Friday, 29 September 2017

थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को फर्जी नम्बर के 02 कैन्टरों के साथ किया गिरफ्तारः-


संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल परिवेक्षण मे उ0नि0 श्री ब्रहमपाल सिंह व पुलिस टीम ने गस्त एंव चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान दिनांक 27.09.2017 समय 15ः30 बजे मौडी कला चैक पोस्ट गुलावटी बु0शहर रोड़ पर चैकिंग के दौरान दो आयशर कैन्टर जिनके न0 यूए 07 ई  5750  व यूपी 15 बीटी 3481   जो फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पुरानी गाडी काटकर उनके कागज चोरी की हुई गाडियो पर लगा कर चलाये जा रहे थे के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बंध मे थान  हाजा पर मु0अ0सं-  219/17 धारा. 411, 420, 467, 468471 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
पूछताछ का विवरणः-
 अभियुक्त गणो ने पूछताछ मे करने पर बताया कि हमने गाडी नम्बर यूए 07 ई  5750 अपने साथी  भूपेन्द्र के साथ मिलकर सोनीकश्यप निवासी तालाब के पास दौराला से खरीदी थी तथा एक पुरानी गाडी सोनी को बेची थी उसके कागजो पर हम यह गाडी चला रहे थे तथा कैन्टर यूपी 15 बीटी 3481  यह गाडी हमने बुलन्दशहर से जफर मुल्ला से खरीदी थी जिसकी मृत्यु हो चुकी है । यह बात सही है कि दोनो गाडी चोरी व लूट की हो सकती है इनके कागज भी धोखधडी कर फर्जी तरीके से तैयार किये गये है ।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-  
1-रहीसुद्दीन पुत्र रमजान निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा जनपद  मेरठ।
2- मुमतियाज पुत्र जहूर अहमद निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
3-खुशनसीब पुत्र असलम निवासी निरधना थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर। 
 अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं- 222 ए/11 धारा  41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना दृ खुर्जा देहात बु0शहर।
2-मु0अ0स0ं 219/17 धारा. 411, 420, 467, 468 ,471 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद  हापुड।

 बरामदगी का विवरणः-
1-आयशयर कैन्टर नम्बर यूए 07 ई  5750।  
2-आयशयर कैन्टर नम्बर यूपी 15 बीटी 3481 


थाना बाबूगढ पुलिस व स्वाट टीम ने 05 हजार का ईनामी को तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, हत्या के अभियोग में चल रहा था वांछितः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषन में दिनांक 27.09.2017 को स्वाट टीम एंव बाबूगढ पुलिस द्वारा एक ईनामिया अभियुक्त बिल्ला उर्फ इन्साद पुत्र रियासत निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को समय करीब 21ः45 बजे रात्रि में आरिफपुर मोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त बिल्ला उपरोक्त थाना ट्रोनिका सिटी थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0ं 518/16 धारा 302,506 भादवि में वाछित चल रहा था एंव थाना ट्रोनिका सिटी थाना जनपद गाजियाबाद से उक्त अभियुक्त पर 05 हजार का ईनाम घोशित है। उपरोक्त गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व 01 कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कृत कार्यवाहीः- 
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0स0 409/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक तमंचा व एक कारतूस 315 बोर।

Wednesday, 20 September 2017

थाना पिलखुवा पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 10 मोटर साईकिल,स्कूटी तथा दो अदद छूरी बरामदः

घटना का संक्षिप्त विवरण:-
             पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के निर्देशन मे थाना पिलखुवा क्षेत्र से हो रही वाहन चोरी रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन मे दिनांक 19.09.2017 को उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिहं राणा मय पुलिस बल के द्वारा अभियुक्त उपेन्द्र  उर्फ सत्ते पुत्र रविन्द्र सिहं निंवासी ग्राम गालन्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड व अभियुक्त अंकुर उर्फ डब्बू पुत्र वेदपाल सिहं निंवासी ग्राम कन्दीला थाना धौलाना जनपद हापुड को चैकिंग के दौरान पुलिस चैकी छिजारसी थाना पिलखुवा से मय 10 मोटर साईकिल व एक स्कूटी चोरी व दो अदद छुरी नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
अपराध करने का तरीका:-
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अर्न्तराजीय स्तर के वाहन चोर है जो आँटो से जाकर क्षेत्र मे घुमते रहते है तथा जैसे ही कोई व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल को खडी करके अपने कार्य से कुछ दूरी पर जाता है तो दोनो मे से एक उसके पीछे चला जाता है तथा दूसरा व्यक्ति मास्टर चाबी से मोटर साईकिल का ताला खेल लेता है , ताला खोलकर मोटर साईकिल को तुरन्त चोरी कर ले जाता है । चोरी की घटनाओ को करते समय उपरोक्त दोनो व्यक्ति एक दूसरे से मोबाइल फोन से सम्पर्क मे रहते है । 
कार्यवाही का परिणाम:-
1-मु0अ0स0- 822/17 धारा 411,414 भादवि तथा 25/4 आर्मस एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड पर पंजीकृत  किया गया है ।
अभियुक्तोें का नाम व पता:-
1-उपेन्द्र उर्फ सत्ते रविन्द्र सिहं निंवासी ग्राम गालन्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
2-अंकुर उर्फ डब्बू पुत्र वेदपाल सिंह निंवासी ग्राम गालन्द थाना धौलाना जनपद हापुड ।
बरामदगी का विवरण:-
अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 10 मोटर साईकिल व एक स्कूटी व 02 अदद छूरी बरामद की गयी है ।
1-आपाचे नं- यूपी 14 पीए 0042।
2-सुपर स्पैल्डर नं0- यूपी 14 बीडी 0585।
3-हीरो होण्डा नं0- डीएल 7 एस.एस.एच 2195।
4-हीरो होण्डा नं0- यूपी 12 जी 5675।
5-पैशन प्रो नं0- यूपी 16 एस 8909।
6-आपाचे नं0- यूपी एक्यू 0794।
7-हीरो होण्डा हंक यूपी 14 एएन 9595।
8-हीरो होण्डा गलेमर बिना नम्बर।
9-बजाज डिस्कवर बिना नम्बर।
10-हीरो नं0 यूपी एडब्ल्यू 15 एडब्ल्यू 8319।
11-स्कूटी महेन्द्रा बिना नंम्बर।
12-दो अदद चाकू।
अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 822/17 धारा 411,414,420 भादवि थाना पिलखुवा जिला हापुड।
2-मु0अ0स0 823/17 धारा 25/4 आर्मस एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड।
3-मु0अ0स0 824/17 धारा 25/4 आर्मस एक्ट थाना पिलखुवा जिला हापुड।
4-मु0अ0स0 61/17 धारा 379 भादवि थाना पिलखुवा जिला हापुड।

Saturday, 16 September 2017

थाना सिम्भावली पुलिस ने एक शातिर मोबाईल चोर को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 06 मोबाईल फोन तथा तमंचा बरामद:-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
                जनपद में हो रही मोबाईल चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद में चैकिंग का अभियान चलाया गया था जिस पर थानाक्षेत्र में दिनांक 15.09.2017 को क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर श्री सन्तोश कुमार व थानाध्यक्ष सिम्भावली श्री हरपाल सिंह के नेतृत्व में वाहन चैकिंग का अभियान टीम गठित करके थानाक्षेत्र मेें अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा नवादा नहर पर चैकिंग की जा रही थी, दौराने चैकिंग अभियुक्त राहुल पुत्र जयवीर सिंह  निवासी न्याजपुर खैय्या को एक तमंचा मय कारतूस व मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी जे-7 मैक्स बरामद हुआ जो थाना सिम्भावली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 351/17 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है तथा अभियुक्त की निशानदेही पर 05 अन्य मोबाईल बरामद होना जिनमें 03 मोबाईल मु0अ0सं0 351/17 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है तथा दो मोबाईल  थाने पर दर्ज गुमशुदगी से सम्बन्धित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राहुल पुत्र न्याजपुर खैय्या थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 351/17 धारा 379,411 भादवि में चोरी किये गये 04 मोबाईल फोन।
2-थाना हाजा पर दर्ज गुमशुदगी के दो मोबाईल फोन।
3-एक तमंचा 315 बोर मय  02 जिंदा कारतूस।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 351/17 धारा 379,411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।


Wednesday, 13 September 2017

थाना हापुड़ नगर पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से करीब 21 महीने से फरार चल रहे 12 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-

संक्षिप्त विवरण:-
              दिनांक 27.01.2007 को श्री सुनील कुमार पुत्र श्री बिजेन्द्र शर्मा निवासी देवली ढाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड द्वारा मु0अ0सं0 22/2007 धारा 302,201 भादवि का अभियोग इस आशय का पंजीकृत कराया गया कि दिनांक 26.01.2007 को उसके भाई अंकित की हत्या 1. मुलचन्द पुत्र रामस्वरूप, 2. रामधन पुत्र तेजपाल निवासीगण देवली ढाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड, 3. मुकेश पुत्र राजवीर निवासी लिसाडी थाना सिम्भावली जनपद हापुड ने कर दी और लाश को जंगल ग्राम भोदापुर थाना सिम्भावली में फेंक कर छुपाने की कोशिश की।

पुलिस द्वारा उक्त नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसकी सुनवाई पश्चात मा0 न्यायालय द्वारा तीनों अभियुक्तों को वर्श 2010 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी। तीनों अभियुक्त जिला कारावास डासना जनपद गाजियाबाद की सजा भुगत रहे थे। इसी बीच अभियुक्त मूलचन्द उर्फ मूले उर्फ योगेन्द्र को जिला कारागार में ही फिसल के गिर जाने के कारण कमर में चोट आ गयी। जिसे इलाज के लिये पुलिस अभिरक्षा में जिला कारागार गाजियाबाद से मैडिकल काॅलेज मेरठ दिनांक 17.12.2015 को भर्ती कराया गया था। वहां पीएमआर वार्ड में बैड नम्बर 80 पर अभियुक्त मूलचन्द उर्फ मूले को भर्ती कर इलाज चल रहा था कि दिनांक 11.01.2016 को प्रातः काल ड्यूटी में लगे सिपाहियों को नींद आ जाने का लाभ उठाकर अभियुक्त मूलचन्द उर्फ मूले पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।  

कृत कार्यवाही का परिणाम:-
पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त मूलचन्द उर्फ मूले के फरार होने पर अभियुक्त मूलचन्द सहित ड्यूटी कर रहे दोनों आरक्षियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 39/2016 धारा 223,224 भादवि का अभियोग दिनांक 11.01.2016 को थाना मैडिकल कालेज जनपद मेरठ मे पंजीकृत हुआ था। 

हत्या के अभियोग में आजीवन कारावास की सजा पाये अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद करीब 21 माह से पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ द्वारा 12000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया जा चुका था। इसी बीच दिनांक 13.09.2017 को कोतवाली हापुड नगर पुलिस को सुबह के समय अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी व चैकिंग के दौरान ये सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति मेरठ रोड ओवर ब्रिज के नीचे से मोदीनगर रोड की तरफ पैदल ही जा रहा है। यह कोई पुराना शातिर बदमाश लग रहा है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे जाकर वहां मौजूद एवं आ जा रहे लोगों की चैकिंग की जाने लगी कि एक व्यक्ति अपने को पु
लिस की नजर से बचाते हुए भागने का प्रयास किया कि पुलिस टीम के एक आरक्षी द्वारा उक्त व्यक्ति को पहचान लिया गया कि यह मूलचन्द उर्फ मूले उर्फ योगेन्द्र है, जिसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी, और यह पुलिस अभिरक्षा से फरार है। पुलिस द्वारा मेरठ ओवर ब्रिज की नीचे उक्त फरार अभियुक्त को सुबह 08ः30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। 

पूछताछः-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अस्पताल मे दिनांक11.01.2016 को प्रातः काल जब दोनों सिपाहियों को नींद आ गयी तो वह इसका फायदा उठाते हुए पेशाब करने के बहाने अपने बैड से उठकर धीर-धीरे वार्ड से बाहर आ गया और गंगा के खादर क्षेत्र में जाकर छिपकर कुछ दिन रहा। फिर दिल्ली में जाकर छिपकर रहने लगा। इस बीच मैं अपने गांव की तरफ आ गया था और आज सुबह के समय बस से मेरठ तिराहे पर आकर उतरा और ट्रेन से अपने परिचित के यहां जाने के लिये ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे लाईन के किनारे होते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1ः- मूलचन्द उर्फ मूले उर्फ योगेन्द्र पुत्र रामस्वरूप निवासी देवली ढाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- एक तमंचा ़315 बोर।
2ः- तीन जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
अभियुक्त मूलचन्द उर्फ मूले उर्फ योगेन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1ः- मु0अ0सं0 280/2000 धारा 307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
2ः- मु0अ0सं0 282/2000 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
3ः- मु0अ0सं0 144/2002 धारा 307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
4ः- मु0अ0सं0 146/2002 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
5ः- मु0अ0सं0 179/2002 धारा 11जी दं0प्र0सं0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6ः- मु0अ0सं0 185/2002 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट. थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
7ः- मु0अ0सं0 22/2007 धारा 302,201 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
8ः- मु0अ0सं0 39/2016 धारा 223,224 भादवि थाना मैडिकल कालेज जनपद मेरठ।
9ः- मु0अ0सं0 889/2017 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

थाना हापुड़ नगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पुलिस मुठभेड के बाद 03 तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद करते हुए पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तारः-

संक्षिप्त विवरण:-
                श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पशु चोरी होने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा इस पर सतर्क दृश्टि रखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर लगातार देर रात्रि शहर से बाहर को निकलने वाले छोटे वाहनों की चैकिंग की जाने लगी। इसी दौरान दिनांक 12.09.2017 की रात्रि कोतवाली हापुड नगर पुलिस को सूचना मिली कि मोदीनगर रोड पर श्यौराज सिंह के ट्यूबवैल के पास एक संदिग्ध टाटा मैजिक गाडी खडी हुई है और कुछ संदिग्ध व्यक्ति वहां बैठे हुए हैं। सम्भवतः वह गौवंशों और भैंसों की चोरी करने वाले व्यक्ति हैं। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए हापुड नगर पुलिस द्वारा उक्त स्थान से पहले ही अपने वाहन से उतरकर पेडों की आड लेते हुए पैदल चलकर ट्यूबवैल के पास पहंचे और उन संदिग्ध व्यक्तियों को जब यह चर्चा करते हुए सुना कि चलो अब लोग सो गये होंगे गांव व सडकों में जो भी पशु घूमते हुए मिलें उसे उठाकर जल्दी से मेरठ ले चला जाये। पुलिस टीम को यह विश्वास हो गया कि यह शातिर पशु चोर हैं। पुलिस टीम ने ज्योंही उक्त बदमाशों को घेरने व पकडने का प्रयास किया तो उक्त बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम द्वारा भी आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस मुठभेड के बाद उक्त बदमाशों को रात्रि करीब 01ः30 बजे पकड लिया गया। 

कृत कार्यवाही का परिणाम:-
थाना हापुड नगर पुलिस ने अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने पर बाद पुलिस मुठभेड 05 अभियुक्तों को दस्तोई रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

पूछताछः-
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह पशुओं की चोरी करने से पहले मोटर साईकिल से रैकी करके यह देख लेते थे कि किस जगह पर पशु खुले में घूम रहे हैं या बैठे हैं। फिर वह अपने साथियों को चार पहिया वाहन टाटा मैजिक से बुलाकर पशुओं को रस्सियों से बांधकर टाटा मैजिक में डालकर ले जाते थे और मेरठ से पहले ही कहीं भी सुनसान जंगल में उनका वध करके उसका मीट मेरठ शहर में ले जाकर बेच देते थे। पूछताछ में यह भी बताया कि उनके मीट के ग्राहक निश्चित रहते हैं और जब हम लोग गाडी से मीट लेकर पहंुचते हैं तुरन्त ही मीट की बिक्री हो जाती है। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि वह शहर काॅलोनियों मे तथा गांव में जिनका घर गांव से बाहर जंगल में रहता है, उन पर विशेष ध्यान देते हैं। अभियुक्तों द्वारा अब तक मसूरी, भोजपुर, धौलाना, मोदीनगर, पिलखुवा, हाफिजपुर और हापुड नगर क्षेत्र से अनेक जानवरों को चोरी से ले जाने की बात स्वीकार की गयी है।  

पंजीकृत अभियोग का विवरण:- 
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 883/17 से 888/17 धारा 147,148,149,307,399,402 भादवि एवं 25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1ः- भूरा उर्फ चुंगल पुत्र फकीरा निवासी नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2ः- प्यार मौहम्मद उर्फ प्यारू पुत्र वली मौहम्मद निवासी उपरोक्त।
3ः- अब्दुल पुत्र हफीज निवासी उपरोक्त। 
4ः- शोराब पुत्र हसीन अहमद निवासी साठला थाना मवाना जनपद मेरठ।
5ः- मुनव्वर पुत्र मोहर्रम अली निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1ः- एक मैजिक टाटा नम्बर यूपी 15सीटी 1860।
2ः- एक मोटर साईकिल अपाचे यूपी 15बीई 9446।
3ः- 02 तमंचा व 05 कारतूस  ़315 बोर।
4ः- एक तमंचा व 03 कारतूस ़12 बोर।
5ः- एक चाकू व 02 छुरे नाजायज।
6ः- रस्सियों के टुकडे व गौवध करने के उपकरण।
अभियुक्त भूरा उर्फ चंुगल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1ः- मु0अ0सं0 439/14 धारा  380,411  भादवि  थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
2ः- मु0अ0सं0 442/14 धारा  4/25 शस्त्र अधि0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
3ः- मु0अ0सं0 276/16 धारा  394,411 भादवि  थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
4ः- मु0अ0सं0 279/16 धारा  25शस्त्र अधि0 थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
5ः- मु0अ0सं0 142/12 धारा  398,401 भादवि थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
6ः- मु0अ0सं0 143/12 धारा  25शस्त्र अधि0 थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
7ः- मु0अ0सं0 82/12 धारा  379 भादवि थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
8ः- मु0अ0सं0 197/11 धारा  4/25 शस्त्र अधि0 थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
9ः- मु0अ0सं0 222/12 धारा  2/3 गैंगस्टर एक्ट  थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
10ः- मु0अ0सं0 227/12 धारा  307,323 भादवि  थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
11:-मु0अ0सं0 181/12 धारा  3/4 गुण्डा एक्ट  थाना भोजपुर जनपद गा0 बाद ।
12ः- मु0अ0सं0 001/13 धारा  110जी दं0प्र0सं0 थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
13ः- मु0अ0सं0 364/13 धारा 395,412,120बी भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
14ः- मु0अ0सं0 367/13 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।
15ः- मु0अ0सं0 87/13 धारा 392 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
16ः- मु0अ0सं0 272/13 धारा 3/4 गैंगस्टर एक्ट. थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
17ः- मु0अ0सं0 97/14 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट. थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।


























Tuesday, 12 September 2017

थाना पिलखुवा पुलिस ने चोरी की 04 कारें बरामद करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-

घटना का संक्षिप्त विवरण:-
                 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुषल पर्यवेक्षण में थाना पिलखुवा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये दिनांक 11.09.2017 को उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह मय टीम क्षेत्राधिकारी के कर्मचारीगणों द्वारा अभियुक्त जगबीर उर्फ लाल पुत्र टेकराम भाटी निवासी तिलपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को डूहरी पैट्रोल पम्प पिलखुवा से चैकिंग के दौरान मय चार चोरी की कारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त कृश्ण पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम पूठी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद मौके से भागने में सफल रहा। फरार अभियुक्त कृष्ण उपरोक्त की अति शीघ्र गिरफ्तारी करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

कृत कार्यवाही का परिणाम:-
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी की 04 कारों के साथ अभियुक्त को दिनांक 11.09.2017 को डूहरी पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

पूछताछः-
अभियुक्तगण षातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय स्तर के वाहन चोर हैं, पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि हम लोग अपनी कार से घूमते रहते हैं तथा पार्क करी हुई गाडी के बराबर में अपनी गाडी लगाकर मास्टर चाबी से लौक तोड लेते हैं और एकान्त जगह में चोरी की कारों को इकठ्ठा कर लेते हैं और पुलिस बचने के लिये असली रजिस्ट्रेषन नम्बर से ही गाडियों को बेचते हैं। 

पंजीकृत अभियोग का विवरण:-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 804/17 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- 
1ः- जगबीर उर्फ लाला पुत्र टेकराम भाटी निवासी तिलपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1ः- कृश्ण पुत्र सुरेश यादव निवासी पूठी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।

बरामदगी का विवरणः-
1ः- सैन्ट्रो कार नम्बर- डीएल 3सीएक्यू 5565।
2ः- वैगनआर कार नम्बर- यूपी 16 एडी 2189।
3ः- वैगनआर कार नम्बर- यूपी 25 आर 2189।
4ः- वैगनआर कार नम्बर-  डीएल 03 सीएडी 3800।

अभियुक्त जगबीर उर्फ लाला उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1ः- मु0अ0सं0 804/17 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2ः- मु0अ0सं0 329/17 धारा 379 भादवि थाना नोलिज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर।
3ः- मु0अ0सं0 327/17 धारा 379 भादवि थाना नोलिज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर।
4ः- मु0अ0सं0 166/16 धारा 379,411,420,482,467,468,471 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
5ः- मु0अ0सं0 195/16 धारा 379,411,420,482,467,468,471 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
6ः- मु0अ0सं0 195/16 धारा 379,411 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
7ः- मु0अ0सं0 320/16 धारा 420,482,464,468,471,414,411,34 भादवि थाना सैक्टर-39 जनपद गौतमबुद्धनगर।
8ः- मु0अ0सं0 556/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सैक्टर-39 जनपद गौतमबुद्धनगर।
9ः- मु0अ0सं0 329/17 धारा 379 भादवि थाना नोलिज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर।








Friday, 8 September 2017

क्राईम ब्रान्च / साईबर सेल पुलिस टीमो द्वारा MBBS मे दाखिला दिलवाने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाले गैंग के दो अभियुक्त गिरफ्तार


1- घटना का संक्षिप्त विवरण :-- 
दिनांक 22.10.2016 और दिनांक 24.10.2016 को थाना हापुड नगर पर डाक्टर श्री हरेन्द्र सिंह अहलावत और श्री ब्रज किशोर गुप्ता निवासीगण हापुड नगर द्वारा इस आश्य का अभियोग पंजीकृत कराया गया कि हमारी पुत्रियॉ वर्ष 2016 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु नीट परीक्षा पास कर ली थी। इस बीच दिनांक 18.09.2016 को अलग-अलग नम्बरों से हमारे मोबाइल फोनो पर मैसेज आये कि आदेश इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस भटिंडा काफी अच्छा मेडिकल कॉलेज है आप अपने बच्चो का एडमिशन उसी कॉलेज में कराये। बात करने वाले ने अपना नाम शुभम सिंह बताया। उसके बाद उक्त व्यक्ति एक दिन अपने परिचय डॉक्टर राजीव महाजन और डा0 अरविन्द सक्सेना के रूप में कराया। उक्त लोगो ने हम लोगो को भटिण्डा पंजाब आने के लिये कहा इसके बाद हम लोग विश्वास करके भडिण्डा पहुँच गये आदेश मेडिकल कॉलेज पर उन लोगो से हम लोगो की मुलाकात हो गयी। उक्त तीनों व्यक्तियों ने हम लोगो से फीस के रूप में अटठारह लाख पचास - अटठारह लाख पचास रूपये अलग-अलग लेते हुये एडमिशन की रशीद भी हम लोगो को दिया। और बताया कि आप अपने बच्चो को 18.10.2016 को पढने के लिये कॉलेज में भेज दे। दिनांक 15.10.2016 को जब हम लोगो ने एडमिशन रशीद पर लिखे मोबाइल नं0 पर सर्म्पक किया तो यह नम्बर स्विच ऑफ आये और जब कॉलेज में हम लोगो ने पता किया तो हमारी लडकियों का नाम एडमिशन लिस्ट मे नही थे। कॉलेज में जाकर जब हमने पता किया तो डा0 राजीव और डा0 अरविन्द नाम के भी किसी प्रोफेसर का कॉलेज मे होना नही पाया गया। और न ही सुभम नाम के किसी व्यक्ति का पता चला।
2- पंजीकृत अभियोग :--
इस आधार पर कोतवाली हापुड नगर मे क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 786/16 और 792/16 धारा 420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
3- घटना के सम्बन्ध मे कृत कार्यवाही:--
उक्त अभियोगो की विवेचना क्राइम ब्रांच द्वारा गहनता से की गयी तो छानबीन में यह बात प्रकाश में आयी कि मैडिकल कॉलेज में एडमिशन करने वाले का यह एक संगठित गिरोह है। इनके द्वारा अन्य जनपदों में भी इस तरह के अपराध किये गये है। छानबीन के दौरान मालूम हुआ कि शुभम सिंह डा0 राजीव और डा0 अरविन्द सक्सेना सभी फर्जी नाम है। जो लोगो से धोखा देकर एडमिशन के नाम पर पैसे लेकर ठगी करते है।
4- पूछताछ :--
पूछताछ मे गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तो ने बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है और हम लोग नेट के माध्यम से मेडिकल कॉलेजो में एडमिशन के लिये इच्छुक लोगो का नाम देख लेते है और फिर उनसे सम्पर्क कर एडमिशन के नाम पर पैसे ले लेते है तथा उन्हे फर्जी एडमिशन रसीद दे देते है।
5- गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता :--
1. राज चौधरी पुत्र हरेन्द्र पाल सिंह ग्राम सान्डेरा थाना नरोरा जिला बु0शहर
2. रोहित सिंह चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 3311 तृतीय फ्लोर साऊथ पटेल नगर दिल्ली
6- अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास:--
1. अपराध संख्या 786/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना हापुड नगर
2. अपराध संख्या 792/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना हापुड नगर
3. अपराध संख्या 1775/16 धारा 420,467,468,471 भादवि साहिबाबाद गा0बाद
4. अपराध संख्या 364/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना पटेल नगर देहरादू

Wednesday, 6 September 2017

हापुड नगर पुलिस ने 02 शातिर मोबाईल फोन लूटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 11 मोबाईल फोन, चाकू, तमंचा मय कारतूस तथा चोरी की बाईक बरामदः-








घटना का संक्षिप्त विवरण- 
जनपद हापुड शहर व आसपास के क्षेत्रो मे मोटर साईकिल सवार लुटेरो द्वारा राहचलित लोगो से बात करते समय मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए उच्चाधिकारीगण के निर्देश पर कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए तथा पुलिस की पुरानी कार्यपद्धति पर जोर देते हुए ऐसे नयी उम्र के लडको की पतारसी सुरागरसी करने के क्रम मे यह जानकारी प्राप्त हुयी कि हापुड मोदीनगर रोड पर अधिकतर तीन लडके एक साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर तेज रफ्तार से आते दृ जाते देखे जाते है कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा ऐसे लडको की गतिविधियों पर गोपनीय रूप से नजर रखते हुऐ इनकी पतारसी-सुरागरसी की जाने लगी। 
 इस बीच दि0 05-09-2017 की शाम 05.00 बजे से नंगोला पुलिस चैकी पर की जा रही चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि मोदीनगर की तरफ से ऐसे आपराधिक प्रवृति के तीन लडके मोटर साइकिल से हापुड शहर की तरफ आ रहे है इस सूचना पर सतर्कता पूर्वक चैकिंग की जाने लगी उसी दौरान मोटर साईकिल सवार तीन लडके मोदीनगर की तरफ से आते दिखायी पडे, और पुलिस वालो को चैकिंग करता देख अचानक मोटर साईकिल रोककर वापस पीछे को मुडे चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा उन बदमाशो को रूकने की आवाज देते हुए पीछा किया गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया लेकिन जब पुलिस टीम ने बदमाशो को चेतावनी व ललकारते हुऐ पीछा किया तो बदमाशो की मोटर साईकिल फिसल कर गिर पडी और बदमाश भागने को हुऐ तभी पुलिस टीम द्वारा दो बदमाशो को घेर घोटकर पकड लिया गया लेकिन एक बदमाश फायर करते हुऐ गन्ने के खेत मे छिप गया जिसकी काफी देर तक काम्बिंग कर तलाश की गयी लेकिन वह तीसरा बदमाश गन्ने की फसल की आड लेते हुऐ भागने मे सफल हो गया।
नाम व पता अभियुक्तगण- 
1- अमित उर्फ लूका पुत्र राजसिहं नि0 ग्राम गोयना थाना कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड।
2- मोहित पुत्र जयप्रकाश नि0 ग्राम दस्तोई थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
फरार अभियुक्त- 
अभिषेक पुत्र उमेश निवासी ग्राम गोयना थाना कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड।
पूछताछ- 
पूछताछ मे पकडे गये बदमाश 1- अमित उर्फ लूका, 2- मोहित ने बताया कि हम तीनो का एक ग्रुप है और हम तीनो हापुड शहर और आस पास के क्षेत्रो मे अधिकतर शाम के समय जब लोग अपने घरो को पैदल जाते है या पैदल टहलते घूमते और मोबाइल से बात करते रहते है तो यह देखते हुऐ कि उसके आगे पीछे कोई मोटर साईकिल वाला तो आ दृ जा नही रहा है। और मौका देखते ही झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग जाते है तीनो मे से एक का काम मोटर साइकिल चलाना और दूसरे का झपट्टा मारकर मोबाइल छीनना और तीसरे का काम यदि कहीं विरोध हुआ तो तमंचे से फायर कर लोगो मे दहशत पैदा करना होता है इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि जब कई मोबाइल इकट्ठा हो जाते है तो इन्हे गाँव देहात मे ले जाकर कम दामो मे बेच देते है।
बरामदगी का विवरण-
1-11 एन्ड्रायड मोबाइल फोन अलग-2 कम्पनियों के जो अलग- 2 समय मे अलग- 2 स्थानो से छीने गये है। जिनमे से तीन मोबाइल फोन की शिनाख्त उसके प्डम्प्छव् से हुई जिनके सम्बन्ध मे पूर्व से ही कोतवाली हापुड नगर मे मोबाइल लूट के तीन अलग- 2 अभियोग पंजीकृत है। 
2-अभियुक्त अमित उर्फ लूका से एक अदद तमंचा देशी नाजायज मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस।
3-अभियुक्त मोहित से 01 छुरी नाजायज तथा 01 मोटर साईकिल भी बरामद । 
कार्यवाही-
बरामद शुदा मोबाइल के फोनो के प्डम्प् न0 के आधार पर उनके स्वामियों का पता लगाया जा रहा है, तथा बरामदशुदा मोटर साईकिल के बारे मे भी अलग से छानबीन की जा रही है। इसके अतिरिक्त पकडे गये बदमाशो से पूछताछ मे और भी कई अन्य ऐसे नयी उम्र के लुटेरो का पता चला है जो मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देते है और अभी तक भी पुलिस की पकड मे नही आये है ऐसे लुटेरो की चिन्हित करते हुए इनकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमो का गठन किया गया है इसके अतिरिक्त गिरफ्तार लुटेरो के बारे मे आस-पास के जनपदो से भी जानकारी कर आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है। 
अभियुक्तगणों का पूर्व आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 599/17 धारा 392 भादवि कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड ।
2- मु0अ0सं0- 709/17 धारा 392 भादवि कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0- 7001/17 धारा 392 भादवि कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0-864/17 धारा 307,414 भादवि कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड ।
5- मु0अ0सं0- 865/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड । (बनाम अमित केवल)
6- हलरवल मु0अ0सं0- 866/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट कोतवाली हापुड नगर, जनपद हापुड । (बनाम मोहित)