थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की 02 घटनाओं का खुलासा करते हुए 03 शातिर बदमाशों को अवैध असलहा, कारतूस, चाकू एवं लूटी हुई सम्पत्ति में से 39500/- रूपये व एक कुण्डल सहित किया गिरफ्तारः-
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांकः 01-08-2018 को कस्बा गढमुक्तेश्वर में एसबीआई बैंक के सामने मुकद्दमा वादी श्री फारूख पुत्र सकीजान निवासी ग्राम पलवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड व इसके साथी शाहिद जो एक मोटर साईकिल पर बैंक से पैसा लेकर निकले थे, कि अज्ञात बदमाशों जो मोटर साईकिल पर सवार थे, के द्वारा वादी से थैला छीन लिया गया था, जिसमें एटीएम कार्ड, ग्रीन कार्ड, सिम कार्ड, फोटो व एक लाख रूपये थे। उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकद्दमा वादी की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 397/18 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ था।
दिनांकः 20-08-2018 को मुकद्दमा वादी श्री देवेन्द्र पुत्र खचेन्द्र निवासी ग्राम भैंसोडा थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ने तहरीरी सूचना अंकित करायी कि थाना क्षेत्र में अठसैनी नहर पुल से होते वादी के जीजा जी व बहन, जो मोटर साईकिल से जा रहे थे, कि अज्ञात बदमाशों जो एक मोटर साईकिल पर सवार थे, के द्वारा वादी की बहन से सोने की चैन व एक कुण्डल झपट्टा मारकर छीन ले गये थे, उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 435/18 धारा 356 भादवि पंजीकृत हुआ था।
उक्त अभियोगों के पंजीकृत होने के उपरान्त अज्ञात बदमाशों को पकडने एवं घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदय के निर्गत निर्देशों का पालन करते हुए एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी। इस क्रम में दिनांकः 19-09-2018 को थाना हाजा से पुलिस गश्त व अज्ञात बदमाशों की तलाश में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एसबीआई बैंक व अठसैनी नहर पुल पर जिन बदमाशों द्वारा लूट की गयी है, वह बदमाश मोटर साईकिल पर किठौर की तरफ से आने वाले हैं, कि सूचना पर सघन चैकिंग की गयी तो मौके पर मोटर साईकिल सवार अभियुक्तगणों को मय नाजायज असलहा मय उक्त अभियोगों में लूटी गयी सम्पत्ति में से कुछ नगदी व एक अद्द कुण्डल पीली धातु के गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार किये गये बदमाशों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्तगणों द्वारा कारित की गयी उक्त घटनाओं का इकबाल किया गया तथा इसमें अपने अलावा अभियुक्त किशन पुत्र हरिश्चन्द निवासी ग्राम घुमरावली थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर को भी उक्त घटनाओं में संलिप्ल होना बताया।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 524/18 से 526/18 धारा 25 एवं 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- कपिल कुमार पुत्र दुष्यन्त सिंह निवासी ग्राम लहढरा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- बिट्टू पुत्र किशनपाल निवासी पलवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
3- सूरज पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी मोहम्मदपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1- दो अद्द तमंचा मय 04 कारतूस 315 बोर।
2- एक अद्द चाकू नाजायज।
3- एक अद्द कुण्डल सम्बन्धित मु0अ0सं0 435/18 धारा 356 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर, हापुड।
4- 39500/- रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 397/18 धारा 392 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर हापुड।
No comments:
Post a Comment