Friday, 7 October 2016

जनपद पुलिस द्वारा 12-12 हजार के 03 ईनामी अपराधी सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार, जिनसे रेंज की दर्जनों घटनाओं का खुलासाः-


1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस  अधीक्षक महोदय हापुड के दिशा निर्देशन पर अपराध नियंत्रण से श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के नेतृत्व में गठित टीम थानाध्यक्ष थाना हापुड देहात श्री दीक्षित त्यागी व प्रभारी स्वाट टीम श्री संजय कुमार मय टीम के द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान शातिर किस्म के लूटेरे ईनामिया अभियुक्तगण 1-अफजल 2-शमीम 3-आसमौहम्मद उर्फ आशू 4-शाहनवाज उर्फ गोलू पुत्र साजिद 5-अजीम को अन्य जनपदों व जनपद हापुड के अलग-अलग थानों से लूट से सम्बन्धित रूपये व एटीएम कार्ड तथा वीजा कार्ड व आधार कार्ड तथा मोबाइल व नाजायज असलहों के साथ 01  चोरी की मोटरसाईकिल अपाचे बिना नम्बर व 01 मोटरसाईकिल अपाचे सफेद रंग नम्बर यूपी 14 एस 633 बिना कागजात के साथ तथा 01 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्प्लैण्डर नम्बर यूपी 14 ए जैड 4273  लूटी हुई के साथ दौराने पुलिस मुठभेड के साथ गिरफ्तार करते हुये दौराने पूछताछ अलग-अलग जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है, तथा उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैै। जिनसे घटनाओं से सम्बन्धित रूपये व एटीएम इत्यादि अलग-अलग थानों के अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामद कर सम्बन्धित जनपदों तथा थानों को उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में  सभी को वास्ते आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है तथा उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा पर विधिवत आवश्यक कार्यवाही अमल लाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- अफजल पुत्र अहमद शहीद निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर। (ईनामी 12 हजार तथा हिस्ट्रीशीटर थाना बीबीनगर )

2-शमीम उर्फ कंजा पुत्र खलील निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर। (ईनामी 12 हजार तथा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बीबीनगर में वांछित)
3- आसमौहम्मद उर्फ आशू पुत्र जरीफ निवासी जदाना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।   (ईनामी 12 हजार तथा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बीबीनगर में वांछित)

4- शाहनवाज उर्फ गोलू पुत्र साजिद निवासी छोटी मस्जिद पास कस्बा व थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
5-अजीम पुत्र नसरूद्दीन निवासी मौहल्ला शमशाद रोड कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर  थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि , मु0अ0सं0 433/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0 434/16 धारा शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0 436/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अन्य जनपदों  व थानों को जरूरी आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।
बरामदगी का विवरणः-
1- 04 तमंचा 315 बोर मय 04 खोखा तथा 08 जिंदा कारतूस।
2-एक अपाचे चोरी की मोटरसाईकिल बिना नम्बर ।
3-01 मोटरसाईकिल अपाचे सफेद रंग नम्बर यूपी 14 एस 633 बिना कागजात ।
4-01 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्प्लैण्डर नम्बर यूपी 14 ए जैड 4273 लूटी हुई।
5-एक एटीएम व वीजा कार्ड जितेन्द्र का सम्बन्धित मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 411 भादवि सम्बन्धित थाना बाबूगढ।
6- 7500 रूपये व एक आधार कार्ड सम्बन्धित थाना जहांगीराबाद जनपद बु0शहर।
7-एक आधार कार्ड हरीश कुमार सम्बन्धित मु0अ0सं0 194/16 धारा 392, 411 भादवि सम्बन्धित थाना हाफिजपुर।
8-2000 रूपये लूट के सम्बन्धित मु0अ0सं0 419/16 धारा 392, 411 भादवि सम्बन्धित थाना धौलाना।
9-एक मोबाईल फोन सम्बन्धित मु0अ0सं0 192/16 धारा 384, 411 भादवि सम्बन्धित थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
अभियुक्तगणों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
अफजल पुत्र अहमद शहीद निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर-
1-मु0अ0सं0 105/11 धारा 110 गुण्डा एक्ट थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 182/11 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 182ए/11 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
4- मु0अ0सं0 143/12 धारा 379 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
5- मु0अ0सं0 215/16 धारा 392,411 भादवि थाना थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 432/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
शमीम पुत्र कंजा निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर-
1-मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 250/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 102/16 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
4- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 433/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 411 भादवि थाना थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
आसमौहम्मद उर्फ आशू पुत्र जरीफ निवासी जदाना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद-
1-मु0अ0सं0 388/14 धारा 392 भादवि थाना सूरूरपुर जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 413/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सूरूरपुर जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 437/14 धारा 392, 411 भादवि थाना बिनौली जनपद बागपत।
4- मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
5-मु0अ0सं0 250/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6- मु0अ0सं0 05/15 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7- मु0अ0सं0 06/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
8- मु0अ0सं0 102/16 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
9- मु0अ0सं0 435/16 धारा 392 भादवि थाना सूरूरपुर जनपद मेरठ।
10-मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
13-मु0अ0सं0 228/16 धारा 392, 411 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद हापुड।
14-मु0अ0सं0 194/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
15-मु0अ0सं0 419/16 धारा 392, 411 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
शाहनवाज उर्फ गोलू पुत्र साजिद निवासी छोटी मस्जिद पास कस्बा व थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद-
1- मु0अ0सं0 265/08 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 436/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
अजीम पुत्र नसरूद्दीन निवासी मौहल्ला शमशाद रोड कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 231/12 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 433/12 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 43/14 धारा 379, 411, 420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 192/16 धारा 384, 411 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
अभियुक्तों पर घोषित ईनाम का विवरणः-
अभियुक्तगण शमीम उर्फ कंचा ,अफजाल, आसमौहम्मद उर्फ आसू उपरोक्त पर पूर्व से ही 5-5 हजार का ईनाम घोषित है।

No comments:

Post a Comment