Tuesday, 22 November 2016

थाना पिलखुवा जनपद हापुड पुलिस द्वारा 12000 रूपये के ईनामी सहित 04 अन्तर्राज्यीय लूटेरे गिरफ्तारः-
 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा मय फोर्स एंव स्वाट प्रभारी मय हमराही द्वारा मुखबिर की सूचना पर एचपीडीए चैराहा के पास निर्माणधीन फैक्ट्री के पीछे से दिनांक 21.11.2016 को समय करीब 18ः30 बजे लूट की योजना बनाते समय राहुल सहित चार अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के बाद मय अवैध शस्त्रों व चोरी की दो मोटरसाईकिल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि अब से करीब डेढ माह पहले उसने अपने साथियों के साथ अच्छेजा मोदीनगर रोड पर धर्मेन्द्र नामक व्यक्ति से 77000 लूटे थे एंव थाना सिम्भावली क्षेत्र से करीब 03 माह पहले आई-10 कार अपने साथियों  के साथ लूटी थी तथा कुछ समय पहले अपने साथियों के साथ एक आंटों भी चोरी किया था उक्त आई-10 कार व आॅटों पूर्व में ही बरामद हो चुकें है, तथा गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया कि उनसे बरामद दोनों मोटरसाईकिल उन्होंने घंटाघर कोतवाली गाजियाबाद व दिल्ली से चोरी की थी।
कृत कार्यवाहीः-
 थाना हाजा पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 754/16 से 757/16 धारा 398, 401, 307, 414, 420 भादवि व 25, 25/4 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहासः-
राहुल पुत्र नरेश निवासी ग्राम खैराबाद थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 753/16 धारा 392, 411 थाना कोतवाली नगर हापुड। (वांछित)
2- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392, 411 थाना सिम्भावली जनपद हापुड। (वांछित)
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414 थाना पिलखुवा जनपद हापुड। (वांछित)
4- मु0अ0सं0 103/14 धारा 394 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 137/14 धारा 392, 411 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
6- मु0अ0सं0 197/14 धारा 392, 411 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
7- मु0अ0सं0 200/14 धारा 307 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
8- मु0अ0सं0 201/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सरधना जनपद मेरठ।
9- मु0अ0सं0 202/14 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
10- मु0अ0सं0 111/14 धारा 392 भादवि थाना इंचैली जनपद मेरठ।(पेट्रोल पम्प लूट)
2-गौरव पुत्र ब्रहमजीत निवासी शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- विपिन पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासीशाहपुर फगौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-अनुज पुत्र जनक सिंह निवासी शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1-एक मोटरसाईकिल स्पेलैण्डर न0 डीएल 4 एस एई 4190 जो दिल्ली से चोरी की गयी जिसके पंजीकृत स्वामी राजेन्द्र सिंह निवासी सैक्टर-8 रोहिनी दिल्ली।
2-एक मोटरसाईकिल न0 यूपी 14 एजैड 2032 जो घंटाघर कोतवाली गाजियाबाद से चोरी की गयी जिसके स्वामी का नाम मौ0 हनीफ निवासी अमन कालौनी गाजियाबाद।
3- दो तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा व जिंदा कारतूस तथा 02 चाकू।
4-थाना हापुड नगर से लूटी गयी नगदी व आईडी।
5-थाना सिम्भावली की लूट से सम्बन्धित आईडी।
घोषित ईनाम का विवरणः-
अभियुक्त राहुल की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र द्वारा 12000 रूपये का ईनाम घोषित था।

Monday, 21 November 2016

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा 03 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे चोरी की 05 बाइक व 01 कार बरामद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शावेज खान मय फोर्स के संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग के दौरान सोना पेट्रोल पम्प पर मुखबिर द्वारा सूचना पर दिनांक 20.11.2016 समय करीब 17ः20 बजे एक मारूति कार जैन न0 डीएल 9 सीडी 3269 चोरी की कार के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर 05 मोटरसाईकिल चोरी की बरामद हुई है। जिन्हें अभियुक्तगणों ने गाजियाबाद, नोएडा, बुलन्दशहर व हापुड से चोरी करना बताया गया है।
पूछताछ पर सभी अभियुक्तों ने बताया गया है कि हम लोगों से मिलकर ये गाडियां बेच देते थे। अब तक हम लगभग 50 मोटरसाईकिल लोगों से मिलकर बेच चुके हैं।
कृत कार्यवाहीः-
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 218/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 420 भादवि पंजीकृत किया गया है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-भूपेन्द्र उर्फ भीमा पुत्र होशियार निवासी ग्राम बोढा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2-विपिन पुत्र धीरज गुर्जर निवासी अख्तारपुर थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।
3-शाहरूख पुत्र उमरदीन कुरैशी निवासी ताजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगीः-
1-एक मारूति कार जैन न0 डीएल 9 सीडी 3269 सम्बन्धिम मु0अ0सं0 324/16 धारा 379 भादवि थाना नालेज पार्क नोएडा।
2-एक हीरो होण्डा मोटरसाईकिल स्पेलैण्डर न0 डीएल 4 एससीबी 5291 दिनांक 11.11.2016 को तुगलपुर मण्डी परी चैक नोएडा से चोरी।
3-एक मोटरसाईकिल अपाचे न0 यूपी 80 सीआर 1977 मु0अ0सं0 1315/15 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 58 नोएडा।
4-एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा हंक न0 यूपी 14 एपी 9726 मु0अ0सं0 625/16 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर हापुड।
5-एक मोटरसाईकिल डिस्कबर न0 यूपी 13 डब्ल्यू 0851 थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
6-एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो न0 यूपी 16 एजैड 4013।
नोट- एक गाडी इण्डिका न0 डीएल 8 सीएम 4514 को हम लोगों द्वारा थाना क्षेत्र विजयनगर से चोरी की गयी जो चोला चैकी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद  छोड दी।(चोला चैकी पर लावारिस में दाखिल है)
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
भूपेन्द्र उर्फ भीमा पुत्र होशियार निवासी ग्राम बोढा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर-
1-मु0अ0सं0 516/15 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 411, 420 भादवि चोला चैकी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
2- मु0अ0सं0 852/14 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर 24 जनपद नोएडा।
3- मु0अ0सं0 507/15 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
4- मु0अ0सं0 854/15 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
5-मु0अ0सं0 9/16 धारा 392, 411 भादवि थाना फेस-3 जनपद नोएडा।
6- मु0अ0सं0 1118/15 धारा 379, 411 भादवि थाना सेक्टर 58 जनपद नोएडा।
7- मु0अ0सं0 218/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 420 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
विपिन पुत्र धीरज गुर्जर निवासी अख्तारपुर थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर-
1- मु0अ0सं0 1214/15 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 46/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 411 भादवि थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।
3- मु0अ0सं0 47/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 411 भादवि थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।
4- मु0अ0सं0 218/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 420 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
शाहरूख पुत्र उमरदीन कुरैशी निवासी ताजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर-
1-मु0अ0सं0 218/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 420 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।

Sunday, 30 October 2016

थाना धौलाना पुलिस ने श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा 12 हजार रूपये के घोषित ईनाम के शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार:-


घटना का विवरणः-
  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के दिशा निर्देशन पर अपराधिक दृष्टिकोण से श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना धौलाना श्री संजीव कुमार अपराधिक दृष्टिकोण से समय करीब 20:15 बजे चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान नहर पुल सपनावत पर मुखविर की सूचना के आधार पर बाद मुठभेड अभियुक्त शेरू उर्फ शेरपाल पुत्र कुॅवर पाल निवासी बनवोई थाना गुलावठी जनपद बु0शहर को मय एक पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस तथा एक एफ जैड यामाहा मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा रात्रि का फायदा उठाकर इसका एक साथी रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड अंन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया, पकडा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना मसूरी में दिनांक 28.09.2016 को हुई व्यापारी से 04 लाख की लूट में वांछित है तथा थाना हापुड देहात से सम्बन्धित मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि में भी वांछित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-शेरू उर्फ शेरपाल पुत्र कुॅवर पाल निवासी बनवोई थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी के आधार पर  थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 473/16 धारा 307 भादवि व 474/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य जनपदों व थानों को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।
बरामदगी का विवरणः- 
1-एक पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस।
2- एक एफजैड यामाहा मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 37 बी 8074।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 345/05 धारा 302, 307, 504, 506 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 194/15 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 199/15 धारा 307 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
4- मु0अ0सं0 202/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
5- मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6- मु0अ0सं0 105/06 धारा 110 जी.एक्ट थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8- मु0अ0सं0 610/16 धारा 392, 411 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
9- मु0अ0सं0 473/16 धारा 307 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
10- मु0अ0सं0 474/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
घोषित ईनाम का विवरणः-
अभियुक्त उपरोक्त पर श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा 12 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।



Wednesday, 26 October 2016

’’ लूट की योजना बनाते समय बाद पुलिस मुठभेड 05-05 हजार रूपये के तीन ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से दो तमंचा कारतूस सहित व एक चाकू नाजायज तथा लूटी गयी सम्पत्ति बरामदः-
Image may contain: 8 people

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड लूट की योजना बनाते समय 05-05 हजार रूपये के तीन ईनामी अभियुक्त 1. नीरज पुत्र महीपाल, 2. संदीप पुत्र जितेन्द्र निवासीगण कुराना थाना सिम्भावली जनपद हापुड, 3. सतेन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी बाहपुर थाना सैदपुर नगली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व एक चाकू नाजायज तथा थाना बावूगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 391/16 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पत्ति 4970 रूपये, आधारा कार्ड व अन्य कागजात बरामद हुए हैं।
कृत कार्यवाहीः-
इस सम्बन्ध मंे थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 468/16 व 474/16 से 476/16 धारा398/401/307 भादवि, 25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-नीरज पुत्र महीपाल सिंह निवासी कुराना थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-संदीप पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त।
3-सतेन्द्र पुत्र शीशपाल सिंह निवासी बाहपुर थाना सैदपुर नगली जनपद अमरोहा।
बरामदगी का विवरणः-
1-दो तमंचा ़315 बोर।
2-दो जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
3-एक चाकू नाजायज बरामद।
4-थाना बावूगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 391/16 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पत्ति 4970 रूपये, आधारा कार्ड व अन्य कागजात बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. नीरज पुत्र स्व0 महीपाल सिंह निवासी कुराना थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 391/16 धारा 392/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 468/16 धारा 398/401/307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 474/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2. संदीप पुत्र जितेन्द्र निवासी उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 391/16 धारा 392/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 468/16 धारा 398/401/307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 475/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3. सतेन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी बाहपुर थाना सैदनगली जनपद अमरोहा-
1-मु0अ0सं0 391/16 धारा 392/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 468/16 धारा 398/401/307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 476/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

Thursday, 20 October 2016

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा वाहन लूटेरे गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की 02 मोटरसाईकिल, एक टैम्पो 11 हजार रूपये, 02 तमंचे नाजायज मय 04 जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामदः-

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक 18.10.2016 को थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा डूहरी पेट्रोल पम्प के पास वाहन चैकिंग के दौरान समय 20:00 बजे संदिग्ध टैम्पो न0 एच.आर. 55 आर 5968 में सवार अभिुक्त 1-कुल्दीप 2-मौनू 3-अर्जुन गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से थाना हापुड नगर के मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि की घटना के 11 हजार रूपये, डीएल व एटीएम आदि बरामद हुये उक्त अभियुक्तगण की निशानदेही पर थाना बाबूगढ की लूट की घटना मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि की घटना की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन न0 यूपी 13 एएफ 2860 व थाना हापुड नगर की चोरी की घटना मु0अ0सं0 254/16 धारा 379 भादवि की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एए 7893 बरामद की गयी है।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः- 
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर थाना पिलखुवा पर 1-मु0अ0सं0 626/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम कुल्दीप 2- मु0अ0सं0 627/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम मौनू 3- मु0अ0सं0 628/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम अर्जुन 4- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगणों का नाम व पताः-’
1-कुल्दीप पुत्र रामभूूल निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मौनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी रघुनाथपुर की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-अर्जुन पुत्र तेजबीर निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 तमंचा नाजायज 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस व 01 चाकू।
2- थाना बाबूगढ की लूट की घटना मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि की घटना की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन न0 यूपी 13 एएफ 2860 बरामद।
3- थाना हापुड नगर के मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि की घटना के11 हजार रूपये, डीएल व एटीएम आदि बरामद।
4- थाना हापुड नगर की चोरी की घटना मु0अ0सं0 254/16 धारा 379 भादवि की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एए 7893 बरामद।
5-थाना सिम्भावली के मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि की घटना से सम्बन्धित डीएल, एटीएम आदि बरामद।
6-हरियाणा राज्य से चोरी का टैम्पो न0 एच.आर. 55 आर 5968 बरामद।
अभियुक्तगणों का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
कुल्दीप पुत्र रामभूूल निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 520/13 धारा 376(2)झ, 376(1), 506 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 626/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 254/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

मौनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी रघुनाथपुर की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 276/14 धारा 147, 148, 302 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 627/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 354/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
अर्जुन पुत्र तेजबीर निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 628/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 254/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा बाद मुठभेड 10 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 20 लाख रूपये का चोरी का बिजली तार बरामदः-

                      श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाफिजपुर श्री शावेज खान द्वारा मय फोर्स के चैकिंग के दौरान ग्राम महमूदपुर नहर पुल पर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15.10.2016 व 17.10.2016 की रात्रि में 765 के0वी0 की विधुत लाईन के तार काट कर ले जा रहे 10 चोरों को मय माल विधुत लाईन के तार 45 बण्डल वजन लगभग 4.5 टन बाजारी कीमत लगभग 20 लाख रूपये व चोरी व लूट को अन्जाम देने के लिये एक गाडी टाटा 407 न0 एन.एल 02 क्यू 0682 व एक बैगनआर कार न0 डीएल 2 सीएसी 4803 व तार काटने के औजार कटर, आरी, पाना, रिंच व दो अदद तमंचे जिनमें एक 303 बोर व एक 12 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व 12 बोर एक कारतूस नाल में फंसा व अदद चाकू सहित पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है। 
          पूछताछ करने पर सभी अभियुक्तों ने बताया कि 765 केवी तार की लाईन बडे वाले पोल पर चढकर जोनी उर्फ मोटा काटता है जो एनसीआर के हापुड, बु0शहर, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा में दिन में मोटरसाईकिल के घूमकर-घूमकर आने जाने वाले जंगल के रास्ते व काटने वाली लाईन को चिन्हित कर लेता है तथा इरफान उर्फ चाचा व मौनू जाट से गैग के लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा करके वारदात को अन्जाम देते है।
कृत कार्यवाहीः-
इस सम्बन्ध मंे थाना हाफिजपुर मु0अ0सं0 202/16 व 203/16 धारा 137 विधुत अधिनियम और मु0अ0सं0 204/16 धारा 307 भादवि तथा मु0अ0सं0 205/16 व 206/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम मु0अ0सं0 207/16 व 208/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया हैै।
हाफिजपुर पुलिस द्वारा किये गये उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी की भूरि-भूरि प्रशंसा व सराहना यूपी.पीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विशाल चैहान द्वारा की गयी है। 
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-इमरान उर्फ चाचा पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-मौनू जाट पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मसौता थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3-दीपक तौमर पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम लाखन थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-रितेश पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5-सुमित उर्फ गुड्डू निवासी तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
6-दीपक उर्फ काला पुत्र खचेडू निवासी ग्राम मिट्ठेपुर थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7-शहजाद पुत्र नवाजुद्दीन निवासी सिसौली थाना जानी जनपद मेरठ।
8-जावेद पुत्र फरमूद निवासी मौ0 गावियान कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
9-आरजू पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 भेडवा कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
10-हैदर पुत्र मौमीन निवासी मौ0 भेडवा कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।

वांछित अभियुक्तः-
1-जोनी उर्फ मोटा उर्फ सलाउद्दीन निवासी कस्बा व थाना खरखौंदा जनपद मेरठ।
बरामदगीः-
1-765 के0वी0 की विधुत लाईन का एल्यूमीनियम का तार 45 बण्डल वजन लगभग 4.5 टन बाजारी कीमत लगभग 20 लाख रूपये।
2- एक गाडी टाटा 407 न0 एन.एल 02 क्यू 0682 ।
3-एक बैगनआर कार न0 डीएल 2 सीएसी 4803 ।
4-तार काटने के औजार कटर, आरी, पाना, रिंच 
आदि।
5-दो अदद तमंचे जिनमें एक 303 बोर व एक 12 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व 12 बोर एक कारतूस नाल में फंसा व अदद चाकू।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
रितेश पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 10/13 धारा 147, 148, 308, 324, 323, 504, 506 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
सुमित उर्फ गुड्डू निवासी तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 56/15 धारा 379, 411 भादवि थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 09/16 धारा 25/4 शस्त्र अधि0 थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।

Tuesday, 11 October 2016

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते समय 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचे मय 03 जिंदा कारतूस बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 10.10.2016 को थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त शाहिद व आरिफ को लूट की योजना बनाते हुये 02 तमंचे 315 बोर मय 03 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित ग्राम भारती इन्टर कालिज के पास से बन्द पडी फैक्ट्री के दीवार के पीछे से समय करीब 23:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही का परिणामः-
अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 600/16 धारा 398, 401 भादवि बनाम शाहिद व आरिफ थाना पिलखुवा 2- मु0अ0सं0 601/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम शाहिद थाना पिलखुवा 3- मु0अ0सं0 602/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम आरिफ थाना पिलखुवा जनपद हापुड पर पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-शाहिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-आरिफ पुत्र फरियाद निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण।
अभियुक्तो के कब्जे 02 तमंचे 315 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया जाना
अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
शाहिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड देहात जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 122/10 धारा 392 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ।
2-मु0अ0सं0 197/10 धारा 307 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 200/10 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना जानी जनपद मेरठ।
4-मु0अ0सं0 निल/10 धारा 411 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0 137/10 धारा 379, 411 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
6-मु0अ0सं0 357/10 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
7-मु0अ0सं0 123/10 धारा 395,397,342 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
8-मु0अ0सं0 113/10 धारा 395 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
9- मु0अ0सं0 42/10 धारा 147,148,149,302 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
10- मु0अ0सं0 780/09 धारा 60 एक्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
11- मु0अ0सं0 600/16 धारा 398,401 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 601/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

आरिफ पुत्र फरियाद निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद-
1-मु0अ0सं0 154/10 धारा 376, 120बी भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2-मु0अ0सं0 548/08 धारा 363 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 218/16 धारा 379, 411 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 600/16 धारा 398,401 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 602/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

Saturday, 8 October 2016

आज दिनांक 08.10.2016 को पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद हापुड द्वारा जनपद के पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद में नये निर्माण होने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया

Friday, 7 October 2016

जनपद पुलिस द्वारा 12-12 हजार के 03 ईनामी अपराधी सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार, जिनसे रेंज की दर्जनों घटनाओं का खुलासाः-


1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस  अधीक्षक महोदय हापुड के दिशा निर्देशन पर अपराध नियंत्रण से श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के नेतृत्व में गठित टीम थानाध्यक्ष थाना हापुड देहात श्री दीक्षित त्यागी व प्रभारी स्वाट टीम श्री संजय कुमार मय टीम के द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान शातिर किस्म के लूटेरे ईनामिया अभियुक्तगण 1-अफजल 2-शमीम 3-आसमौहम्मद उर्फ आशू 4-शाहनवाज उर्फ गोलू पुत्र साजिद 5-अजीम को अन्य जनपदों व जनपद हापुड के अलग-अलग थानों से लूट से सम्बन्धित रूपये व एटीएम कार्ड तथा वीजा कार्ड व आधार कार्ड तथा मोबाइल व नाजायज असलहों के साथ 01  चोरी की मोटरसाईकिल अपाचे बिना नम्बर व 01 मोटरसाईकिल अपाचे सफेद रंग नम्बर यूपी 14 एस 633 बिना कागजात के साथ तथा 01 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्प्लैण्डर नम्बर यूपी 14 ए जैड 4273  लूटी हुई के साथ दौराने पुलिस मुठभेड के साथ गिरफ्तार करते हुये दौराने पूछताछ अलग-अलग जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है, तथा उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैै। जिनसे घटनाओं से सम्बन्धित रूपये व एटीएम इत्यादि अलग-अलग थानों के अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामद कर सम्बन्धित जनपदों तथा थानों को उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में  सभी को वास्ते आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है तथा उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा पर विधिवत आवश्यक कार्यवाही अमल लाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- अफजल पुत्र अहमद शहीद निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर। (ईनामी 12 हजार तथा हिस्ट्रीशीटर थाना बीबीनगर )

2-शमीम उर्फ कंजा पुत्र खलील निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर। (ईनामी 12 हजार तथा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बीबीनगर में वांछित)
3- आसमौहम्मद उर्फ आशू पुत्र जरीफ निवासी जदाना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।   (ईनामी 12 हजार तथा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बीबीनगर में वांछित)

4- शाहनवाज उर्फ गोलू पुत्र साजिद निवासी छोटी मस्जिद पास कस्बा व थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
5-अजीम पुत्र नसरूद्दीन निवासी मौहल्ला शमशाद रोड कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर  थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि , मु0अ0सं0 433/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0 434/16 धारा शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0 436/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अन्य जनपदों  व थानों को जरूरी आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।
बरामदगी का विवरणः-
1- 04 तमंचा 315 बोर मय 04 खोखा तथा 08 जिंदा कारतूस।
2-एक अपाचे चोरी की मोटरसाईकिल बिना नम्बर ।
3-01 मोटरसाईकिल अपाचे सफेद रंग नम्बर यूपी 14 एस 633 बिना कागजात ।
4-01 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्प्लैण्डर नम्बर यूपी 14 ए जैड 4273 लूटी हुई।
5-एक एटीएम व वीजा कार्ड जितेन्द्र का सम्बन्धित मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 411 भादवि सम्बन्धित थाना बाबूगढ।
6- 7500 रूपये व एक आधार कार्ड सम्बन्धित थाना जहांगीराबाद जनपद बु0शहर।
7-एक आधार कार्ड हरीश कुमार सम्बन्धित मु0अ0सं0 194/16 धारा 392, 411 भादवि सम्बन्धित थाना हाफिजपुर।
8-2000 रूपये लूट के सम्बन्धित मु0अ0सं0 419/16 धारा 392, 411 भादवि सम्बन्धित थाना धौलाना।
9-एक मोबाईल फोन सम्बन्धित मु0अ0सं0 192/16 धारा 384, 411 भादवि सम्बन्धित थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
अभियुक्तगणों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
अफजल पुत्र अहमद शहीद निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर-
1-मु0अ0सं0 105/11 धारा 110 गुण्डा एक्ट थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 182/11 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 182ए/11 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
4- मु0अ0सं0 143/12 धारा 379 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
5- मु0अ0सं0 215/16 धारा 392,411 भादवि थाना थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 432/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
शमीम पुत्र कंजा निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर-
1-मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 250/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 102/16 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
4- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 433/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 411 भादवि थाना थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
आसमौहम्मद उर्फ आशू पुत्र जरीफ निवासी जदाना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद-
1-मु0अ0सं0 388/14 धारा 392 भादवि थाना सूरूरपुर जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 413/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सूरूरपुर जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 437/14 धारा 392, 411 भादवि थाना बिनौली जनपद बागपत।
4- मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
5-मु0अ0सं0 250/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6- मु0अ0सं0 05/15 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7- मु0अ0सं0 06/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
8- मु0अ0सं0 102/16 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
9- मु0अ0सं0 435/16 धारा 392 भादवि थाना सूरूरपुर जनपद मेरठ।
10-मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
13-मु0अ0सं0 228/16 धारा 392, 411 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद हापुड।
14-मु0अ0सं0 194/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
15-मु0अ0सं0 419/16 धारा 392, 411 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
शाहनवाज उर्फ गोलू पुत्र साजिद निवासी छोटी मस्जिद पास कस्बा व थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद-
1- मु0अ0सं0 265/08 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 436/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
अजीम पुत्र नसरूद्दीन निवासी मौहल्ला शमशाद रोड कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 231/12 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 433/12 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 43/14 धारा 379, 411, 420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 192/16 धारा 384, 411 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
अभियुक्तों पर घोषित ईनाम का विवरणः-
अभियुक्तगण शमीम उर्फ कंचा ,अफजाल, आसमौहम्मद उर्फ आसू उपरोक्त पर पूर्व से ही 5-5 हजार का ईनाम घोषित है।



आज दिनांक 07.10.2016 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदया द्वारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये प्रातः कालीन परेड रिजर्व पुलिस लाईन जनपद हापुड में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण एवं समस्त थानाप्रभारीगण/कर्मचारीगण को दंगा नियन्त्रण उपकरणों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दंगा होने की स्थिति में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को दंगा नियन्त्रण में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का अभ्यास कराया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि दंगा नियन्त्रण के उपकरणों का प्रयोग किन-किन सावधानियों के साथ करना चाहिये, जिससे कि कम से कम बल प्रयोग करते हुए दंगा नियन्त्रित किया जा सके। महोदया द्वारा समस्त थानाप्रभारी/कर्मचारीगण के मध्य दंगा नियन्त्रण के सम्बन्ध में एक प्रतियोगिता/अभ्यास का आयोजन भी कराया गया, जिसका विवरण निम्नवत हैः-

1.दंगा नियन्त्रण उपकरण धारण करके लक्ष्य तक पहॅंुचना व पुनः वापस आनाः-
प्रथम- थाना बावूगढ।
द्वितीय- थाना हाफिजपुर।
तृतीय-थाना गढ़मुक्तेश्वर।

2.दंगा नियन्त्रण के लिये जाते समय वाहनों में चढ़ना व उतरनाः-
प्रथम- थाना कोतवाली नगर।
द्वितीय- थाना पिलखुवा।
तृतीय- थाना सिम्भावली।

3.कर्मचारीगण की वर्दी का धारण करना:-
प्रथम- आरक्षी 419 अनिल कुमार थाना बहादुरगढ़।
द्वितीय- आरक्षी 168 सुनहरी लाल थाना हाफिजपुर।
तृतीय- आरक्षी 718 आजेश बालियान थाना हापुड देहात।

4.थानाप्रभारीगण का छोटे शस्त्रों का खोलना व जोड़ना, जो उन्हें आवंटित हैं (पिस्टल)ः-
प्रथम- थानाध्यक्ष धौलाना।
द्वितीय- थानाध्यक्ष हापुड देहात।
तृतीय- प्रभारी निरीक्षक हापुड नगर।

5.शस्त्र की मैग्जीन का भरनाः-
प्रथम- थानाध्यक्ष पिलखुवा।
द्वितीय- थानाध्यक्ष हाफिजपुर।
तृतीय- थानाध्यक्ष बहादुरगढ़।

6.दंगा निरोधक उपकरणों का प्रयोग करना (डमी फायर)ः-
प्रथम- थानाध्यक्ष हापुड देहात।
द्वितीय- थानाध्यक्ष धौलाना।
तृतीय- प्रभारी निरीक्षक बावूगढ़।

Saturday, 1 October 2016

थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा बाद मुठभेड( लूट के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त सहित) 03 अभियुक्त मय अवैध हथियारों व एक छोटा हाथी सहित गिरफ्तारः-
























श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा गश्त एंव चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान समय 23ः30 बजे दिनांक 28.09.2016 को  गांव शरीफाबाद के जंगल से चोरी की योजना बनाते समय बाद मुठभेड मय अवैध शस्त्रों के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही का परिणामः-
  गिरफ्तार अभियुक्तगण के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 280, 281, 282, 283/16 धारा 398, 401, 307 भादवि , 25/4 आम्र्स एक्ट, 25 आम्र्स एक्ट तथा 207 एमवी एक्ट पंजीकृत किया गया हैै।
नाम व पता अभियुक्तगण:-
1-मन्शाद पुत्र शमशाद निवासी जिसोरा थाना मुडाली जनपद मेरठ।
2-फरियाद पुत्र इरशाद निवासी जिसोरा थाना मुडाली जनपद मेरठ।
3-राजू पुत्र रतन सिंह निवासी  बलवापुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्त मन्शाद से एक तमंचा  देशी 315 बोर मय एक खोखा व 02 जिंदा कारतूस बरामद।
2- अभियुक्त फरियाद से एक छुरी नाजायज बरामद।
3- अभियुक्त राजू से एक तमंचा देशी 12 बोर मय 01 खोखा व 01जिंदा कारतूस तथा एक छोटा हाथी  बिना नम्बर बरामद। ।
अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मन्शाद पुत्र शमशाद निवासी जिसोरा थाना मुडाली जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 61/15 धारा 392 भादवि थाना मुडाली जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 241/15 धारा 380, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 240/15 धारा 380, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 262/15 धारा 380, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 274/16 धारा 392, 411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 275/16 धारा 398,401,307,34 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 343/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-फरियाद पुत्र इरशाद निवासी जिसोरा थाना मुडाली जनपद मेरठ-
1- मु0अ0सं0 108/15 धारा 147, 148, 149, 120बी 302, 307 भादवि थाना मुडाली जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 177/15 धारा 2/3 गैंग एक्ट थाना मुडाली जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 177/15 धारा 110 जी.एक्ट थाना मुडाली जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 46/12 धारा 406,504,506 भादवि थाना मुडाली जनपद मेरठ।
3-राजू पुत्र रतन सिंह निवासी  बलवापुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 63/07 धारा 387, 506 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 64/07 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 67/07 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
अन्य उपलब्धि:-
अभियुक्त मन्शाद उपरोक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक हापुड द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है तथा अभियुक्त थाना सिम्भावली व बाबूगढ से लूट व पुलिस मुठभेड मेें वांछित चल रहा था।

Friday, 23 September 2016

थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा 02 पूर्व हुई किसान की हत्या का खुलासा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त छुरी बरामदः-



      दिनांक 21.09.2016 को श्री सुन्दरपाल पुत्र श्री रामजीलाल निवासी मौहल्ला जय भीमनगर मैडीकल कालेज मेरठ ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 20.09.2016 को रात्रि में किसी समय अज्ञात व्यक्ति ने रामप्रसाद पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम श्यामपुर जट्ट थाना बाबूगढ हापुड की राजपाल के ट्यूबैल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला रेंतकर हत्या कर दी है, इसी सूचना पर मु0अ0सं0 351/16 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना थाना प्रभारी द्वारा की गयी तथा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु प्रयास किया गया तो ग्राम श्यामपुरजटट् के राजू पुत्र किन्ना उर्फ किरन के द्वारा अवैध शराब रूप से चोरी की शराब बेचने के मनमुटाव एंव बिना पैसे से मृतक रामप्रसाद के द्वारा अभियुक्त राजू को शराब न देने के कारण रामप्रसाद की गला काट कर राजू के द्वारा हत्या करना पाया गया,अभियुक्त राजू को दिनांक 23.09.2016 को उसके घर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय हमराही फोर्स के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने अपने कथनों में उक्त हत्या की घटना कारित करने के जुर्म का इकबाल करते हुये रामप्रसाद की हत्या में प्रयुक्त की गयी आलाकत्ल छुरी को अपने घर के पास से मिट्टी में दबी हुई बरामद कराया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- राजू पुत्र किन्ना उर्फ किरन ग्राम श्यामपुर जट्ट थाना बाबूगढ हापुड ।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक आला कत्ल छुरी।

Thursday, 22 September 2016

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 पिस्टल व 03 तमंचा बरामदः-


1- गिरफ्तारी का विवरणः
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा गश्त एंव चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान दिनांक 21.09.2016 को समय 16ः30 बजे हापुड से गुलावठी रोड ग्राम घुघराला मोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति व एक महिला को 07 पिस्टल व 03 तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया है,जो जनपद हापुड के आस-पास के जनपदों में अवैध शस्त्रों (पिस्टलों) की सप्लाई करने जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त खिलाफत ने पूछताछ में बताया कि मैं ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ से पिस्टल व तमंचा खरीदकर लाता हूॅ। मैं अपनी साथी भूरी के साथ मेरठ, मुजफ्फरनगर तथा गाजियाबाद आदि जनपदों में इन अवैध शस्त्रों की सप्लाई करता हॅू, पुलिस की चैकिंग से बचने के लिये पिस्टल भूरी के पास होते हैं, क्योंकि पुलिस औरतों की चैकिंग नहीं करती है।
उपरोक्त गिरफ्तारी एंव बरामदगी केे सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 196/16 व 197/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है।
2-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-खिलाफत पुत्र रहमत निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2-भूरी पत्नि मुस्तफा निवासी मौहल्ला मजीदपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
खिलाफत पुत्र रहमत निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ-
1- मु0अ0सं0 196/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 279/96 धारा 435,506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 18/03 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 19/03 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 34/03 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
6- मु0अ0सं0 50/03 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ।
7- मु0अ0सं0 210/03 धारा 13 जुआ एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ।
8- मु0अ0सं0 157/07 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
9- मु0अ0सं0 383/10 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
10- मु0अ0सं0 163/12 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
11- मु0अ0सं0 383/10 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।

भूरी पत्नि मुस्तफा निवासी मौहल्ला मजीदपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड-

1- मु0अ0सं0 197/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
नोटः-उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी हेतु आस-पास के जनपदों से सम्पर्क किया जा रहा है।

Monday, 22 August 2016

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 12.08.2016 को हुई महिला की हत्या का अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार।

PRO CELL HAPUR's photo.
PRO CELL HAPUR's photo.

1- घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 12.08.2016 को वादी द्वारा बताया बताया कि मेरी पत्नि उम्र करीब 35 वर्ष है। आज भी वह रोजाना की तरह सुबह करीब 07.00 बजे घर से टहलने के लिए गयी थी। जब वह काफी समय हो जाने पर भी घर वापस नही आयी तो मैने गांव व परिवार वालों के सहयोग से अपनी पत्नि को तलाश किया तो मेरी पत्नि का शव समय करीब 11.00 बजे दिन मे रमेश पुत्र श्री गोपाल सिंह निवासी ग्राम सहाबुदीन नगर के ईख के खेत मे पडा मिला है। मेरी पत्नि की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या कर दी गयी है। इस सूचना पर थाना हाफिजपुर पर मु0अ0स0 166/16 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
2- गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 21/22.08.2016 की रात्रि में थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्त कर्मवीर पुत्र धर्मपाल, 2. बिट्टू पुत्र रामस्वरूप निवासीगण ग्राम शाहबुद्दीन नगर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड को लूटी हुई समस्त सम्पत्ति कुण्डल, नथनी, पाजेब व बिछुये सहित गिरफ्तार कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 12.08.2016 की सुबह बारिश जैसा मौसम था, सडक सुनसान थी, महिला सोने व चांदी के जेवरात पहनकर अकेली घूमकर रही थी, जिसे देखकर हमारी नीयत खराब हो गयी। हमने महिला को पकड कर ईंख के खेत में खींच लिया और उसके कुण्डल, नथनी, पाजेब व बिछुये छीन लिये एवं दुराचार करने का प्रयास किया। महिला के अधिक विरोध करने पर एवं हमें पहचानने के कारण हमने उसकी चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ईंख के खेत में छोडकर भाग गये। उपरोक्त अभियोग में साक्ष्य व बरामदगी के आधार पर धारा 394,411,376घ,511,34 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।
3- गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- कर्मवीर पुत्र धर्मपाल निवासी शाहबुद्दीन नगर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- बिट्टू पुत्र रामस्वरूप निवासी शाहबुद्दीन नगर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
4-बरामदगी का विवरण-
1- एक जोडी कुण्डल पीली धातु के।
2- एक नाक की नथनी पीली धातु की।
3- एक जोडी पाजेब सफेद धातु।
4- दो जोडी बिछुये सफेद धातु।
5- गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. अभियुक्त कर्मवीर पुत्र धर्मपाल निवासी शाहबुद्दीन नगर थाना हाफिजपुर जनपद हापुडः-
1- मु0अ0सं0 307/14 धारा 379/411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 154/16 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 166/16 धारा 302/394/411/376घ/511/34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2. अभियुक्त बिट्टू पुत्र रामस्वरूप निवासी उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 23/11 धारा 147/504/304 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 166/16 धारा 302/394/411/376घ/511/34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।

Monday, 8 August 2016

           जनपद हापुड पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ हुई बलात्कार की घटना का 48 घण्टे में अनावरण
PRO CELL HAPUR's photo.
PRO CELL HAPUR's photo.

1-घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 06.08.2016 को श्री रमेश (काल्पनिक नाम) निवासी खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड ने थाना पर आकर सूचना दी कि दिनांक 05/06.08.2016 की रात्रि में बिजली न आने व अधिक गर्मी पडने के कारण मैं अपनी पत्नि व बच्चों के साथ घर के सामने सडक पर चारपाई डालकर सो रहा था, मेरी पत्नि पुत्र के साथ चारपाई पर सो रही थी और एक चारपाई पर मेरी 05 वर्षीय छोटी पुत्री अपनी बडी बहन के साथ सो रही थीं, कि रात्रि करीब 12.00 बजे वर्षा होने के कारण मैं जाग गया था और सभी बच्चों को घर के अन्दर ले जा रहा था। तब मैंने देखा कि मेरी एक पुत्री चारपाई पर नहीं है। हमने शोर मचाया तो आस पास के काफी लोग एकत्र हो गये। तलाश करते हुए अपने घर से करीब 60-70 मीटर की दूरी पर जाकर देखा कि मेरी 05 वर्षीय बच्ची बेहोश पडी थी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 461/16 धारा 376 2(पद्ध;रद्ध;उद्ध भादवि व 3/4 पाॅक्सो एक्ट. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पीडिता को उपचार हेतु मेरठ मैडिकल काॅलेज, मेरठ भेजा गया और उसकी देखभाल व उचित उपचार हेतु महिला पुलिस कर्मचारियों को मेरठ मैडिकल काॅलेज मेरठ पर लगाया गया था।
2- गिरफ्तारी का विवरण-
पीडिता के उपचार हेतु ड्यूटी पर लगाई गयी महिला कर्मचारियों के द्वारा चिकित्सक तथा परिजनों की अनुमति प्राप्त कर पीडिता से बातचीत की गयी तथा अभियुक्त के बारे में जानकारी की गयी। पीडिता द्वारा दी गयी जानकारी तथा अन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अभियुक्त पंकज (काल्पनिक नाम) निवासी खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त पंकज उपरोक्त से गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अभियुक्त की निशादेही पर पीडिता द्वारा पहने गये कपडे बरामद किये गये हैं।
बरामदगी का विवरण-
1- पीडिता द्वारा पहनी गयी पाजामी।
2- अभियुक्त के पहने हुए अन्डरवियर व हाफ नेकर।

Monday, 1 August 2016

एक माह पूर्व थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत शिक्षक से हुई लूट का खुलासा, 05 बदमाश गिरफ्तार, लूटी हुई कार, 02 तमंचा मय कारतूस व एक चाकू बरामद।


PRO CELL HAPUR's photo.
PRO CELL HAPUR's photo.
1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 06.07.2016 की रात्रि करीब 02.00 बजे श्री यदुनाथ पुत्र स्व0 रामदयाल निवासी 265, गली नं0-4, मीठापुर एक्सटेन्शन थाना जैतपुर नई दिल्ली अपनी पत्नि और बच्चों के साथ अपनी वैगनआर कार डीएल 3सीएजैड 7985 से अपने मूल निवास ग्राम दौलतपुर थाना बेहटा गोकुल जिला हरदोई के लिये एनएच-24 के रास्ते दिल्ली से जा रहे थे। जब वह थाना गढमुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ली ग्रान्ड होटल से करीब 100 कदम आगे स्याना चैपला की तरफ बढकर बच्चों को शौच कराने के वास्ते अपनी कार रोक दी। उसी दौरान अचानक कुछ लडके उनकी कार के पास आये, कार की चाभी कार में ही लगी थी और सभी लोग कार से बाहर थे। तभी बदमाशों द्वारा उन्हें धक्का देकर गिराकर कार को लेकर भाग गये। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में वादी यदुनाथ द्वारा थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 300/16 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
2-घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा स्वाट टीम प्रभारी एवं कर्मचारियों की मदद से ग्राम अक्खापुर से बाद पुलिस मुठभेड 05 बदमाशों को लूटी हुई कार वैगनआर फर्जी नम्बर एचआर 16जी 1957 , 02 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोका कारतूस एवं एक चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया।
3-कार्यवाही का परिणाम-
अभियुक्तांे के विरूद्ध थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 351/16 से 354/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया हैं।
4-गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- नाजिम पुत्र अब्बास निवासी वैठ थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2- शान मौहम्मद पुत्र लियाकत निवासी उपरोक्त।
3- बुरहान उर्फ मोनू पुत्र उस्मान निवासी उपरोक्त।
4- मुस्तफा उर्फ छोटू पुत्र जाकिर निवासी बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- आमिर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी सरूरपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5-बरामदगी का विवरणः-
गिरफ्तार उपरोक्त शातिर लुटेरों में नाजिम व शान मौहम्मद से एक-एक तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोका कारतूस तथा बुरहान उर्फ मोनू से एक अदद नाजायज चाकू तथा उपरोक्त सभी अभियुक्तों के पास से मु0अ0सं0 300/16 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित लूटी गयी कार वैगनआर नम्बर डीएल 3सीएजैड 7985 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट एचआर 16जी 1957 लगाकर आपराधिक कार्यों हेतु प्रयुक्त की जा रही थी। इस सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 351/16 से 354/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत कराया गया तथा मु0अ0सं0 300/16 की घटना में अभियुक्तों की संख्या 05 से अधिक प्रकाश में आने के कारण अभियोग धारा 394 भादवि से धारा 395 भादवि में परिवर्तित कर कार की बरामदगी के फलस्वरूप धारा 412 भादवि की वृद्धि की गयी।
6-गिरफ्तार अभियुक्तगण का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-नाजिम पुत्र अब्बास निवासी वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 453/08 धारा 379 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 26/09 धारा 399/402/307 भादवि थानाह हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 187/09 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 348/09 धारा 3/8 एनडीपीएस एक्ट. थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 172/10 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 85/11 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 300/16 धारा 395/412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
8- मु0अ0सं0 351/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
9- मु0अ0सं0 352/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-शान मौहम्मद पुत्र लियाकत निवासी उपरोक्त-
1- मु0अ0सं0 300/16 धारा 395/412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 353/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-बुरहान पुत्र उस्मान निवासी उपरोक्त-
1- मु0अ0सं0 300/16 धारा 395/412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 354/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4-मुस्तफा पुत्र जाकिर निवासी बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 300/16 धारा 395/412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5-आमिर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी सरूरपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 300/16 धारा 395/412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
नोटः- इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण की अतिरिक्त जनपदों में सूचना देकर आपराधिक इतिहास एकत्र किया जा रहा है।

Sunday, 24 July 2016

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा फर्जी शस्त्र लाईसेंस बनाने के गैंग के तीन सदस्य को मय मोहरें, पैड, फर्जी शस्त्र लाईसेंस, 01 रायफल तथा 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार कियाः-



1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 29.06.2016 को थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त सफल सिंह विकल व दीपक को मय एक-एक जरब रिवाल्वर फैक्ट्री मेड मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था उक्त अभियुक्तों से बरामद रिवाल्वर फैक्ट्री मेड शस्त्र थे जो शस्त्र धारक के पास ही होना वैध था जिन पर नम्बर घिसे हुये थे उन नम्बरों का सही पता करने के तथा उक्त शस्त्रों के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना पिलखुवा पुलिस को उचित निर्देश जारी किये गये तथा उनकी सहायता के लिये प्रभारी स्वाट टीम को लगाया गया जिससे उक्त गैंग का पर्दापाश पुलिस द्वारा किया गया।
2-घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
  बरामद शुदा फैक्ट्री मेड रिवाल्वरों का सत्यापन थाना पिलखुवव पुलिस द्वारा आडिनेन्स फैक्ट्री कानपुर से द्वारा पत्राचार किया गया जिसके फलस्वरूप रिवाल्वरों के सही नम्बर यू-1934 व यू-2021 पाये गये। कम्पनी से जानकारी  पर पाया गया कि उक्त दोनों रिवाल्वर चैधरी गन हाउस गढ रोड दिल्ली हापुड से क्रमशः 23.04.2016 व 29.04.2016 को मुकेश तथा सतवीर नामक व्यक्तियों ने द्वारा खरीदें गये। गन हाउस से प्राप्त व्यक्तियों के नाम व पते के सत्यापन पर शस्त्र लाईसेंस पर अंकित व्यक्तियों के निवास स्थान गलत पाये गये। जिससे यह पूर्ण विश्वास हो गया कि उक्त फर्जी शस्त्र लाईसेंस बनाने का सक्रिय गैंग है उक्त सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके फलस्वरूप स्वाट टीम की मदद से मोबाईल नम्बर की सीडीआर व आईडी प्राप्त कर अभियुक्त मुकेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी बछलौता थाना बाबूगढ को दिनांक 23.07.2016 को सरस्वती मैडीकल कालिज के पास से मय मारूति जैन नम्बर डीएल 3 सीजी 1761 के साथ गिरफ्तार किया जिससे 03 शस्त्र लाईसेंस क्रमशः 1- लाईसेंस न0 9870/2014 जनपद बु0शहर का जिसमें रखी रसीद चैधरी आम्र्स स्टोर एण्ड एम्यूनेशन डीलर गढ दिल्ली रोड हापुड दिनांकित 23.04.2016 का उक्त लाईसेंस पर रिवाल्वर न0 यू 1934 इल ें िपदकपं मय 10 कारतूस अंकित है बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर उसने बताया कि उक्त शस्त्र लाईसेंस मैंने अपने साथी सतवीर उर्फ चुन्नू पुत्र बहादुर निवासी बाबूगढ थाना बाबूगढ के साथ पंडित गन हाउस के मालिक अरूण कुमार शर्मा से बनवाया था। 2- इसके अतिरिक्त दूसरा शस्त्र लाईसेंस न0 9761/2014 बरामद हुआ है जिसके बारे में बताया कि यह लाईसेंस 315 बोर रायफल का भी मैने अरूण कुमार से बनवाया है जिस पर जो रायफल न0 0842, 19133 चढी है व मैंने अरूण के माध्यम से उसके परिचित अमित शर्मा को बेच दी है। 3-तीसरी लाईसेंस न0 9876/2014 जो सतवीर उर्फ चुन्नू पुत्र बहादुर निवासी देबीपुरा प्रथम थाना कोतवाली जनपद बु0शहर नाम का बरामद हुआ है जिनके बारे में जानकारी की गयी तब मुकेश ने बताया कि रिवाल्वर 1934 सफल सिंह विकल व रिवाल्वर संख्या 2021 दीपक तथा रायफल को अमित नामक व्यक्ति को विक्रय करना बताया गया। अभियुक्त मुकेश से फर्जी लाईसेंस के बारे में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उक्त शस्त्र फर्जी लाईसेंस हमने पंडित गन हाउस बु0शहर से अरूण शर्मा नामक व्यक्ति से लिये थे । अभियुक्त मुकेश को साथ लेकर पण्डित गन हाउस पर दबिश दी गयी जिस पर अरूण शर्मा को मय 03 फर्जी शस्त्र लाईसेंस, मोहर, व पैड के साथ गिरफ्तार किया  गया । अरूण शर्मा की दुकान पर आये अमित पुत्र यादराम निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद बु0शहर को मय फर्जी शस्त्र लाईसेंस तथा रायफल न0 0842-19133, 315 बोर मय 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
3-कार्यवाही का परिणाम- 
अभियुक्तांे के विरूद्ध मु0अ0सं0 440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि  तथा मु0अ0सं0 441/16 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम बनाम अमित थाना पिलखुवा पर पंजीकृत किया गया हैं।
4-गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1- मुकेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी बछलौता थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- अरूण कुमार पुत्र मूलचन्द शर्मा निवासी एलआईजी-101 आवास-विकास कालौनी -1 डीएम रोड जनपद बु0शहर।
3- अमित पुत्र यादराम निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद बु0शहर।
5-फरार अभियुक्त नाम व पताः-
1-सतवीर उर्फ चुन्नू पुत्र बहादुर निवासी बाबूगढ थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
6-बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्तगणों के कब्जे से एक रायफल फैक्ट्री मेड 315 बोर, 10 कारतूस, सात फर्जी लाईसेंस, एक स्टाम्प पैड, 03 मोहर तथा 01 मारूति जैन नम्बर डीएल 3 सीजी 1761 बरामद होना।
7-अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
मुकेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी बछलौता थाना बाबूगढ जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0  287/16 धारा 364, 120बी भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0  91/2000 धारा 110 जी एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0  305/2001 धारा 272 भादवि व 60/62 आबकारी अधिनियम थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0  440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
अरूण कुमार पुत्र मूलचन्द शर्मा निवासी एलआईजी-101 आवास-विकास कालौनी -1 डीएम रोड जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0  819/15 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0  440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
अमित पुत्र यादराम निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0  440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0  441/16 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

Saturday, 23 July 2016

कोतवाली नगर जनपद हापुड पर पंजीकृत मु0अ0सं0 283/16 धारा 302, 201 भादवि का अनावरणः-

1-घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 27.04.2016 को श्री शाहिद पुत्र हाजी मजीद निवासी अलीनगर रामपुर रोड कस्बा व थाना हापुड नगर ने थाना आकर सूचना दी कि उसका भाई दिनांक 25.04.2016 को समय करीब 08ः15 से घर से गया था जो अभी तक वापस नहीं आया इस सूचना पर थाना हाजा पर पर गुमशुदगी दर्ज कर  जाॅच प्रारम्भ की गयी जाॅच के दौरान दिनांक 27.07.2016 को समय करीब 07ः00 बजे शाम गुमशुदा असलम का पुत्र हाजी मजीद का शव गोपी कोल्ड स्टोर के पीछे पडा मिला शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटने से दम घुटने से होना पाया  गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर असलम की गुमशुदगी सूचना को दिनांक 28.07.2016 को मु0अ0सं0 283/16 धाारा 302,,201 भादवि में तरमीन कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विेवेचना के दौरान संग्रहित की साक्ष्य से पाया असलम की भतीजी की शादी सलमान पुत्र गुलजार निवासी कोटलामेवातियान पुरानी चुंगी बु0शहर रोड हापुड के भतीजे गुलफाम के साथ शादी हुई थी इसी कारण से असलम का अभियुक्त सलमान के घर आना-जाना था मृतक असलम पुरानी चुंगी बु0शहर रोड पर बिरयानी का ठेला लगाता था। मृतक असलम अभियुक्त सलमान के घर जाकर उसकी पत्नी के साथ छेडछाड करने लगा,छेडछाड की बात सलमान की पत्नी ने सलमान को बताई अभियुक्त सलमान द्वारा मृतक असलम को काफी समझाया परन्तु असलम अपनी हरकत से बाज नहीं आने पर अभियुक्त सलमान द्वारा दिनांक 25.04.2016 को असलम को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर घर से ले गया और मृतक असलम व अभियुक्त सलमान ने शराब पी सलमान ने असलम को ज्यादा शराब पिला दी जब असलम ज्यादा नशे में हो गया तब सलमान ने अपने गमछे से असलम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- सलमान पुत्र गुलजार निवासी कोटलामेवातियान पुरानी चुंगी बु0शहर रोड हापुड
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 283/16 धारा 302, 201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही-
उक्त घटना को उच्चाधिकारियों द्वारा व स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के पर्यवेक्षण में अज्ञात बदमाश के खिलाफ सुरागरसी शुरू कर दी सुरागरसी से मालूम हुआ कि उक्त घटना में अभियुक्त सलमान का नाम प्रकाश में आया ।
कार्यवाही का परिणाम-
दिनांक 22.07.2016 को क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा अभियुक्त सलमान उपरोक्त को उसके मकान से करीब 11ः45 बजे दिन गिरफ्तार किया गया।