Saturday, 29 September 2018

स्वाट टीम/थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने बीती रात हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर नगदी व जेवरात आदि को किया बरामदः-
Image may contain: one or more people, people standing and outdoor

संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 28.09.18 को वादी सूरजपाल पुत्र श्री भागीरथ निवासी मीरा की रेती कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड द्वारा थाना हाजा पर अभियुक्तगण 1-जगमोहन पुत्र शंकर, 2-केशव पुत्र देवेन्द्र सिंह 3-मुकेश पुत्र शंकर व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर में रात्रि में घुसकर 26,000/ रूपये नगदी व सोने के एक जोडी कुन्डल, टीका लोंग आदि ले जाने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना दी जिस पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 566/18 धारा 392/506 भादवि पंजीकृत हुआ।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उक्त अभियोग के पंजीकृत होने के उपरान्त मौके पर व0उ0नि0 श्री सुभाष चन्द यादव मय हमराही फोर्स व लैपर्ड घटनास्थल पर पहुंची एंव प्रभारी निरीक्षक भी उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। 
परिणामः-
उक्त अभियोग के पंजीकृत होने के उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्गत आदेशों का पालन करते हुए एंव श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण हेतु मौके पर पहंुचकर घर का निरीक्षण किया गया तो उक्त घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। मुकदमा वादी द्वारा अंकित कराये गये सामान के रखे स्थान को तलाश किया गया तो घटनास्थल पर मौके से वादी द्वारा अभियोग पंजीकृत कराते समय दर्शाये गये सामान में से 20800/ रूपये नगद व दो कंडूला आदि बरामद हुई।
उक्त नगदी व जेवरात आदि बरामद होने पर सख्ती से वादी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि साहब मैंने मुकदमा को अच्छा बनाने के लिये सामान लिखा दिया था जो रूपये बरामद हुए है वह 20800/ रूपये ही थे लेकिन मैंने तहरीर में 26000/ रूपये लिखा दिये थे। इसके अलावा साहब अभियुक्तगण मेरे घर आये थे जिन्होंने मेरे साथ मारपीट की और गाली गालौच की थी लेकिन मैने मारपीट आदि का कोई जिक्र नहीं किया बल्कि मुकदमें को और ज्यादा धाराआंे का बनाने के लिये मुकदमा उपरोक्त सामान आदि के ले जाने के सम्बन्ध में लिखा दिया था।

No comments:

Post a Comment