- मु0अ0सं0 76/15 धारा 401 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
13- मु0अ0सं0 80/15 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
14- मु0अ0सं0 517/18 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
15- मु0अ0सं0 518/18 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- श्री कौशलेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- व0उ0नि0 श्री सुरेन्द्र ंिसंह थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- उ0नि0 श्री नफीस अहमद थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- आरक्षी सुनील कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- आरक्षी अनिल कुमार सर्विलांस सैल जनपद हापुड।
7- आरक्षी सुनील कुमार साईबर सैल जनपद हापुड।
8- आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलांस सैल जनपद हापुड।
9- आरक्षी जसवन्त सर्विलांस सैल जनपद हापुड।

Wednesday, 10 October 2018

स्वाट टीम /थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 25000/ रूपये के ईनामी शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे/निशानदेही पर तमंचा मय कारतूस,नगदी एवं गौवध के उपकरण बरामद
Image may contain: 9 people, people standing
संक्षिप्त विवरणः-
थाना हाजा से विभिन्न मुकदमों में वांछित लूटेरा अभियुक्त इरफान पुत्र छोटे उर्फ रहीशुद्दीन निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ जो एक शातिर किस्म का बदमाश है जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय द्वारा 25000ध्- रुपये का पुरुष्कार घोषित किया गया था । अभियुक्त इरफान उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी, लूट, नकबजनी, गौवध जैसे कई अपराध कारित किये गये है जो हाल ही में थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर लूट, चोरी, पशु चोरी, गौवध आदि घटनाएं कारित कर रहा था जो थाना हाजा के 1-मु0अ0सं0 237/18 ध्धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम 2-मु0अ0सं0 292/18 धारा 379 भादवि 3-मु0अ0सं0 405/18 धारा 379/411/420 भादवि 4-मु0अ0सं0 602/18 धारा 379/411 भादवि व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम 5-मु0अ0सं0 603/18 धारा 379 भादवि में वांछित था । 
उक्त घटनाओं के साथ-साथ क्षेत्र में अपराध एंवम अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देशित किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय के निर्गत निर्देशों के अनुरुप एसओजी टीम हापुड़ व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन मेंमुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पतारसी सुरागरसी करते हुये व सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही थी। 
इसी क्रम में दिनांक 07/10/18 की रात्रि में दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इरफान उपरोक्त को जनूपुरा मोड़ मेरठ रोड़ से मय नाजायज असलहा एक अदद तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया तथा इसकी निशादेही पर गौवध करने के उपकरण एक छुरा, एक प्लास्टिक का कट्टा जिसमें गौकशी के औजार, एक कुल्हाही, रस्सी के टुकडे, लकड़ी का गुटका आदि बरामद किये गये तथा इसके विरुद्ध नाजायज असलहा बरामद होने पर मु0अ0सं0 617/18 धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पूछताछ का विवरणः-

गिरफ्तार अभियुक्त इरफान उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम दौताई के जंगल में गौवध किया था तथा इसके उपरान्त ग्राम अब्दुल्लापुर में भेस चोरी की थी, इसके बाद राममपुर नयामतपुर के जंगल से सोलर प्लेट चोरी की थी तथा मौहल्ला जैन वाली गली तथा ग्राम अक्खापुर से पशु चोरी की थी। जिसमें मेरे साथ मेरा वालिद छोटे व भाई इरकान उर्फ अरकान व मेरा मामा फम्मू आदि थे जिसमें मेरा मामा फम्मू व मेरा भाई इरकान अभी जेल में है चोरी किये गये पशुओं को हम लोग काट कर मांस को बेच देते थे । अभी तक हमने करीब 200-250 पशुओं को काट दिया है, इनमें से बहुत सारे पशुओं को हमने चोरी कर काटा था। साथ ही ग्राम हसूपुर व अक्खापुर में चोरी की गयी मोटर चोरी के बारे में बताया कि चुरायी गयी मोटर में से तांबे के तार निकालकर बेच दिये थे । इसके अलावा बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 14-03-2018 को आर0के0 फार्म हाउस एन0एच0-24 थाना सिम्भावली क्षेत्र में दूध व्यापारी से लूट की थी जिसमें मेरे बाकी साथी जेल में है।
यह एक शातिर किस्म का बदमाश है जिसने विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत अपराध कारित किये गये है जिसके विरुद्ध थाना हाजा के अलावा अन्य थानों पर भी अभियोग पंजीकृत है।

बरामदगी का विवरणः- 
1-एक अदद तमंचा मय 04 कारतूस जिन्दा।
2-500 रुपये नकदी। 
3-गौवध के उपकरण लकड़ी का गुटका, एक छुरी, एक कुल्हाडी,रस्सी के टुकड़े आदि।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-इरफान पुत्र छोटे उर्फ रहीशुद्दीन निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0स00 204/10 धारा 379/411 भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर।
2-मु0अ0सं0 0 ध् ़6 ़306/10 धारा 379/411 भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर। 
3-मु0अ0सं0 207/10 धारा 25 आयुध अधिनियम भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
4-मु0अ0सं0 02/11 धारा 379/411 भादवि थाना मधुबिहार दिल्ली। 
5-मु0अ0सं0 438/13 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 133/14 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
7-मु0अ0सं0 491/14 धारा 380/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 492/14 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 493/14 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 211/15 धारा 399/402/307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 212/15 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 195/15 धारा 379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
13- मु0अ0सं0 181/15 धारा 2/3 गैंगेस्टर अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
14-मु0अ0सं0 298/17 धारा 380 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड। 
15-मु0अ0सं0 337/17 धारा 382/352/504/506 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड। 
16-मु0अ0सं0 488/17 धारा 3 उ0प्र0गुण्डा अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
17-मु0अ0सं0 53/17 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर।
18-मु0अ0सं0 368/17 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
19-मु0अ0सं0 456/17 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
20-मु0अ0सं0 201/18 धारा 174 ए भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
21-मु0अ0सं0 292/18 धारा 379 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
22-मु0अ0सं0 237/18 ध्धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
23-मु0अ0सं0 405/18 धारा 379/411/420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
24-मु0अ0सं0 602/18 धारा 379 भादवि व 3/5 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
25-मु0अ0स0ं 603/18 धारा 379/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड। 
26-मु0अ0सं0 65/18 धारा 392/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
27-मु0अ0सं0 617/18 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर, जनपद हापुड़।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश कुमार सिंह मय फोर्स थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री रविरतन सिंह प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद हापुड।

Saturday, 29 September 2018

थाना बाबूगढ पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की मोटरसाईकिल व चोरी किये भैंसा बुग्गी बरामदः-
Image may contain: one or more people and people standing

संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार थाना बाबूगढ के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह मय हमराही फोर्स के समय 10ः25 बजे चैकिंग में मामूर थे। तभी मुखबिर की सूचना के आधार एक चोरी की बाइक ंएंव भैंसा बुग्गी के साथ 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-अनुजपाल पुत्र मंगत सिंह निवासी हसनपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-सोनू जाट पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी मीरपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3-हर्ष उर्फ नन्ने पुत्र अनिल कुमार निवासी मौहल्ला मैन बाजार बाबूगढ छावनी थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
बरामदी का विवरणः-
1-एक मोटरसाईकिल अपाचे नम्बर यूपी 13 के 7446 फर्जी नम्बर प्लेट चेसिस नम्बर-md 634ke40e2d00282  batu uEcj& 0e4de2592327
2-चोरी किये हुए एक भैंसा बुग्गी।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगणों द्वारा पूछने पर बताया कि साहब हम लोग एक साथ मिलकर पशु चोरी /मोटरसाईकिल चोरी करते है तथा पुलिस से बचने के लिये चोरी की गई मोटरसाईकिल की नम्बर प्लेट बदल देते है। यह मोटरसाईकिल हमने गालन्द पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की थी।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-आरक्षी श्याम सिंह ।
3-आरक्षी नवनीत कुमार।
4-आरक्षी अमित कुमार।
5-आरक्षी रविन्द्र पाल सिंह।

स्वाट टीम/थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने बीती रात हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर नगदी व जेवरात आदि को किया बरामदः-
Image may contain: one or more people, people standing and outdoor

संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 28.09.18 को वादी सूरजपाल पुत्र श्री भागीरथ निवासी मीरा की रेती कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड द्वारा थाना हाजा पर अभियुक्तगण 1-जगमोहन पुत्र शंकर, 2-केशव पुत्र देवेन्द्र सिंह 3-मुकेश पुत्र शंकर व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर में रात्रि में घुसकर 26,000/ रूपये नगदी व सोने के एक जोडी कुन्डल, टीका लोंग आदि ले जाने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना दी जिस पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 566/18 धारा 392/506 भादवि पंजीकृत हुआ।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उक्त अभियोग के पंजीकृत होने के उपरान्त मौके पर व0उ0नि0 श्री सुभाष चन्द यादव मय हमराही फोर्स व लैपर्ड घटनास्थल पर पहुंची एंव प्रभारी निरीक्षक भी उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। 
परिणामः-
उक्त अभियोग के पंजीकृत होने के उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्गत आदेशों का पालन करते हुए एंव श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण हेतु मौके पर पहंुचकर घर का निरीक्षण किया गया तो उक्त घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। मुकदमा वादी द्वारा अंकित कराये गये सामान के रखे स्थान को तलाश किया गया तो घटनास्थल पर मौके से वादी द्वारा अभियोग पंजीकृत कराते समय दर्शाये गये सामान में से 20800/ रूपये नगद व दो कंडूला आदि बरामद हुई।
उक्त नगदी व जेवरात आदि बरामद होने पर सख्ती से वादी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि साहब मैंने मुकदमा को अच्छा बनाने के लिये सामान लिखा दिया था जो रूपये बरामद हुए है वह 20800/ रूपये ही थे लेकिन मैंने तहरीर में 26000/ रूपये लिखा दिये थे। इसके अलावा साहब अभियुक्तगण मेरे घर आये थे जिन्होंने मेरे साथ मारपीट की और गाली गालौच की थी लेकिन मैने मारपीट आदि का कोई जिक्र नहीं किया बल्कि मुकदमें को और ज्यादा धाराआंे का बनाने के लिये मुकदमा उपरोक्त सामान आदि के ले जाने के सम्बन्ध में लिखा दिया था।
थाना पिलखुवा/सर्विलान्स टीम ने दिनांक 21.09.18 को फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी से दिनदहाडे हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार। कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 बाईक, लूटी गई नगदी व मोबाइल फोन बरामद

Image may contain: 8 people, people standing and outdoor
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांकः 24-09-2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एंव क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के आदेशानुसार अभियान तलाश वांछित अभियुक्त वारंटी में थाना प्रभारी पिलखुवा के निर्देशन में उ0नि0 श्री राजबीर सिंह मय हमराही फोर्स के साथ चैकिंग के मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना हाजा के नली हुसैनपुर पूठा के रोड पर कलैक्शन एजेन्ट से लूट करने वाले अभियुक्त निजामपुर पुल के नीचे कहीं जाने की फिराक में खडे है जल्दी की जायेगी तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करते हुए हम पुलिसवालों ने चारों ओर से घेराबन्दी कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों दिनांक 21.09.18 को फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना का इकबाल किया है।

पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने दिनांक 21.09.18 को फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की थी।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 514/18 धारा 395/397/412 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- आशीष शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी मौहल्ला सुभाष नगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- रजत पुत्र रूपचन्द निवासी मालागढ थाना अगौता जनपद बु0शहर।
3- पिन्कू पुत्र पवन कुमार शर्मा निवासी मौहल्ला शिवपुरी जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-
1-कर्मचारी से लूटी गई नगदी में से 85,000 रूपये। 
2- घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री अकरम खां थाना पिलखुवा।
3-उ0नि0 श्री राहुल चैधरी सर्विलान्स सैल प्रभारी जनपद हापुड।
4-आरक्षी जसवन्त सिंह सर्विलान्स सैल।
5-आरक्षी सुनील कुमार सर्विलान्स सैल
6-आरक्षी जगवीर सिंह थाना पिलखुवा।
7-आरक्षी सत्यवीर सिंह थाना पिलखुवा।
थाना हाफिजपुर पुलिस/सर्विलान्स/स्वाट टीम ने चैकिंग के दौरान हाईवे पर लूट करने वाले 05 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर लूटी हुई कैन्टर गाडी बाईक,घटना में प्रयुक्त ट्रक, चाकू एंव तमंचा मय कारतूस बरामद
Image may contain: 11 people, outdoor
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल नेतृत्च में प्रभारी निरीक्षक हाफिजपुर मय श्री रवि रतन सिंह प्रभारी स्वाॅट टीम हापुड मय फोर्स मय श्री राहुल चैधरी प्रभारी सर्विलांस टीम हापुड मय थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 112/18 धारा 395,412 भादवि से सम्बन्धित दिनांक 22/23-08-2018 की रात्रि को रिलायन्स रोड पिलखुवा से अभियुक्तगण द्वारा अपने ट्रक नम्बर यूपी 37 टी 6071 से ओवर टेक कर लूटे गये ट्रक नम्बर यूपी 14एटी 8238 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ब्रजनाथपुर नहर पुलिया से चैकिंग के दौरान उस समय बरामद कर लिया गया, जब अभियुक्त लूटे हुये ट्रक को बेचने के लिये जा रहे थे। उसी समय 05 नफर अभियुक्तगण को मय लूटे हुये ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर दिनांक 25.08.18 की रात्रि को घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक को बन्धक बनाकर बु0शहर रोड पर ब्रजनाथपुर नहर पुलिया के पास फेंक दिया था एंव ट्रक को लेकर फरार हो गये थे।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 112/18 धारा 395/412 भादवि व मु0अ0सं0 132/18 मु0अ0सं0 25 आम्र्स एक्ट एंव मु0अ0सं0 133/18 से 136/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-सन्दीप कुमार उर्फ कलवा पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बडौदा हिन्दूवान थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 
2-मोगली कुमार उर्फ मोहित पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम बडौदा हिन्दूवान थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- कपिल कुमार पुत्र दयानन्द निवासी ग्राम इमलिया थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
4-प्रदीप कुमार उर्फ भोला पुत्र रामवीर निवासी इमलिया थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
5-विपिन कुमार पुत्र सुभाष सिंह निवासी इमलिया थाना खानपुर जनपद बु.शहर।

बरामदगी का विवरणः-
1-लूटा हुआ एक कैन्टर नम्बर यूपी 14एटी 8238 सम्बन्धित मु0अ0सं0 112/18 धारा 395/412 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-घटना करने में प्रयुक्त ट्रक नम्बर यूपी 37 टी 6071।
3-घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल हीरो पैशन प्रो नम्बर यूपी 13 बीए 1975। 
4-एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस।
5-04 नाजायज चाकू बरामद।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री रविरतन सिंह प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद हापुड।
3-उ0नि0 श्री राहुल चैधरी प्रभारी सर्विलान्स सैल जनपद हापुड।
4-उ0नि0 श्री अरमान अहमद थाना हाफिजपुर।
5-उ0नि0 श्री चरन सिंह थाना हाफिजपुर।
6-उ0नि0 श्री सुरेन्द्र पाल सिंह थाना हाफिजपुर।
7-आरक्षी अनिल कुमार सर्विलान्स सैल।
8-आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलान्स सैल।
9-आरक्षी सुरेन्द्र पाल सिंह थाना हाफिजपुर।
10-आरक्षी सुनील कुमार थाना हाफिपुर।
11-आरक्षी निखिल मलिक थाना हाफिजपुर।
12-आरक्षी अनिल राणा थाना हाफिजपुर।
13-आरक्षी आजाद सिंह थाना हाफिजपुर।
थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की 02 घटनाओं का खुलासा करते हुए 03 शातिर बदमाशों को अवैध असलहा, कारतूस, चाकू एवं लूटी हुई सम्पत्ति में से 39500/- रूपये व एक कुण्डल सहित किया गिरफ्तारः-
Image may contain: 8 people
संक्षिप्त विवरणः-
                   दिनांकः 01-08-2018 को कस्बा गढमुक्तेश्वर में एसबीआई बैंक के सामने मुकद्दमा वादी श्री फारूख पुत्र सकीजान निवासी ग्राम पलवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड व इसके साथी शाहिद जो एक मोटर साईकिल पर बैंक से पैसा लेकर निकले थे, कि अज्ञात बदमाशों जो मोटर साईकिल पर सवार थे, के द्वारा वादी से थैला छीन लिया गया था, जिसमें एटीएम कार्ड, ग्रीन कार्ड, सिम कार्ड, फोटो व एक लाख रूपये थे। उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकद्दमा वादी की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 397/18 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ था।
दिनांकः 20-08-2018 को मुकद्दमा वादी श्री देवेन्द्र पुत्र खचेन्द्र निवासी ग्राम भैंसोडा थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ने तहरीरी सूचना अंकित करायी कि थाना क्षेत्र में अठसैनी नहर पुल से होते वादी के जीजा जी व बहन, जो मोटर साईकिल से जा रहे थे, कि अज्ञात बदमाशों जो एक मोटर साईकिल पर सवार थे, के द्वारा वादी की बहन से सोने की चैन व एक कुण्डल झपट्टा मारकर छीन ले गये थे, उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 435/18 धारा 356 भादवि पंजीकृत हुआ था।
उक्त अभियोगों के पंजीकृत होने के उपरान्त अज्ञात बदमाशों को पकडने एवं घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदय के निर्गत निर्देशों का पालन करते हुए एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी। इस क्रम में दिनांकः 19-09-2018 को थाना हाजा से पुलिस गश्त व अज्ञात बदमाशों की तलाश में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एसबीआई बैंक व अठसैनी नहर पुल पर जिन बदमाशों द्वारा लूट की गयी है, वह बदमाश मोटर साईकिल पर किठौर की तरफ से आने वाले हैं, कि सूचना पर सघन चैकिंग की गयी तो मौके पर मोटर साईकिल सवार अभियुक्तगणों को मय नाजायज असलहा मय उक्त अभियोगों में लूटी गयी सम्पत्ति में से कुछ नगदी व एक अद्द कुण्डल पीली धातु के गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार किये गये बदमाशों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्तगणों द्वारा कारित की गयी उक्त घटनाओं का इकबाल किया गया तथा इसमें अपने अलावा अभियुक्त किशन पुत्र हरिश्चन्द निवासी ग्राम घुमरावली थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर को भी उक्त घटनाओं में संलिप्ल होना बताया।

कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 524/18 से 526/18 धारा 25 एवं 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- कपिल कुमार पुत्र दुष्यन्त सिंह निवासी ग्राम लहढरा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- बिट्टू पुत्र किशनपाल निवासी पलवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
3- सूरज पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी मोहम्मदपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-

1- दो अद्द तमंचा मय 04 कारतूस 315 बोर।
2- एक अद्द चाकू नाजायज।
3- एक अद्द कुण्डल सम्बन्धित मु0अ0सं0 435/18 धारा 356 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर, हापुड।
4- 39500/- रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 397/18 धारा 392 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर हापुड।

Saturday, 8 September 2018

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में थाना बाबूगढ पुलिस ने 04 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 03 बाईक बरामदः-

संक्षिप्त विवरणः-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ श्री रविन्द्र राठी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री संजीव कुमार मय हमराही फोर्स दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में बछलौता नहर पुल पर दिनांक 08.09.18 को समय करीब 07ः00 बजे सुबह दौराने चैकिंग 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 03 बरामद हुई है। अभियुक्तों की गई गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है इनके द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद आदि शहरों में चोरी की वारदात की गई है जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया हम लोग जुल्लू के साथ मिलकर दिल्ली व गाजियाबाद आदि शहरों से मोटरसाईकिल चोरी करते है तथा पुलिस से बचने के लिये वाहनों के नम्बर बदल देते है तथा पूछने पर बताया कि साहब हम लोग आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार है तथा जब कोई देहात का सीधा साधा व्यक्ति मिलता है तो सस्त का लालच देकर अपनी मजबूरी व पैसों की जरूरत बताते हुए उसको बेच देते थे। अपचारी नाबालिग को अपने साथ इसलिये रखते है कि यह मोटरसाईकिल के पास जाकर पहले से देख लेता है और जब यह मोटरसाईकिल को चोरी करने का प्रयास करता है तो पकडे जाने पर लोग इसको बच्चा समझ कर छोड देते है पीछे से हम लोग भी इसकी हमदर्दी में पहुंच जाते है और हम इसको एक दो थप्पड मारकर भगा देते है इससे लोगों को शक नहीं होता है कि यह चोरी कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-वसीम पुत्र बाबू खां निवासी मौहल्ला ईदगाह कस्बा व थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मौ0 सुहेल पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मौहल्ला करावलनगर चांदबाग मकान न0-123 गली न0-06, थाना गोकुलपुरी दिल्ली।
3-मौ0 नूर पुत्र सफदर खां निवासी मौहल्ला करावलनगर चांदबाग मकान न0-74 गली न0-01, थाना गोकुलपुरी दिल्ली।
4-एक नाबालिग अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष निवासी करावलनगर दिल्ली।
फरार अभियुक्तः-
जुल्लू उर्फ रिहान पुत्र यूसुफ निवासी मोती मस्जिद केला भट्ठा थाना कोतवाली गाजियाबाद।
नोटः-
उपरोक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का वाहन चोर है जो दिल्ली व गाजियाबाद में चोरी कई वारदात कर चुका है।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक मोटरसाईकिल पैशन नम्बर यूपी 14 सीए 5887 फर्जी नम्बर प्लेट चैसिस नम्बर mblja12aedgg00, इंजन नम्बर-ja12abdgg00826 (थाना भजनपुरा दिल्ली से चोरी है जिसके सम्बन्ध में थाना भजनपुरा पर मु0अ0सं0 31199/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।) 
2-एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर, चैसिस नम्बर-mblha10bfehm32015, इंजन नम्बर-ha100erehm2767
3-एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस चैसिस नम्बर mblha10ee89k25554 इंजन नम्बर- h10ea89k33724
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-आरक्षी अक्षय कुमार।
3-आरक्षी श्याम सिंह।
4-आरक्षी रविन्द्रपाल सिंह ।
5-आरक्षी अमित कुमार।
6-आरक्षी सुधान्शु कुमार।

थाना सिम्भावली पुलिस ने 03 दिन पूर्व थानाक्षेत्रान्तर्गत की गई हत्या का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल छुरा बरामद। पुरानी रंजिश के चलते की थी पडोसी युवक ने हत्याः-


संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 30.08.18 को वादी श्री परवेज पुत्र हाकम अली निवासी देवली थाना सिम्भावली ने अपने पिता की हत्या के सम्बन्ध थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 213/18 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।
उपरोक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने हत्या के अनावरण के टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिम्भावली मय स्वाट टीम प्रभारी श्री रविरतन सिंह मय हमराही फोर्स व उ0नि0 अनीस अहमद की सुरागरसी व पतारसी से एक अभियुक्त शादाब पुत्र अनवार सैफी निवासी ग्राम देवली थाना सिम्भावली को मय एक अदद छुरा आला कत्ल सम्बन्धित मु0अ0स0 213/18 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित बरामद हुआ।
अभियुक्त से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 216/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-शादाब पुत्र अनवार सैफी निवासी ग्राम देवली थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरण-
1-एक नाजायज छुरा सम्बन्धित आला कत्ल मु0अ0सं0213/18 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार यादव थाना सिम्भावली।
2-उ0नि0 श्री अनीस अहमद।
3-आरक्षी सुमित कुमार।
4-आरक्षी हाशिम अली।

Thursday, 9 August 2018

थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी का सामान, चोरी की एक मोटरसाईकिल व तमंचा मय कारतूस बरामदः-

संक्षिप्त विवरणः-
विगत दिनों में थाना गढमुक्तेश्वर में दिनांक 04.08.2018 को ग्राम रामपुर नियामतपुर में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के फार्म हाउस से 06 सोलर पैनल चोरी करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0  405/18 धारा 379/411 भादवि  पंजीकृत किया गया था एंव अज्ञात बदमाशों की तलाश व दबिश जारी थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय के निर्गत आदेशों का पालन करते हुए श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक  द्वारा टीम गठित कर अज्ञात बदमाशों की तलाश व दबिश दी जा रही थी तभी 02 अभियुक्त मस्तराम कुटी से गढ गंगा गेट की तरफ आने की सूचना पर गहनता से चैकिंग कर दोनों अभियुक्तों को मय असलहा व मय एमूनेशन के साथ गिरफ्तार किया गया एंव इनकी निशानदेही पर चोरी के 06 पैनल व थाना खरखौंदा से चुराई गई एक मोटरसाईकिल अपाचे जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी बरामद हुई है। पकडे गये अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-फिरोज पुत्र कमरूद्दीन निवासी अल्लाबक्शपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-अनीश पुत्र निजामुद्दीन  निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
भागे हुए अभियुक्तः-
1-इरफान पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ छोटे निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-माजिद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-06 पैनल कीमत लगभग 01 लाख रूपये।
2-एक मोटरसाईकिल अपाचे नम्बर यूपी 37 ई 8271।(थाना खरखौंदा से चोरी की गई)
3-एक अदद तमंचा मय 02 कारतूस।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
अनीश पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 53/15 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 54/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 491/14 धारा 380/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 278/13 धारा 380/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 181/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 195/15 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 338/16 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 79/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 456/17 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 405/18 धारा 379/411/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
फिरोज पुत्र कमरूद्दीन निवासी अल्लाबक्शपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 405/18 धारा 379/411/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 411/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।

इरफान पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ छोटे निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड (फरार अभियुक्त)-
1-मु0अ0सं0 204/10 धारा 379/411 भादवि थाना न्यू उस्मानपुरी नई दिल्ली।
2-मु0अ0सं0 306/10 धारा 379/411 भादवि थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 207/10 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
4-मु0अ0सं0 02/11 धारा 379/411 थाना मधुविहार दिल्ली।
5-मु0अ0सं0 438/15 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 133/14 धारा 110 जी द0प्र0सं0 थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 491/14 धारा 380/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 492/14 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 493/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 211/15 धारा 399/402/307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 212/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
12-मु0अ0सं0 195/15 धारा 379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
13-मु0अ0सं0 181/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
14-मु0अ0सं0 298/17 धारा 380 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
15-मु0अ0सं0 337/17 धारा 382/352/504/506 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
16-मु0अ0सं0 488/17 धारा 3 यूपी गुुण्डा अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
17-मु0अ0सं0 53/17 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
18-मु0अ0सं0 368/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
19-मु0अ0सं0 456/17 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
20-मु0अ0सं0 201/18  धारा 174ए भादवि3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
21-मु0अ0सं0 237/18 धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।

Monday, 6 August 2018

प्रैस नोट हापुड़ पुलिस दिनांकः- अगस्त 06, 2018
थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान थानाक्षेत्रान्तर्गत की गई लूट में वांछित चल रहे 05 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर लूट से सम्बन्धित नगदी, मोबाईल फोन व 02 तमंचे मय कारतूस बरामदः-


 संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 05.08.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय के आदेशानुसार अभियान तलाश वांछित अभियुक्त वारंटी में थाना प्रभारी पिलखुवा के निर्देशन मे उ0नि0 श्री शिव मंगल सिंह व उ0नि0 मौ0 अकरम खाँ का0 75 जगबीर, का0 777 रविन्द्र पूनिया, जनपद हापुड मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना हाजा के निजामपुर कट व धौलाना रोड पर हुई लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1-निखिल पुत्र हरिओम उर्फ कलुवा निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड 2- अंकित कसाना पुत्र महकार सिंह निवासी सबली थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड 3- दुष्यन्त पुत्र श्रीपाल तौमर निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड 4- तरूण चैहान पुत्र जयपाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड अहमदपुर 5-सूरज पुत्र देवेन्द्र कसाना निवासी सबली हापुड नगर जनपद हापुड नया गाँव कट के पास किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में खडे है। इस सूचना पर उ0नि0 शिव मंगल सिंह उ0नि0 मौ0 अकरम खाँ का0 75 जगबीर, का0 777 रविन्द्र पूनिया द्वारा से मुखबीर के बताये अनुसार अहमदपुर नया गाँव कट के पास पहुँचे तो मुखबीर ने दूर से इशारा कर के बताया कि वह जो व्यक्ति खडे है उनके द्वारा ही निजामपुर कट व धौलाना रोड पर लूट की गई है।उ0नि0 श्री शिवमंगल सिंह उ0नि0 मौ0 अकरम खाँ का0 75 जगबीर का0 777 रविन्द्र पूनिया के द्वारा अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त गण के कब्जे से दो अदद तमंचे 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक ओपो फोन व 2000/ रूपये लूट के बरामद हुये।
 पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि अब से करीब 3) माह पूर्व हमारे द्वारा निजामपुर कट के पास से एक बाईक सवार से करीब 3000/रू व एक फोन ओपो कम्पनी का तमन्जे लगा कर लूटा गया था तथा अब से करीब 01) माह पूर्व धौलाना रोड पर एक बाईक सवार से लगभग 25000/रूपये लूटे गये थे।
 कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना पिलखुवा पर मुकदमा अपराध संख्या 375/18 धारा 392/411 भादवि व मु0अस0 446/18 धारा 392/411 भादवि मु0अ0सं0 447/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 448/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
 गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-निखिल पुत्र हरिओम उर्फ कलुवा निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 
2-अंकित कसाना पुत्र महकार सिंह निवासी सबली थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
3-दुष्यन्त पुत्र श्रीपाल तौमर निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 
4-तरूण चैहान पुत्र जयपाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-सूरज पुत्र देवेन्द्र कसाना निवासी सबली हापुड नगर जनपद हापुड।
 बरामदगी का विवरण:-
1-दो तंमचे 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस।
2-एक ओपो कम्पनी का फोन व 1000/रुपये नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0 446 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित।
3-1000/रूपये नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0 375/18 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित।
 गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त निखिल पुत्र हरिओम उर्फ कलुवा निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड -
1-मु0अ0सं0 446/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 
2-मु0अ0सं0 447/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 275/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
अभियुक्त अंकित कसाना पुत्र महकार सिंह निवासी सबली थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड 
1-मु0अ0सं0 446/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 448/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 1358/15 धारा 420/411 भादवि थाना कवि नगर जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 1359/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना कवि नगर जनपद गाजियाबाद ।
दुष्यन्त पुत्र श्रीपाल तौमर निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड 
1-मु0अ0सं0 446/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 275/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
तरूण चैहान पुत्र जयपाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड 
1-मु0अ0सं0 446/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
सुरज पुत्र देवेन्द्र कसाना नि0 सबली थाना कोतवाली नगर हापुड जनपद हापुड 
1-मु0अ0सं0 275/18 धारा 392/411 भादवि
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 श्री शिवमंगल सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड। ।
2-उ0नि0 मौ0 अकरम खाँ थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-आरक्षी जसवन्त सिंह सर्विलान्स सैल जनपद हापुड।
4-आरक्षी अनिल चैधरी सर्विलान्स सैल जनपद हापुड।
5-आरक्षी जगवीर थाना पिलखुवा । 
6-आरक्षी सोनू कुमार थाना पिलखुवा ।

Saturday, 4 August 2018

प्रैस नोट हापुड़ पुलिस दिनांकः- अगस्त 04, 2018
थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर 09 चोरी की मोटर साईकिल व 02 अद्द तमंचा बरामदः-




 संक्षिप्त विवरणः- 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड के निर्देशन में चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग अभियान में दिनांक 03.08.2018 को क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान थाना हाजा क्षेत्र से 02 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर 1. सलमान पुत्र इंसाफ अली, 2. भूरे पुत्र इरफान निवासीगण घुंघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ को समय करीब 19ः00 बजे मय चोरी की 09 मोटर साईकिल व 02 अद्द तमंचा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण सलमान उपरोक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तगण सलमान उपरोक्त ने विस्तृत पूछताछ में बताया कि हम लोग गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा आदि क्षेत्रों से वाहन चोरी कर अपने साथी वसीम पुत्र शमशाद निवासी घुंघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ को बेचते थे, और वसीम उपरोक्त उक्त चोरी की मोटर साईकिलों का आगे सप्लाई करता है। अभियुक्त वसीम उपरोक्त की तलाश की जा रही है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण सलमान उपरोक्त के बारे आस-पास के जनपदों से जानकारी की जा रही है।
 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1- सलमान पुत्र इंसाफ अली निवासी ग्राम घंुघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़। 
2- भूरे पुत्र इरफान निवासी उपरोक्त।
 बरामदगी का विवरणः-
1- मोटर साईकिल बुलेट- यूपी 14डीटी 7825 मु0अ0सं0 812/18 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद से चोरी की।
2- मोटर साईकिल होण्डा स्पलैण्डर- डीएल 11एसऐ 9256 मु0अ0सं0 1310/14 धारा 379 भादवि थाना सुल्तानपुरी, दिल्ली से चोरी की।
3- मोटर साईकिल होण्डा स्पलैण्डर- यूपी 16जैड 1229 मु0अ0सं0 629/13 धारा 379 भादवि थाना हौजखास, दिल्ली से चोरी की।
4- मोटर साईकिल होण्डा स्पलैण्डर- यूपी 16एम 44।
5- मोटर साईकिल पैशन प्रो- डीएल 5एसएके 6953।
6- मोटर साईकिल अपाचे- बिना नम्बर।
7- मोटर साईकिल यामाहा एफजैड- बिना नम्बर।
8- मोटर साईकिल हीरो होण्डा- यूपी 14बीडी 2716।
9- मोटर साईकिल सीबीजैड- यूपी 15बीए 5996।
 अभियुक्त सलमान उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 629/13 धारा 379 भादवि थाना हौजखास, दिल्ली।
2- मु0अ0सं0 1310/14 धारा 379 भादवि थाना सुल्तानपुरी, दिल्ली।
3- मु0अ0सं0 709/16 धारा 414,416 थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 499/16 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 462/17 धारा 452,354ए,504 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 325/18 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 812/18 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद।
8- मु0अ0सं0 96/18 धारा 420,414 भादवि व 41/102 दं0प्र0सं0 थाना हाफिजपुर, हापुड।
9- मु0अ0सं0 97/18 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
 अभियुक्त भूरे उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 629/13 धारा 379 भादवि थाना हौजखास, दिल्ली।
2- मु0अ0सं0 1310/14 धारा 379 भादवि थाना सुल्तानपुरी, दिल्ली।
3- मु0अ0सं0 812/18 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद।
4- मु0अ0सं0 96/18 धारा 420,414 भादवि व 41/102 दं0प्र0सं0 थाना हाफिजपुर, हापुड।
5- मु0अ0सं0 98/18 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री चरन सिंह थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- कां0 442 सुनील मलिक थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3- कां0 144 गुलाम वारिश थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
4- कां0 419 अनिल राणा थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5- कां0 227 विरेश कुमार थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।

Friday, 27 July 2018

थाना बाबूगढ पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर पंजाब से चोरी किया गया एक कैन्टर, फर्जी कागजात, नाजायज चाकू व तमंचा मय कारतूस बरामदः-


संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेश व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र राठी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री चन्द्रवीर सिंह मय फोर्स के मुदाफरा चैकी के सामने वाहन व संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक आयशर कैन्टर को बेचने की फिराक मेें किठौर से गाजियाबाद जा रहे हैं जिन्होने आयशर कैन्टर के इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर को बदल कर गलत तरीके से नम्बर गुदवा रखे है हम लोग सभी सघनता से चैकिंग करने लगे तभी एक कैन्टर दिखाई दिया  जिसे टार्च की रोशनी दिखाकर रोका गया जिस पर यूपी 75 एम 4300 की नम्बर प्लेट लगी है जिसमें तीन व्यक्ति 1-मुजाहिद 2-जुल्फकार 3-मतलूब बैठे मिले तीनों से पूछताछ करने पर बताया कि यह कैन्टर हमने 05 साल पहले पंजाब से चुराया था तथा आपसी सहमति से कैन्टर के कागजात जुल्फकार के नाम बनवा लिये थे ये लोग आपस में जीजा साले है। जिनकी जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त मुजाहिद से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व अभियुक्त मतलूब एक चाकू नाजायज बरामद हुआ।
नोटः-सही नम्बर की जांच व वाहन के पंजीकृत स्वामी का पता करने के लिये फोरेन्सिक टीम को रिपोर्ट पे्रषित की जा चुकी है। आगे की जांच में आरटीओ मेरठ से जानकारी की जायेगी कि एनओसी व रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है तथा इनके साथ कौन-कौन अभियुक्त थे इस सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मुजाहिद पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2-जुल्फकार पुत्र इन्तजार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-मतलूब पुत्र औसफ निवासी ग्राम सैना थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक आयशर कैन्टर नम्बर यूपी 75 एम 4300 पंजाब से चोरी।
2-एक तमंचा मय कारतूस।
3-एक नाजायज चाकू।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
मुजाहिद पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 326/18 धारा 420/467/468/471/414 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 327/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 435/08 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 25/12 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/467/468/471 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0 177/13 धारा 452/307/504/506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
6-मु0अ0सं0 415/13 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
7-मु0अ0स0ं 324/15 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
8-मु0अ0सं0 338/15 धारा 110 सीआरपीसी थाना किठौर जनपद मेरठ।
9-मु0अ0सं0 104/16 धारा 5/25 आम्र्स एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ।
10-मु0अ0सं0 105/16 धारा 379 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
11-वर्ष 2008 में थाना पिलखुवा से वाहन चोरी।
12-वर्ष 2010 में रूडकी से वाहन चोरी।
13-वर्ष 2005 मंे जनपद मेरठ थाना ब्रहमपुरी धारा 307 भादवि व 4/25 आम्र्स एक्ट।
14-वर्ष 2012 मंे थाना खुर्जा जनपद बु0शहर से चोरी की कार बरामद।
15-दिल्ली कडकडडूमा से धारा 379/411 भादवि कार चोरी ।
16-वर्ष 2013 में जनपद अलीगढ से धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत।
17-वर्ष 2008 में थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद से गाडी चोरी।

जुल्फकार पुत्र इन्तजार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 326/18 धारा 420/467/468/471/414 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
मतलूब पुत्र औसफ निवासी ग्राम सैना थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 326/18 धारा 420/467/468/471/414 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 328/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।