थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा 02 पूर्व हुई किसान की हत्या का खुलासा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त छुरी बरामदः-
दिनांक 21.09.2016 को श्री सुन्दरपाल पुत्र श्री रामजीलाल निवासी मौहल्ला जय भीमनगर मैडीकल कालेज मेरठ ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 20.09.2016 को रात्रि में किसी समय अज्ञात व्यक्ति ने रामप्रसाद पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम श्यामपुर जट्ट थाना बाबूगढ हापुड की राजपाल के ट्यूबैल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला रेंतकर हत्या कर दी है, इसी सूचना पर मु0अ0सं0 351/16 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना थाना प्रभारी द्वारा की गयी तथा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु प्रयास किया गया तो ग्राम श्यामपुरजटट् के राजू पुत्र किन्ना उर्फ किरन के द्वारा अवैध शराब रूप से चोरी की शराब बेचने के मनमुटाव एंव बिना पैसे से मृतक रामप्रसाद के द्वारा अभियुक्त राजू को शराब न देने के कारण रामप्रसाद की गला काट कर राजू के द्वारा हत्या करना पाया गया,अभियुक्त राजू को दिनांक 23.09.2016 को उसके घर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय हमराही फोर्स के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने अपने कथनों में उक्त हत्या की घटना कारित करने के जुर्म का इकबाल करते हुये रामप्रसाद की हत्या में प्रयुक्त की गयी आलाकत्ल छुरी को अपने घर के पास से मिट्टी में दबी हुई बरामद कराया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- राजू पुत्र किन्ना उर्फ किरन ग्राम श्यामपुर जट्ट थाना बाबूगढ हापुड ।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक आला कत्ल छुरी।
दिनांक 21.09.2016 को श्री सुन्दरपाल पुत्र श्री रामजीलाल निवासी मौहल्ला जय भीमनगर मैडीकल कालेज मेरठ ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 20.09.2016 को रात्रि में किसी समय अज्ञात व्यक्ति ने रामप्रसाद पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम श्यामपुर जट्ट थाना बाबूगढ हापुड की राजपाल के ट्यूबैल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला रेंतकर हत्या कर दी है, इसी सूचना पर मु0अ0सं0 351/16 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना थाना प्रभारी द्वारा की गयी तथा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु प्रयास किया गया तो ग्राम श्यामपुरजटट् के राजू पुत्र किन्ना उर्फ किरन के द्वारा अवैध शराब रूप से चोरी की शराब बेचने के मनमुटाव एंव बिना पैसे से मृतक रामप्रसाद के द्वारा अभियुक्त राजू को शराब न देने के कारण रामप्रसाद की गला काट कर राजू के द्वारा हत्या करना पाया गया,अभियुक्त राजू को दिनांक 23.09.2016 को उसके घर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय हमराही फोर्स के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने अपने कथनों में उक्त हत्या की घटना कारित करने के जुर्म का इकबाल करते हुये रामप्रसाद की हत्या में प्रयुक्त की गयी आलाकत्ल छुरी को अपने घर के पास से मिट्टी में दबी हुई बरामद कराया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- राजू पुत्र किन्ना उर्फ किरन ग्राम श्यामपुर जट्ट थाना बाबूगढ हापुड ।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक आला कत्ल छुरी।
No comments:
Post a Comment