Monday, 6 August 2018

प्रैस नोट हापुड़ पुलिस दिनांकः- अगस्त 06, 2018
थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान थानाक्षेत्रान्तर्गत की गई लूट में वांछित चल रहे 05 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर लूट से सम्बन्धित नगदी, मोबाईल फोन व 02 तमंचे मय कारतूस बरामदः-


 संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 05.08.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय के आदेशानुसार अभियान तलाश वांछित अभियुक्त वारंटी में थाना प्रभारी पिलखुवा के निर्देशन मे उ0नि0 श्री शिव मंगल सिंह व उ0नि0 मौ0 अकरम खाँ का0 75 जगबीर, का0 777 रविन्द्र पूनिया, जनपद हापुड मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना हाजा के निजामपुर कट व धौलाना रोड पर हुई लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1-निखिल पुत्र हरिओम उर्फ कलुवा निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड 2- अंकित कसाना पुत्र महकार सिंह निवासी सबली थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड 3- दुष्यन्त पुत्र श्रीपाल तौमर निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड 4- तरूण चैहान पुत्र जयपाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड अहमदपुर 5-सूरज पुत्र देवेन्द्र कसाना निवासी सबली हापुड नगर जनपद हापुड नया गाँव कट के पास किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में खडे है। इस सूचना पर उ0नि0 शिव मंगल सिंह उ0नि0 मौ0 अकरम खाँ का0 75 जगबीर, का0 777 रविन्द्र पूनिया द्वारा से मुखबीर के बताये अनुसार अहमदपुर नया गाँव कट के पास पहुँचे तो मुखबीर ने दूर से इशारा कर के बताया कि वह जो व्यक्ति खडे है उनके द्वारा ही निजामपुर कट व धौलाना रोड पर लूट की गई है।उ0नि0 श्री शिवमंगल सिंह उ0नि0 मौ0 अकरम खाँ का0 75 जगबीर का0 777 रविन्द्र पूनिया के द्वारा अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त गण के कब्जे से दो अदद तमंचे 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक ओपो फोन व 2000/ रूपये लूट के बरामद हुये।
 पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि अब से करीब 3) माह पूर्व हमारे द्वारा निजामपुर कट के पास से एक बाईक सवार से करीब 3000/रू व एक फोन ओपो कम्पनी का तमन्जे लगा कर लूटा गया था तथा अब से करीब 01) माह पूर्व धौलाना रोड पर एक बाईक सवार से लगभग 25000/रूपये लूटे गये थे।
 कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना पिलखुवा पर मुकदमा अपराध संख्या 375/18 धारा 392/411 भादवि व मु0अस0 446/18 धारा 392/411 भादवि मु0अ0सं0 447/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 448/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
 गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-निखिल पुत्र हरिओम उर्फ कलुवा निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 
2-अंकित कसाना पुत्र महकार सिंह निवासी सबली थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
3-दुष्यन्त पुत्र श्रीपाल तौमर निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 
4-तरूण चैहान पुत्र जयपाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-सूरज पुत्र देवेन्द्र कसाना निवासी सबली हापुड नगर जनपद हापुड।
 बरामदगी का विवरण:-
1-दो तंमचे 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस।
2-एक ओपो कम्पनी का फोन व 1000/रुपये नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0 446 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित।
3-1000/रूपये नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0 375/18 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित।
 गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त निखिल पुत्र हरिओम उर्फ कलुवा निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड -
1-मु0अ0सं0 446/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 
2-मु0अ0सं0 447/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 275/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
अभियुक्त अंकित कसाना पुत्र महकार सिंह निवासी सबली थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड 
1-मु0अ0सं0 446/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 448/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 1358/15 धारा 420/411 भादवि थाना कवि नगर जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 1359/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना कवि नगर जनपद गाजियाबाद ।
दुष्यन्त पुत्र श्रीपाल तौमर निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड 
1-मु0अ0सं0 446/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 275/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
तरूण चैहान पुत्र जयपाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड 
1-मु0अ0सं0 446/18 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
सुरज पुत्र देवेन्द्र कसाना नि0 सबली थाना कोतवाली नगर हापुड जनपद हापुड 
1-मु0अ0सं0 275/18 धारा 392/411 भादवि
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 श्री शिवमंगल सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड। ।
2-उ0नि0 मौ0 अकरम खाँ थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-आरक्षी जसवन्त सिंह सर्विलान्स सैल जनपद हापुड।
4-आरक्षी अनिल चैधरी सर्विलान्स सैल जनपद हापुड।
5-आरक्षी जगवीर थाना पिलखुवा । 
6-आरक्षी सोनू कुमार थाना पिलखुवा ।

No comments:

Post a Comment