थाना बहादुरगढ पुलिस ने 40 किग्रा0 नील गाय का मांस अवशेष, कुल्हाडी, लकडी का पटला, लाइसेन्सी राइफल 315 बोर मय एक खोका कारतूस 315 बोर, एक ऐअरगन आदि सामान के साथ दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध/वांछित/शातिर अपराधियों के विरूद्ध चैकिंग अभियान एंव क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण मंे प्रभारी निरीक्षक बहादुरगढ श्रीमती मनू चैधरी के नेतृत्व में दो शातिर अभियुक्तगण 1. शहन्शाह पुत्र मौहम्मद उमर काजमी, 2. मौहम्मद बदर पुत्र शाहजादा खान निवासीगण मौहम्मदपुर रूस्तमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड हाल निवासी-मकान नम्बर 626/1 मौहल्ला श्याम नगर पिलोखडी रोड होटल वाली गली नम्बर 02, थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को 40 किग्रा0 नील गाय का मांस अवशेष, कुल्हाडी, लकडी का पटला आदि गौकशी करने के उपकरण एवं एक लाइसेन्सी राइफल मय एक खोका कारतूस ़315 बोर सहित आज दिनांक 26-11-2018 को समय करीब 10ः00 बजे शहंशाह का बाग मौहम्मदपुर रूस्तमपुर के जंगल से गिरफ्तार किया गया।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 255/18 से 256/18 धारा 429 भादवि एवं 9/29/39/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 30 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- शहन्शाह पुत्र मौहम्मद उमर काजमी निवासी मौहम्मदपुर रूस्तमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- मौहम्मद बदर पुत्र शाहजादा खान निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरणः-
1- 40 किग्रा0 नील गाय का मांस अवशेष।
2- गौकशी करने के उपकरण (कुल्हाडी, लकडी का पटला आदि)।
3- एक लाइसेन्सी राइफल मय एक खोका कारतूस ़315 बोर।
4- एक ऐअरगन बरामद।
No comments:
Post a Comment