Thursday, 9 August 2018

थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी का सामान, चोरी की एक मोटरसाईकिल व तमंचा मय कारतूस बरामदः-

संक्षिप्त विवरणः-
विगत दिनों में थाना गढमुक्तेश्वर में दिनांक 04.08.2018 को ग्राम रामपुर नियामतपुर में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के फार्म हाउस से 06 सोलर पैनल चोरी करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0  405/18 धारा 379/411 भादवि  पंजीकृत किया गया था एंव अज्ञात बदमाशों की तलाश व दबिश जारी थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय के निर्गत आदेशों का पालन करते हुए श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक  द्वारा टीम गठित कर अज्ञात बदमाशों की तलाश व दबिश दी जा रही थी तभी 02 अभियुक्त मस्तराम कुटी से गढ गंगा गेट की तरफ आने की सूचना पर गहनता से चैकिंग कर दोनों अभियुक्तों को मय असलहा व मय एमूनेशन के साथ गिरफ्तार किया गया एंव इनकी निशानदेही पर चोरी के 06 पैनल व थाना खरखौंदा से चुराई गई एक मोटरसाईकिल अपाचे जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी बरामद हुई है। पकडे गये अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-फिरोज पुत्र कमरूद्दीन निवासी अल्लाबक्शपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-अनीश पुत्र निजामुद्दीन  निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
भागे हुए अभियुक्तः-
1-इरफान पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ छोटे निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-माजिद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-06 पैनल कीमत लगभग 01 लाख रूपये।
2-एक मोटरसाईकिल अपाचे नम्बर यूपी 37 ई 8271।(थाना खरखौंदा से चोरी की गई)
3-एक अदद तमंचा मय 02 कारतूस।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
अनीश पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 53/15 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 54/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 491/14 धारा 380/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 278/13 धारा 380/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 181/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 195/15 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 338/16 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 79/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 456/17 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 405/18 धारा 379/411/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
फिरोज पुत्र कमरूद्दीन निवासी अल्लाबक्शपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 405/18 धारा 379/411/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 411/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।

इरफान पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ छोटे निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड (फरार अभियुक्त)-
1-मु0अ0सं0 204/10 धारा 379/411 भादवि थाना न्यू उस्मानपुरी नई दिल्ली।
2-मु0अ0सं0 306/10 धारा 379/411 भादवि थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 207/10 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
4-मु0अ0सं0 02/11 धारा 379/411 थाना मधुविहार दिल्ली।
5-मु0अ0सं0 438/15 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 133/14 धारा 110 जी द0प्र0सं0 थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 491/14 धारा 380/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 492/14 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 493/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 211/15 धारा 399/402/307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 212/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
12-मु0अ0सं0 195/15 धारा 379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
13-मु0अ0सं0 181/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
14-मु0अ0सं0 298/17 धारा 380 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
15-मु0अ0सं0 337/17 धारा 382/352/504/506 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
16-मु0अ0सं0 488/17 धारा 3 यूपी गुुण्डा अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
17-मु0अ0सं0 53/17 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
18-मु0अ0सं0 368/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
19-मु0अ0सं0 456/17 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
20-मु0अ0सं0 201/18  धारा 174ए भादवि3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
21-मु0अ0सं0 237/18 धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment