Thursday, 22 September 2016

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 पिस्टल व 03 तमंचा बरामदः-


1- गिरफ्तारी का विवरणः
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा गश्त एंव चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान दिनांक 21.09.2016 को समय 16ः30 बजे हापुड से गुलावठी रोड ग्राम घुघराला मोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति व एक महिला को 07 पिस्टल व 03 तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया है,जो जनपद हापुड के आस-पास के जनपदों में अवैध शस्त्रों (पिस्टलों) की सप्लाई करने जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त खिलाफत ने पूछताछ में बताया कि मैं ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ से पिस्टल व तमंचा खरीदकर लाता हूॅ। मैं अपनी साथी भूरी के साथ मेरठ, मुजफ्फरनगर तथा गाजियाबाद आदि जनपदों में इन अवैध शस्त्रों की सप्लाई करता हॅू, पुलिस की चैकिंग से बचने के लिये पिस्टल भूरी के पास होते हैं, क्योंकि पुलिस औरतों की चैकिंग नहीं करती है।
उपरोक्त गिरफ्तारी एंव बरामदगी केे सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 196/16 व 197/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है।
2-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-खिलाफत पुत्र रहमत निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2-भूरी पत्नि मुस्तफा निवासी मौहल्ला मजीदपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
खिलाफत पुत्र रहमत निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ-
1- मु0अ0सं0 196/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 279/96 धारा 435,506 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 18/03 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 19/03 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 34/03 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
6- मु0अ0सं0 50/03 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ।
7- मु0अ0सं0 210/03 धारा 13 जुआ एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ।
8- मु0अ0सं0 157/07 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
9- मु0अ0सं0 383/10 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना किठौर जनपद मेरठ।
10- मु0अ0सं0 163/12 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना किठौर जनपद मेरठ।
11- मु0अ0सं0 383/10 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।

भूरी पत्नि मुस्तफा निवासी मौहल्ला मजीदपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड-

1- मु0अ0सं0 197/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
नोटः-उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी हेतु आस-पास के जनपदों से सम्पर्क किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment