थाना बाबूगढ पुलिस एवं स्वाॅट टीम हापुड ने पिछले 05 वर्षों से फरार चल रहे 15000/- रूपये के पुरूष्कार घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे पुरूष्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मंे प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ श्री मुकेश कुमार व स्वाॅट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री रवि रतन सिंह मय स्वाॅट टीम द्वारा थाना बाबूगढ के मु0अ0सं0 306/13 धारा 364 भादवि में सन् 2013 से वांछित चल रहे अपराधी जयवीर उर्फ जगवीर सिंह को दिनांक 24-11-2018 को पटना मुरादपुर बिजली घर थाना हापुड देहात क्षेत्र से से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा अपने भाई व पिता के साथ मिलकर दिनांक 30-08-2013 को विजयपाल निवासी ग्राम कोटा हरनाथपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड को पैसे देने के बहाने बुलाकर ले गये थे, जिसके सम्बन्ध में अपहृत की पत्नी श्रीमती पूनम द्वारा थानाहाजा पर मु0अ0सं0 306/13 धारा 364 भादवि बनाम जयवीर उर्फ जगवीर सिंह आदि तीन नफर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। तीनों अभियुक्तगण सन् 2013 से ही फरार चल रहे थे। अभियुक्तगण की चल सम्पत्ति की कुर्की सन् 2014 में की जा चुकी थी। अभियुक्त जयवीर उर्फ जगवीर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम कोटा हरनाथपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड की गिरफ्तारी पर उत्साहवर्धन हेतु गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदय द्वारा 15000/- रूपये का पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- जयवीर उर्फ जगवीर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम कोटा हरनाथपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- उ0नि0 श्री रविरतन ंिसंह, प्रभारी स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
3- उ0नि0 श्री धर्मराज सिंह थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4- है0कां0 117 रामनिवास स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
5- कां0 444 राजीव मलिक स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
6- कां0 373 कुलदीप कुमार स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
7- कां0 104 अनुज कुमार स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
8- कां0 चालक कुलदीप स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
9- है0कां0 359 नवनीत कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
10- कां0 593 रविन्द्रपाल सिंह थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
11- कां0 699 श्याम सिंह थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
12- कां0 चालक अनुज राठी थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment