Thursday, 15 November 2018

सर्विलांस टीम/थाना हापुड देहात पुलिस ने 20 हजार रूपये के ईनामी व प्रतिबंधित पशु के मास की तस्करी करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे/निशानदेही पर 01 चाकू, पिकअप व होण्डा सिटी कार बरामद
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेाधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा दिनांक 06-10-2018 को मु0अ0सं0 517/18 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. बिलाल पुत्र नूर ईलाही निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, 2. शानू उर्फ शाहनवाज पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड, 3. अफजाल पुत्र अब्दुल हक निवासी ग्राम गन्दी गली पीरखां थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, 4. जमील पुत्र सलीम निवासी ग्राम गोंदी थाना हापुड देहात जनपद हापुड, 5. इमरान पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड में से अभियुक्त बिलाल उपरोक्त को दिनांक 12-11-2018 को गस्त व चैकिंग के दौरान बजरी प्लांट किठौर रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसने विस्तृत पूछताछ पर बताया कि हम सभी लोग जंगल में घूमती आवारा गाय व बछडों को पिकअप गाडी में डालकर ले जाते हैं तथा एकान्त स्थान पर जाकर उनको काटकर उनका मांस होण्डा सिटी कार की डिग्गी में भरकर ले जाकर बेच देते हैं। अभियुक्त बिलाल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मुझ पर थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर में कई मुकद्दमें हैं तथा वहां से मुझ पर 20 हजार का इनाम भी है। इसी वजह से मैं हापुड आकर रहने लगा था। इनाम के सम्बन्ध में जनपद बुलन्दशहर से सम्पर्क किया गया तो थाना गुलावठी के मु0अ0सं0 366/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा दिनांक 21-09-2018 को अभियुक्त बिलाल उपरोक्त पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
कृत कार्यवाही का विवरण:-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 517/18 से 518/18 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- बिलाल पुत्र नूर ईलाही निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- शानू उर्फ शाहनवाज पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापु। 
2- अफजाल पुत्र अब्दुल हक निवासी ग्राम गन्दी गली पीरखां थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
3- जमील पुत्र सलीम निवासी ग्राम गोंदी थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- इमरान पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
बरामदगी-
1- एक अद्द चाकू नाजायज।
2- एक गाडी पिकअप नम्बर यूपी 37टी 4257
3- एक होण्डा सिटी कार नम्बर डीएल 4सीएबी 7515
अभियुक्त बिलाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 11/2014 धारा 329/411/507 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2- मु0अ0सं0 215/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट. थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
3- मु0अ0सं0 216/15 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
4- मु0अ0सं0 217/15 धारा 420/467/468 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
5- मु0अ0सं0 336/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
6- मु0अ0सं0 141/16 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 410 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
7- मु0अ0सं0 292/17 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
8- मु0अ0सं0 32/18 धारा 3/5क/18 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
9- मु0अ0सं0 204/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
10- मु0अ0सं0 366/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
11- मु0अ0सं0 120/13 धारा 3/5/8 गोवध निवरण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
12- मु0अ0सं0 76/15 धारा 401 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
13- मु0अ0सं0 80/15 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
14- मु0अ0सं0 517/18 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
15- मु0अ0सं0 518/18 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- श्री कौशलेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- व0उ0नि0 श्री सुरेन्द्र ंिसंह थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- उ0नि0 श्री नफीस अहमद थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- आरक्षी सुनील कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- आरक्षी अनिल कुमार सर्विलांस सैल जनपद हापुड।
7- आरक्षी सुनील कुमार साईबर सैल जनपद हापुड।
8- आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलांस सैल जनपद हापुड।
9- आरक्षी जसवन्त सर्विलांस सैल जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment