Saturday, 8 September 2018

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में थाना बाबूगढ पुलिस ने 04 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 03 बाईक बरामदः-

संक्षिप्त विवरणः-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ श्री रविन्द्र राठी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री संजीव कुमार मय हमराही फोर्स दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में बछलौता नहर पुल पर दिनांक 08.09.18 को समय करीब 07ः00 बजे सुबह दौराने चैकिंग 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 03 बरामद हुई है। अभियुक्तों की गई गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है इनके द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद आदि शहरों में चोरी की वारदात की गई है जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया हम लोग जुल्लू के साथ मिलकर दिल्ली व गाजियाबाद आदि शहरों से मोटरसाईकिल चोरी करते है तथा पुलिस से बचने के लिये वाहनों के नम्बर बदल देते है तथा पूछने पर बताया कि साहब हम लोग आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार है तथा जब कोई देहात का सीधा साधा व्यक्ति मिलता है तो सस्त का लालच देकर अपनी मजबूरी व पैसों की जरूरत बताते हुए उसको बेच देते थे। अपचारी नाबालिग को अपने साथ इसलिये रखते है कि यह मोटरसाईकिल के पास जाकर पहले से देख लेता है और जब यह मोटरसाईकिल को चोरी करने का प्रयास करता है तो पकडे जाने पर लोग इसको बच्चा समझ कर छोड देते है पीछे से हम लोग भी इसकी हमदर्दी में पहुंच जाते है और हम इसको एक दो थप्पड मारकर भगा देते है इससे लोगों को शक नहीं होता है कि यह चोरी कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-वसीम पुत्र बाबू खां निवासी मौहल्ला ईदगाह कस्बा व थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मौ0 सुहेल पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मौहल्ला करावलनगर चांदबाग मकान न0-123 गली न0-06, थाना गोकुलपुरी दिल्ली।
3-मौ0 नूर पुत्र सफदर खां निवासी मौहल्ला करावलनगर चांदबाग मकान न0-74 गली न0-01, थाना गोकुलपुरी दिल्ली।
4-एक नाबालिग अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष निवासी करावलनगर दिल्ली।
फरार अभियुक्तः-
जुल्लू उर्फ रिहान पुत्र यूसुफ निवासी मोती मस्जिद केला भट्ठा थाना कोतवाली गाजियाबाद।
नोटः-
उपरोक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का वाहन चोर है जो दिल्ली व गाजियाबाद में चोरी कई वारदात कर चुका है।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक मोटरसाईकिल पैशन नम्बर यूपी 14 सीए 5887 फर्जी नम्बर प्लेट चैसिस नम्बर mblja12aedgg00, इंजन नम्बर-ja12abdgg00826 (थाना भजनपुरा दिल्ली से चोरी है जिसके सम्बन्ध में थाना भजनपुरा पर मु0अ0सं0 31199/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।) 
2-एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर, चैसिस नम्बर-mblha10bfehm32015, इंजन नम्बर-ha100erehm2767
3-एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस चैसिस नम्बर mblha10ee89k25554 इंजन नम्बर- h10ea89k33724
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-आरक्षी अक्षय कुमार।
3-आरक्षी श्याम सिंह।
4-आरक्षी रविन्द्रपाल सिंह ।
5-आरक्षी अमित कुमार।
6-आरक्षी सुधान्शु कुमार।

No comments:

Post a Comment