Monday, 31 July 2017

थाना सिम्भावली पुलिस ने बाद मुठभेड 03शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों केे कब्जे से लूटे गये मोबाईल, आधार कार्ड, चोरी के रू0 तथा तमंचा व कारतूस बरामदः-


                    जनपद मे हो रही लूट/चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद मे चैकिंग का अभियान चलाया गया था। जिस पर थानाक्षेत्र मे भी दिनांक 30.7.17थानाध्यक्ष सिम्भावली श्री दीक्षित कुमार त्यागी के द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ वाहन चैकिंग व गस्त डिबाई नहर पटरी पर की जा रही थी। तभी वहा पहले से मौजूद एसओजी के का0 744 संदीप कुमार,का0 656 रामबीर सिंह,व का0 104 अनुज कुमार खडे मिले। जिनके द्वारा हमे बताया गया कि  मुखबिर द्वारा सूचना मिली है। कि कुछ बदमाश नवादा नहर पुल के पास कच्ची पटरी पर बने पीर पर मौजूद है और उनके पास अवैध हथियार है। जो लूट व चोरी जैसी घटनाये करते है। मुखबिर भी यही पर मौजूद है। मुखबिर खास की सूचना पर मजार के पास पहुंचे तो नजदीक जाने पर अभियुक्तो ने हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिससे हम बाल बाल बच गये। तीनो अभियुक्तो को घेर घोट कर पकड लिया गया। जिनके नाम पता पूछे व जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त 1.मोमीन पुत्र आशक अली निवासी ग्राम घुघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड जिसकी जामा तलाशी से 01 तमन्चा 315 बोर नाजायज व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस तथा एक पहचान पत्र भूपेन्द्र का एवं 3700/रु0 बरामद होना 2.सनव्वर पुत्र आशक अली निवासी उपरोक्त की जामा तलाशी से 01 चाकू व आधार कार्ड दीपेन्द्र व 3800/रु बरामद होना 3. मौ0 रिजवान पुत्र शोकत निवासी नाजिम कालौनी कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड की जामा तलाशी से 01 चाकू व आधार कार्ड की छाया प्रति श्याम सिंह व 3460 रु व चार मोबाईल फोन बरामद होना के साथ गिरफ्तार किया गया।जिन्होने पूछताछ पर बताया कि साहब 27-28 दिन पहले थाना सिम्भावली क्षेत्र मे लूट की थी व थाना बाबूगढ मे चोरी की थी एवं थाना पिलखुवा मे करीब 22-23 दिन पहले एक गाडी से बैग लेकर चोरी किया था। गिरफ्तार अभियुक्तो से थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0-265/17 धारा 392 भादवि मे लूटा हुआ माल व थाना बाबूगढ पर पंजीकृत मु0अ0स0-303/17 धारा 380 भादवि मे चोरी किये गये रुपयो मे से 9000ध्रु बरामद होना। तथा थाना पिलखुवा पर पंजीकृत मु0अ0स0-654/17 धारा 379 भादवि की घटना का इक्बाल करना। गिरफ्तार  अभियुक्त शातिर किस्म के लूटेरे व  चोर है। जो आसपास के थानो मे लूटध् चोरी करते है। अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तो का लूट/चोरी का बडा गैंग है। इन अभियुक्तो की गिरफ्तारी से लूटध्चोरी का घटनाओ मे काफी अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.मोमीन पुत्र आशक अली निवासी ग्राम घुघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2.सनव्वर पुत्र आशक अली निवासी उपरोक्त।
3.मौ0 रिजवान पुत्र शोकत निवासी नाजिम कालौनी कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
आपराधिक इतिहास- 
मोमीन पुत्र आशक अली निवासी ग्राम घुघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड- 
1.मु0अ0स0-265/17 धारा 392/411भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2.मु0अ0स0-266/17 धारा 307 पुलिस मु0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3.मु0अ0स0-267/17 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4.मु0अ0स0-303/17 धारा 380/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
5.मु0अ0स0-654/17 धारा 379 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
सनव्वर पुत्र आशक अली निवासी उपरोक्त-
1.मु0अ0स0-265/17 धारा 392/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2.मु0अ0स0-266/17 धारा 307 पुलिस मु0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3.मु0अ0स0-268/17 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4.मु0अ0स0-303/17 धारा 380/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
5.मु0अ0स0-654/17 धारा 379 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मौ0 रिजवान पुत्र शोकत निवासी नाजिम कालौनी कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड- 
1.मु0अ0स0-265/17 धारा 392/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2.मु0अ0स0-266/17 धारा 307 पुलिस मु0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3.मु0अ0स0-269/17 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4.मु0अ0स0-303/17 धारा 380/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-थाना सिम्भावली पर पंजीकृत मु0अ0स0-265/17 धारा 392 भादवि मे लूटे गये मोबाईल व आधार कार्ड।
2-थाना बाबूगढ पर पंजीकृत मु0अ0स0-303/17 धारा 380 भादवि मे चोरी किये गये रुपये।
3-एक तमन्चा 315 बोर मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस अभियुक्त मोमिन से।
4-एक चाकू अभियुक्त सनव्वर से।
5-एक चाकू अभियुक्त मौ0 रिजवान से।

Sunday, 30 July 2017

थाना बाबूगढ पुलिस ने एक शातिर लूटेरे को लूटे गयी हजारों की नगदी, तमंचा व चोरी की बाईक सहित किया गिरफ्तारः-


दिनांक 29.07.2017 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी हापुड के निर्देशन मे व0उ0नि0 राजीव सिंह, उ0नि0 हरेन्द्र सिंह (चैकी प्रभारी मुदाफरा) मय हमराह कर्मचारीगण वास्ते वाहन चैकिंग व संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग हेतु ग्राम मुदाफरा मे मामूर थे।मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक नीले रंग की अपाचे मोटर साइकिल जो दिनांक 26.07.2017 को ग्राम सरावनी व मुदाफरा के बीच लूटी गयी थी व एक अन्य चोरी की मोटर साइकिल पर वही चारो बदमाश सवार होकर थोडी देर मे किठोर से ग्राम सरावनी की तरफ आने वाले है। इस सूचना पर आर0के0 फार्म से थोडा पहले किठौर से सरावनी को आने वाली सडक पर हम लोग चैकिंग करने लगे तभी थोडी देर बाद मुखबिर द्वारा बतायी गयी दो मोटर साइकिल आती दिखायी दी। उन्हे रूकने का इशारा किया तो घबराकर मोटरसाइकिल को पीछे मोडकर स्पलेन्डर मोटर साइकिल को वही छोडकर दो बदमाश व अपाचे पर बैठा पीछे वाला बदमाश मौका पाकर बराबर मे खडी गन्ने की फसल घुसकर भाग गये तथा अपाचे पर आगे बैठा बदमाश नासिर पुत्र महबूब नि0 राधना थाना किठौर जिला मेरठ को मय मोटर साइकिल के समय 15.10 पर गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जामा तलाशी से एक अदद देशी तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा थाना हाजा के मु0अ0सं0 168ध्17 धारा 392,411 भादवि के लूटे हुए 4800 रूपये तथा मु0अ0सं0 300ध्17 धारा 392 थाना बाबूगढ हापुड से सम्बन्धित मोटर साइकिल अपाचे रंग नीला बरामद हुए तथा पूछताछ पर भागे हुए बदमाशो का नाम क्रमशः शहजाद पुत्र इस्लाम, ताजिम पुत्र हामिद व अन्सार उर्फ पव्वा पुत्र नजमुद्दीन नि0गण राधना थाना किठौर जिला मेरठ बताया। तथा दूसरी मोटर साइकिल थाना मोदीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262ध्17 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। पूछताछ पर अभियुक्त नासिर ने भागे अपने साथियो शहजाद, ताजिम व अन्सार उर्फ पव्वा के साथ थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168ध्17 धारा 392,411 भादवि व मु0अ0सं0 156ध्17 धारा 392 भादवि थाना मुंडाली जिला मेरठ व मु0अ0सं0 262ध्17 धारा 379 भादवि थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद की घटना करने का भी इकबाल किया है। 

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1.नासिर पुत्र महबूब निवासी राधना थाना किठौर जिला मेरठ।

नाम व पता फरार अभियुक्तगणः-
1-शहजाद पुत्र इस्लाम नि0 राधना थाना किठौर जिला मेरठ 
2-.अन्सार उर्फ पव्वा पुत्र नजमुद्दीन नि0 उपरोक्त। 
3-ताजिम पुत्र हामीद नि0 उपरोक्त। 
4-बरामदगी का विवरण:-
1-मु.अ.स.300/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुड की लूटी गयी मोटर साइकिल अपाचे नम्बर  यूपी 14 डीडी 1935 रंग नीला।
2-मु.अ.स. 168/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुङ की लूट के 4800 सौ रूपये।
3-मु.अ.स. 262/17 धारा 379 भादवि थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद की चोरी गयी मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस नं यूपी 15 बीपी 6435 ।
4-मु0अ0सं0 302/17 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना बाबूगढ जिला हापुड से सम्बन्धित एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।.
अपराधिक इतिहासः-
1-मु.अ.स.300/17 धारा 392,411,482 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुड।
2-मु.अ.स. 168/17 धारा 392,411 भादवि थाना बाबूगढ जिला हापुङ।
3-मु.अ.स. 262/17 धारा 379 भादवि थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 302/17 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना बाबूगढ जिला हापुड।
5-मु0अ0सं0 156/17 धारा 392 भादवि थाना मुंडाली जिला मेरठ।
6-मु0अ0सं0 28/15 धारा 395,412 भादवि थाना किला परिक्षित गढ जिला मेरठ।

Wednesday, 19 July 2017

एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की हत्या का हापुड नगर पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में की गई थी हत्या, हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तारः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 11-07-17 को श्री गोविन्द सिहं त्यागी पुत्र श्री आर0 डी0 त्यागी नि0 ग्राम सबली कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड ने सूचना दी की ग्राम सबली व पूठा हुसैनपुर की सडक के किनारे पुराने कुए मे एक महिला का शव पडा है जिसकी पहचान नही हो पा रही है। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त अज्ञात महिला उम्र करीब 35 वर्ष की लाश कुए से निकालकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। दिनांक 13-07-17 को उक्त अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त श्री सुन्दर सिहं पुत्र श्री ओमप्रकाश नि0 भदौली थाना खरखौदा जिला मेरठ द्वारा अपनी बहन ओपिल पत्नी राजेन्द्र कुमार नि0 मौ0 अतरपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड के रूप मे की गयी।
कार्यवाही- 
कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा मृतक महिला ओपिल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 682ध्17 धारा 302,301 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए मृतक महिला के सम्बन्ध मे गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की जाने लगी। इस सम्बन्ध मे उक्त महिला के परिजनो से भी पूछताछ की गयी जिसमे मृतक महिला की पुत्री सोनिया द्वारा बताया गया कि उसकी माँ नौएडा मे एक कम्पनी मे काम करती थी। दिनांक 09-07-17 को रविवार की छुट्टी होने के कारण वह काम पर नही गयी थी। उसी दिन शाम को 07.30 बजे करीब उसकी मां के मोबाइल पर कोई फोन आया। उस समय उसकी माँ खाना बना रही थी। वह तुरन्त यह कहकर घर से बाहर गयी कि अभी थोडी देर मे आ रही हूँ इसके बाद वह नही आई।
 पुलिस द्वारा सर्विलान्स सैल की मदद से उक्त महिला के मोबाइल नम्बर की गहनता से छानबीन की गयी तो पाया गया कि महिला के मोबाइल न0 पर उस समय कोई काल नही है फिर महिला के घर से उक्त मोबाइल सैट के डिब्बे से पता चला कि वह 2 सिम का मोबाइल है। जिसकी छानबीन मे एक दूसरे नम्बर का भी पता चला। उक्त नम्बर पर काल आना पाया गया। दूसरे सिम की जाँच किये जाने पर वह नम्बर ग्राम सबली निवासी राजन वाल्मिकी का पाया गया।

 आज दिनांक 18-07-2017 को तलाश के बाद राजन वाल्मिकी को उसके चन्द्रलोक कालौनी स्थित किराये के कमरे से पकडा गया।
पूछताछ- 
पूछताछ के दौरान राजन पुत्र राजेन्द्र द्वारा घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया गया और बताया गया कि उसके प्रेम सम्बन्ध करीब 05 वर्ष से उक्त महिला से थे। 02 वर्ष पूर्व इसकी शादी हो गयी। तब यह अपनी पत्नी के साथ अन्यत्र जाकर रहने लगा। पिछले डेढ माह पूर्व यह अपनी पत्नी के साथ चन्द्रलोक कालौनी मे आकर रहने लगा जहाँ इसकी मुलाकात पुनरू उक्त महिला ओपिल से हो गयी। ओपिल द्वारा राजन पर दबाव बनाया जाने लगा कि वह अपनी पत्नी को छोड दे और उसके साथ पहले की तरह रहे। राजन इससे छुटकारा पाने के लिये घटना से 04 दिन पूर्व महिला ओपिल से मिला और बातचीत के दौरान उसका मोबाइल लेकर उसमे अपना सिम डाल दिया और सोची समझी साजिश के तहत राजन द्वारा रविवार दिनांक 09-07-2017 को मौ0 प्रेमपुरा के व्यक्ति का बातचीत के बहाने मोबाइल लेकर महिला ओपिल को अपने स्वयं वाले नम्बर पर काल कर शाम के समय घर के बाहर बुला लिया और उसे अपनी सफेद अपाची मोटर साइकिल पर बैठाकर घूमने के बहाने पहले से देखे गये उक्त कुए के पास ले गया और वहाँ कुए के मुहाने पर बैठाकर बात करने लगा और मौका देखते ही उसे धक्का दे दिया जिससे करीब 40 फिट गहरे कुए मे गिरने के बाद सिर पर आयी चोटो के कारण महिला ओपिल की मृत्यू हो गयी। उक्त महिला का मोबाइल फोन राजन द्वारा अपने पास रख लिया गया था और उसे अपनी मजबूरी बताते हुए प्रेमपुरा निवासी एक व्यक्ति को 500/ रूपये मे दे दिया गया था। मृतक महिला का उक्त मोबाइल फोन राजन की निशादेही पर बरामद किया जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राजन पुत्र राजेन्द्र उर्फ कलुवा नि0 ग्राम सबली थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

Saturday, 15 July 2017

                 
                 -ःथाना हाफिजपुर पुलिस ने 05 हजार का ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-

Image may contain: 4 people, people standing and indoor


1- संक्षिप्त विवरणः-
             श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे पुरूस्कार घोशित /वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिनांक 14.07.2017 को थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा 05 हजार रूपये का ईनामिया गैंगस्टर यामीन पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला चमरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड को समय करीब 01ः30 बजे हापुड चंुगी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त यामीन उपरोक्त थाना पिलखुवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 97/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. में करीब 04-05 महीने से फरार चल रहा था एवं अभियुक्त यामीन उपरोक्त पर 05 हजार रूपये ईनाम भी घोशित था।
2- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. यामीन पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला चमरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0ंस0 374/14 धारा 414,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 373/16 धारा 379,411,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 375/16 धारा 379,411,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 235/14 धारा 379,411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 649/15 धारा 379,411 भादवि थाना फेस-03 जनपद गौतमबुद्धनगर।
6. मु0अ0सं0 456/09 धारा 379,411 भादवि रोहिणी, दिल्ली।
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 11 मोटर साईकिल बरामदः-

Image may contain: 9 people, people sitting
Image may contain: 7 people, people standing, tree and outdoor


1- संक्षिप्त विवरणः-
जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतू जनपद में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में दिनांक 14.07.2017 को थानाध्यक्ष सिम्भावली श्री दीक्षित कुमार त्यागी के द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ वाहन चैकिंग फुलडहरा नहर पुलिया पर की जा रही थी, मुखबिर खास की सूचना पर नहर पटरी पर से दो नफर अभियुक्त 1ण्दानिश पुत्र इरशाद निवासी मवाना रोड पानी की टंकी के पास नई बस्ती कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ, 2ण्अजय कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी श्यामपुर रोड कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 11 मोटर साईकिल चोरी की बरामद हुई। अभियुक्तों से पूछताछ पर बताया कि साहब 03 मोटर साईकिल गढमुक्तेशवर व 02 हापुड शहर से व 01 मेरठ से व 01 जनपद बुलन्दशहर से तथा 01.01 गाजियाबाद व दिल्ली से चोरी की थी । जिन्हें आज ही हम लोग डीसीएम में भरकर बेचने के लिये बिजनौर ले जाते पकडे गये तथा इनके तीन साथी पुलिस को सामने चैंकिग करता देख दोनों अभियुक्तों की मोटर साईकिल से उतर कर भाग गये । गिरफ्तार एवं फरार अभियुक्त शातिर वाहन चोर हैं, जो आसपास के जनपदों तथा एनसीआर में वाहन चोरी करते हैं । एनसीआर के जनपदों में इनका काफी आतंक है । जो एनसीआर के जनपदों से मोटर साईकिल चोरी करके जनपद बिजनौर आदि स्थानों पर ले जाकर बेच देते हैं । अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा इनके द्वारा बताये गये बेचने के स्थानों पर भी पुलिस को भेजकर जानकारी करायी जा रही है । अभियुक्तों का वाहन चोरों का बडा गैंग है । अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जुटाकर बरामदगी व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी । इस गैंग के पकडे जाने से एनसीआर जनपदों में हो रही मोटर साईकिल की चोरी की घटना पर अंकुश लगेगा।
2- गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः- 
1. दानिश पुत्र इरशाद निवासी मवाना रोड पानी की टंकी के पास नई बस्ती कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ। 
2. अजय कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी श्यामपुर रोड कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. शोएब पुत्र अब्दुल हसन निवासी नहरबखा मुन्सफपुरा कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।
2. अजीम पुत्र इलमास निवासी जलालुद्दीनपुरा कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।
3. अनवर पुत्र इसरार निवासी मैन रोड गैराज के पास कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।
4- आपराधिक इतिहास. अभियुक्त दानिश
1. मु0अ0सं0.247/17 धारा 41,102 दं0प्र0सं0 व 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0.248/16 धारा 414,411,420,471 भादवि थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ।
3. मु0अ0सं0.261/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0.265/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0.256/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0.680/17 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
5- आपराधिक इतिहास. अभियुक्त अजयः-
1. मु0अ0सं0.247ध्17 धारा 41,102 दं0प्र0सं0 व 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2.मु0अ0सं0.261/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6- बरामद मोटर साईकिलों का विवरणः-
1. मो0सा0 होण्डा सीबीजैड नम्बर यूपी 37ए 2210।
2. मो0सा0 पैषन प्रो नम्बर यूपी 37डी-2579। 
3. मो0सा0 स्पलैण्डर प्रो नम्बर यूपी 15ऐवाई-7513।
4. मो0सा0 पल्सर नम्बर यूपी 13वी-3300।
5. मो0सा0 प्लेटिना नम्बर यूपी 37-6806 ।
6. मो0सा0 पैषन नम्बर यूपी 14बी-1921।
7. मो0सा0 प्लेटिना नम्बर यूपी 16के-7504।
8. मो0सा0 पेशन प्रो0 रंग काला बिना नम्बर। 
9. मो0सा0 पेशन प्रो रंग नीला बिना नम्बर।
10. मो0सा0 करिज्मा नम्बर यूपी 14ऐसी-4504। 
11. मो0सा0 स्पलैण्डर प्रो नम्बर यूपी 15बीएन-9692।

Thursday, 13 July 2017

थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत हुई डकैती का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा, सात नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गये सोने व चांदी के जेवरात, नकदी व अवैध असलहा बरामद-

Image may contain: 17 people, people sitting
Image may contain: 19 people, people smiling, people standing


1- संक्षिप्त विवरण-
                  कृपया सादर अवगत कराना है कि दिनांक 12-07-2017 को वादी श्री विपिन कुमार गुप्ता पुत्र श्री वेदप्रकाश गुप्ता निवासी मौहल्ला मठमलियान कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड द्वारा थाना पिलखुवा पर सूचना दी कि वह पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत गांधी रोड पर जनरल मर्चेन्ट की दुकान चलाते हैं। समय लगभग 15ः00 बजे श्री विपिन कुमार गुप्ता अपने पुत्र प्रियांक के साथ दुकान पर थे तथा इनकी पत्नी श्रीमती रेनू गुप्ता घर पर अकेली थीं। 4-5 अज्ञात युवकों द्वारा इनके घर पर इनके पुत्र प्रियांक के नाम की आवाज लगाकर घर का दरवाजा खुलवाया गया तथा श्रीमती रेनू गुप्ता के साथ मारपीट कर घर में रखे करीब 10 लाख रूपये के जेवरात व लगभग 50 हजार रूपये नकद लूटकर ले गये। इस सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 660/17 धारा 395 भादवि बनाम 05 बदमाश अज्ञात पंजीकृत किया गया। मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के सम्बन्ध में तत्काल विधिक कार्यवाही कर घटना का सफल अनावरण करने हेतु स्थानीय पुलिस स्तर पर टीमें गठित की गयीं। स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घटना में सम्मिलित कुल 07 आरोपियों को डूहरी पैट्रोल पम्प के पास से समय करीब 12ः30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उनके कब्जे से लूटे गये माल (नकदी व सोने चांदी के आभूशण) की शत-प्रतिशत बरामदगी एवं अवैध असलहों की बरामदगी करते हुए 24 घण्टे के अन्दर घटना का शीघ्र सफल अनावरण किया गया है। अभियुक्तगण से बरामदगी के सम्बन्ध में विधिवत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण अनुज शर्मा व शिवम उर्फ शिब्बू वादी श्री विपिन कुमार गुप्ता के पडोसी हैं, जिनके द्वारा ही उक्त घटना की प्लानिंग की गयी थी। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं एवं अभियुक्तगण द्वारा एक सोची समझी योजना बनाकर मुकदमा वादी श्री विपिन कुमार के यहां अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती जैसी घटना को अंजाम दिया है। अभियुक्त हामिद उर्फ बुन्दू व पुष्पेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र रामपाल के विरूद्ध अन्य थानों में भी अभियोग पंजीकृत हैं।
2-कृत कार्यवाही का विवरणः-
             उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 660/17 से 668/17 धारा 395,412,34 भादवि एवं 25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।
3- गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. हामिद पुत्र बुन्दू निवासी अजराडा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
2. पुष्पेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र रामपाल निवासी करीमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुुड।
3. आसिफ उर्फ नौ-इन्ची पुत्र जाहिद निवासी सद्दीकपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4. शारिफ पुत्र इस्लाम निवासी सद्दीकपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5. आकाश पुत्र सोहनपाल निवासी आर्यनगर डाकखाने वाली गली कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6. अनुज शर्मा पुत्र अरूण शर्मा निवासी मौहल्ला मठमलियान कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7. शिवम उर्फ शिब्बू पुत्र विनय निवासी मौहल्ला मठमलियान कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- बरामदगी का विवरणः-
1. दो अद्द तमंचा ़315 बोर मय जिन्दा कारतूस।
2. पांच नाजायज चाकू।
3. 09 सोने के गले के हार, जिसमें एक हार सफेद मोती का, एक कौन्दनी/तगडी पीली धातू की।
4. 05 चूडी पीली धातू की, एक जोडी टीका।
5. 05 टाॅप्स।
6. 03 पीस लौंग।
7. एक पीली धातू का कमर लटकन।
8. एक अंगूठी।
9. 24 पीस पायल।
10. 03 अंगूठी सफेद धातू की।
11. 22 पीस बिछुवे।
12. 06 पीस बच्चों के हाथ के कडे।
13. 02 बालों की पिन सफेद धातू की व अन्य चांदी /सोने के आभूशण।
14. 43 हजार रूपये नकद ।
नोटः- उक्त बरामद सोने व चांदी के आभूषणों की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है।

Tuesday, 11 July 2017

कृपया सादर अवगत कराना है कि दिनांक 09-07-2017 को इलैक्ट्राॅनिक मीडिया पर एक खबर प्रसारित की जा रही थी, कि ’’दबंगों द्वारा व्यापारी से मारपीट की गयी और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी’’।

उपरोक्त सम्बन्ध में सादर अवगत कराना है दिनांक 04.07.2017 को थाना पिलखुआ क्षेत्रान्तर्गत स्थित मौहल्ला खटीकान के पडोसियों में डण्डे सरिया से मारपीट हुई थी। मौहल्ला खटीकान के वादी श्री घनष्याम पुत्र बुद्धप्रकाष व अभियुक्तगण 1. अमित, 2. मनोज पुत्रगण बुलाखी, 3. धर्मेष जौहर पुत्र मुन्षी, 4. मामचन्द्र जौहर पुत्र मुन्षी में आपस में कुलदीप को लेकर चण्डी मन्दिर के पास मारपीट हुई थी। मनोज व अमित तथा कुलदीप पुत्र राधे निवासी मौहल्ला खटीकान तीनों को पूर्व में ही दिनांक 25.03.2017 को धारा 151 दं0प्र0सं0 में पाबन्द कराया जा चुका है। धर्मेष जौहर पेषे से वकील हैं जो गाजियाबाद में ठेकेदारी करते हैं तथा मामचन्द्र जौहर पेषे से अध्यापक हैं। वादी घनष्याम भी दिल्ली में सब्जी बेचता है। कुलदीप खटीक का पक्ष वादी घनष्याम लेता था, इसी बात को लेकर खटीक मौहल्ले के पडोसियों में डण्डे व सरिया से मारपीट हुई थी। उक्त घटना किसी व्यापार को लेकर मारने-पीटने सम्बन्धी बात न होकर पडोसियों ने वादी को डण्डे सरिया से मारा पीटा था। उक्त घटना के सम्बन्ध में दिनांक 05-07-2017 को थाना पिलखुआ पर एनसीआर नं0-141/2017 धारा-323/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया। मजरूब की मैडिकल/एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर उक्त एनसीआर को दिनांक 07-07-2017 को मु0अ0सं0 652/17 धारा 323,325,504,506 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान विवेचना में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर दिनांक 10-07-2017 को धारा-308 भादवि की वृद्धि की गयी एवं दिनांक 11-07-2017 को अभियुक्तगण मनोज व अमित को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निषानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व लोहे का पाईप बरामद किया जा चुका है। अभियोग में नामित षेश अभिुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु समुचित प्रयास जारी है, जिनकी अतिषीघ्र गिरफ्तारी कर अभियोग का निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देषित कर दिया गया है। 

यहाॅ यह उल्लेखनीय है कि उक्त घटना से सम्बन्धित दोनों पक्ष एक ही मौहल्ले के रहने वाले हैं तथा दोनों ही पक्ष खटीक जाति से सम्बन्ध रखते हैं। वादी श्री घनष्याम पक्ष के कुलदीप नामक युवक द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर की एक अन्य जाति की युवती से विवाह कर लिया था, जिसके सम्बन्ध में जनपद मुजफ्फरनगर में अभियोग पंजीकृत है। उक्त बात से दोनों पक्षों के मध्य पूर्व से ही मनमुटाव उत्पन्न था एवं पूर्व में दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुयी थी, जिसके सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा पूर्व में दिनांक 25-03-2017 को सम्बन्धित के विरूद्ध धारा-151 दं0प्र0सं0 की कार्यवाही भी की जा चुकी है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में तत्परता से वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 11-07-2017 को अभियुक्तगण मनोज व अमित को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निषानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व लोहे का पाईप बरामद किया जा चुका है।

’’थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकिल, 01 स्कूटी तथा एक तमंचा व कारतूस बरामद’’


1- संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10.07.2017 को समय करीब 17ः10 बजे डूहरी पैट्रोल पम्प के पास से 04 शातिर वाहन चोरों को चोरी की 04 मोटर साईकिल एवं एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर 02 मोटर साईकिल और एक स्कूटी एक्टिवा भी बरामद भी हुईं। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से मोटर साईकिल व स्कूटी चोरी कर हापुड़, पिलखुवा आदि स्थानों पर बेचते हैं तथा पुलिस की चैकिंग व वाहन मालिक से बचने के लिये असली नम्बर प्लेट बदल कर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते हैं।  
2- कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 657/17 से 658/17 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414,420 भादवि तथा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।

3- गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1. फरमान पुत्र अली मौहम्मद निवासी ग्राम कलौली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
2. कपिल पुत्र सतपाल निवासी ग्राम मनोहर गढ़ थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।
3. विकास तौमर उर्फ कलुवा पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम डूहरी थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
4. हिमांशू तौमर पुत्र दिनेश तौमर निवासी उपरोक्त।

4- बरामदगी का विवरणः-
1. मोटर साईकिल बुलेट नम्बर न्च् 15।न् 7689।
2. मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्रो नम्बर क्स् 5ै।ज्ञ 8100।
3. मोटर साईकिल पैशन प्लस नम्बर क्स् 9 ैज् 6181।
4. मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्रो नम्बर न्च् 81 ।ज् 1238।
5. मोटर साईकिल डिस्कवर नम्बर  भ्त् 81ै 1305।
6. मोटर साईकिल अपाचे बिना नम्बर।
7. स्कूटी एक्टिवा नम्बर न्च् 37 ब् 3143।
8. एक तमंचा व 01 कारतूस 315 बोर।

5- गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-

फरमान पुत्र अली मौहम्मद निवासी ग्राम कलौली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर-
1. मु0अ0सं0 657/17 धारा 411,414,420 भादवि व 41/102 दं0प्रं0सं0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
2. मु0अ0सं0 658/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।

कपिल पुत्र सतपाल निवासी ग्राम मनोहर गढ़ थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर-
1. मु0अ0सं0 657/17 धारा 411,414,420 भादवि व 41/102 दं0प्रं0सं0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।

विकास तौमर उर्फ कलुवा पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम डूहरी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1. मु0अ0सं0 200/16 धारा 392,411,420 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2. मु0अ0सं0 234/16 धारा 392,411,420 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
3. मु0अ0सं0 657/17 धारा 411,414,420 भादवि व 41/102 दं0प्र0सं0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।

हिमांशू तौमर पुत्र दिनेश तौमर निवासी उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 657/17 धारा 411,414,420 भादवि व 41/102 दं0प्र0सं0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।

Monday, 3 July 2017

थाना हापुड देहात क्षेत्रांन्तर्गत सर्राफा व्यापारी से हुई लूट में फरार चल रहे 03 लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख रूपये, एक पिस्टल 32 बोर मय कारतूस,एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस तथा एक मोटरसाईकिल बरामदः-
1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
         दिनांक 03.07.2017 को पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा स्वाॅट टीम व सर्विलांस टीम के सहयोग से संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग के दौरान बाईपास गौंदी रोड पुल के नीचे से समय करीब 06.55 बजे बाद पुलिस मुठभेड तीन अभियुक्तगण को अवैध अस्लहा, मोटर साईकिल व लूटी हुई सम्पत्ति सहित गिरफ्तार किया गया। बदमाशों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 27.06.2017 को स्वर्ग आश्रम रोड पर सर्राफ व्यापारी से लूट कर भागते समय व्यापरी व पब्लिक के पीछा करने पर हमारे साथी हरेन्द्र को गढ़ पुल के नीचे व आरिफ को थोडा सा आगे पकड लिया था। मंगल यादव ने बैग में रखे पैसे अपनी जेब में रखकर बैग भागते समय छत पर ही फेंक दिया था। सर्राफ के बैग में करीब 600 ग्राम सोना था जिसे तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्त मंगल शातिर किस्म अपराधी है जो पूर्व में भी लूट के कई मामलों में जेल जा चुका है, जिस पर ईनाम भी घोषित था। मंगल का काफी लम्बा आपराधिक इतिहास है। अजय व वसीम भी पूर्व में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में यह भी बताया गया कि उनका लूट करने का तरीका लूटने वाले व्यापारी की पहले से रेकी करना, रास्ते देखना उसके बाद अपराध को अन्जाम देना
2-पंजीकृत अभियोगः-
उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी श्री आशीष गुप्ता पुत्र बिजेन्द्र गुप्ता निवासी इन्द्रलोक कालोनी थाना हापुड देहात जनपद हापुड द्वारा थाना हापुड़ देहात पर मु0अ0सं0 380/17 धारा 307,392,34,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

3-गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-मंगल यादव उर्फ रवि यादव उर्फ रविन्द्र यादव पुत्र दलीचन्द ग्राम दीनानाथपुर पूठी थाना मन्सूरी जनपद गाजियाबाद। 
2-अजय यादव पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3-वसीम पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला मिरघोवाला डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-बरामदगीः-
1- 02 लाख रूपये नगद।
2- एक मोटरसाईकिल एफजैड नम्बर यूपी 14 डीबी 5675। 
3- एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस।
4- एक पिस्टल 32 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस।

5-अभियक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
मंगल यादव उर्फ रवि यादव उर्फ रविन्द्र यादव पुत्र दलीचन्द ग्राम दीनानाथपुर पूठी थाना मन्सूरी जनपद गाजियाबाद-
1-मु0अ0सं0 394/08 धारा 392 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 01/13 धारा 307,420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 02/13 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 निल/13 धारा 41/102 द0प्र0सं0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 1197/15 धारा  392,411 भादवि थाना फेस-3 जनपद गौतमबुद्धनगर।
6-मु0अ0सं0 197/16 धारा  394,307 भादवि थाना सैक्टर-49 जनपद गौतमबुद्धनगर।
7-मु0अ0सं0 198/16 धारा  307 भादवि थाना फेस-3 जनपद गौतमबुद्धनगर।
8-मु0अ0सं0 199/16 धारा  25 आयुध अधिनिययम थाना सैक्टर-49 जनपद गौतमबुद्धनगर।
9-मु0अ0सं0 380/17 धारा 307,34,392,411,120बी भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 384/17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 385/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

अजय यादव पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 42/08 धारा 452,308,504,506 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 380/17 धारा 307,34,392,411,120बी भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 384/17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 386/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
वसीम पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला मिरघोवाला डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद-
1-मु0अ0सं0 380/17 धारा 307,34,392,411,120बी भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 384/17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने 02 सप्ताह हुई डकैती का खुलासा कर 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तांे के कब्जे से 70 हजार की नगदी,तमंचा,कारतूस, चाकू, डण्डे तथा सोने व चाॅदी के जेवरात बरामदः-

Image may contain: 5 people, people standing
Image may contain: 9 people, people standing


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 18/19/6/2017 की रात्रि करीब 01ः00 बजे श्री जुल्फेकार अली पुत्र श्री रियासत अली निवासी पुरानी दिल्ली हापुड रोड गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर में सोये हुये थे तभी अज्ञात 10-12 बदमाश तमंचा, चाकू आदि हथियारों से लैस होकर उनकी घर की छत से आकर घर में घुस आये और उनकी पत्नी, पुत्री और पुत्र को बंधक बना लिया तथा हथियारों के बल पर अलमारी में रखे करीब 02 लाख 25 हजार रूपये नगद तथा सोने व चाॅदी के कुछ जेवरात लूट कर ले गये । बदमाशों ने घर में घुसने से पहले घर के पास बाग में रखवाली कर रहे चैकीदार शब्बीर को भी पेड से बाॅध दिया था। वादी श्री जुल्फेकार अली द्वारा अज्ञात बदमाशों द्वारा डाली डकैती सूचना पुलिस को दी गयी ,पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर आसपास के इलाकांे में काफी देर तक तलाश किया गया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला।
पंजीकृत अभियोगः-
उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी श्री जुल्फेकार फौजी द्वारा थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 232/17 धारा 395 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
उक्त बदमाशों से पुलिस मुठभेड के पश्चात बरामद असलहों के आधार पर थाना गढमुक्तेश्वर पर अलग से मु0अ0सं0 247/17 धारा 147,148,149,307 भादवि व मु0अ0सं0 248/17 धारा 25 आयुध अधिनियम, 249/17 धारा 25 आयुध अधिनियम, 248/17 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। तथा मु0अ0स0 232/127 धारा 395 भादवि की घटना से सम्बन्धित 70 हजार रूपये, सोने के जेवर बरामद होने के फलस्वरूप धारा 412 भादवि की वृद्धि की गयी है।
कृत कार्यवाही-
उक्त घटना को स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अभियुक्तों की पतारसी व तलाश शुरू कर दी गयी तथा थाने के आरक्षियों को आवश्यक निर्देश देते हुये अभियुक्तों की तलाश व पतारसी में लगाया गया। कोतवाली गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा घटना के समय घर में मौजूद परिवारों के सदस्यों से बदमाशों के बारे में दी गयी जानकारी को गोपनीय रखते हुये बदमाशों की तलाश व पतारसी की जाने लगी। इसी दौरान सूत्रों द्वारा मालूूूम हुआ कि उक्त घटना में घटनास्थल के आसपास एनएच-24 के किनारे स्थित गांवो रहने वाले कुछ बदमाशों का हाथ है। इस पर पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्ध बदमाशों के क्रिया कलापों पर लगातार नजर रखी जा रही थी और उनके बारे में लगातार पतारसी की जा रही थी।
परिणामः- 
इसी बीच दिनांक 01.07.2017 को रात्रि करीब 10ः30 बजे कोतवाली गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अठसैनी नहर किनारे फुलडी रोड पर मुठभेड पश्चात 05 अभियुक्तों को मय असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके कई साथी अन्धेरे व बारिश का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
पूछताछः-
गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनतापूर्वक पूछताछ की गयी तो उक्त अभियुक्तों ने 18/19.06.2017 की रात करीब 01ः00 बजे पुरानी दिल्ली हापुड रोड गढमुक्तेश्वर पर जुल्फेकार फौजी के घर डकैती डालने की घटना को स्वीकार करते हुये बताया कि यह घटना हम लोगों ने जुल्फेकार फौजी के साले मारूफ के साथ आकर किया था। मारूफ का अपने बहनोई से पहले जमीन व पैसों के लेनदेन को लेकर काफी विवाद था। करीब एक माह पहले इनमें समझौता हो गया था लेकिन मारूफ इस समझौते को स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं था। इसी बीच उसका जुल्फेेकार के घर आना जाना बढ गया। जब उसने देखा कि जुल्फेकार की शादी शुदा दोनों लडकियां घर आयीं है और उसे पता चला कि एक दिन पहले जुल्फेकार का लडका करीब 05 लाख रूपये घर में लाकर रखें है तभी उसने अपने साथियों के साथ प्लान बनाया कि ईद त्यौहार से पहले यह काम कर दिया जाये जिससे कि रूपया और जेवर हाथ आ जाये ताकि त्यौहार ठीक से मन जाये और यह घटना करके जुल्फेकार फौजी को इतना भयभीत कर दिया जाये कि गढमुक्तेश्वर से जमीन जायदाद औने पौने दाम में बेच कर यहां से चला जाये।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1- जहीन पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-साजिद पुत्र भूरे निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मेहराज पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4-नावेद पुत्र अनवार निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5- रिजवान पुत्र फुरकान निवासी वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1- डकैती की घटना से सम्बन्धित 70 हजार रूपये नगद।
2--02 अदद तमंचा देशी 315 बोर मय 01 खोखा,01 मिस तथा 04 जिंदा कारतूस।
3-02 सोने के कडे।
4-01 टीका, 02 अंगूठी व 02 झुमके ।
5-01 छुरा व 02 डण्डे।

Sunday, 2 July 2017

थाना हाफिजपुर पुलिस ने बाद मुठभेड 03 पशु चोरों को किया गिरफ्तार,अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 पशु,चाकू, तमंचा, बाईक तथा छोटा हाथी बरामदः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 02.07.2017 को समय 02ः30 बजे अज्ञात चोरों द्वारा  ग्राम कांटी खेडा थाना हापुड देहात से किरन पाल सिंह  पुत्र छतर सिंह व सुरेन्द्र पुत्र चरण सिंह के घेर से एक-एक भैंसे अज्ञात चोर छोटे हाथी से चोरी कर ले गये जिस सम्बन्ध उपरोक्त वादी द्वारा थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 387/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया। कन्ट्रोम रूम द्वारा दी गयी सूचना पर थाना हाफिजपुर से उ0नि0 श्री ब्रहमपाल सिंह व उ0नि0 गिरीश चन्द मय फोर्स के साथ ब्रजनाथपुर चैकी के सामने चैकिंग करने लगे दौराने चैकिंग समय करीब 07ः15 बजे हापुड से अलीगढ की तरफ से जा रहे छोटे हाथी को रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुये तीन अभियुक्तों को मय चोरी के 02 भैंसे, छोटे हाथी, तमंचा व 02 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के 02 साथी मौके का फायदा उठाकर मोटरसाईकिल छोडकर भाग गये। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों नाम व पताः-
1-मौ0 जाविद पुत्र मुजाहिद निवासी पुरानी चुंगी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-इमरान पुत्र साहबुद्दीन निवासी मजीदपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
3-फिरोज पुत्र रहीशू निवासी निमाजीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1-छोटा हाथी नम्बर यूपी 14 सी टी 6324।
2-एक मोटरसाईकिल बजाज यूपी 37 2348।
3- चोरी के 02 भैंसे।
4-तमंचा 315 बोर।
5- 02 चाकू नाजायज।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 383/17 धारा 379,411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 134/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 135/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 136/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।