आज दिनांक 07.10.2016 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदया द्वारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये प्रातः कालीन परेड रिजर्व पुलिस लाईन जनपद हापुड में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण एवं समस्त थानाप्रभारीगण/कर्मचारीगण को दंगा नियन्त्रण उपकरणों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दंगा होने की स्थिति में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को दंगा नियन्त्रण में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का अभ्यास कराया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि दंगा नियन्त्रण के उपकरणों का प्रयोग किन-किन सावधानियों के साथ करना चाहिये, जिससे कि कम से कम बल प्रयोग करते हुए दंगा नियन्त्रित किया जा सके। महोदया द्वारा समस्त थानाप्रभारी/कर्मचारीगण के मध्य दंगा नियन्त्रण के सम्बन्ध में एक प्रतियोगिता/अभ्यास का आयोजन भी कराया गया, जिसका विवरण निम्नवत हैः-
1.दंगा नियन्त्रण उपकरण धारण करके लक्ष्य तक पहॅंुचना व पुनः वापस आनाः-
प्रथम- थाना बावूगढ।
द्वितीय- थाना हाफिजपुर।
तृतीय-थाना गढ़मुक्तेश्वर।
2.दंगा नियन्त्रण के लिये जाते समय वाहनों में चढ़ना व उतरनाः-
प्रथम- थाना कोतवाली नगर।
द्वितीय- थाना पिलखुवा।
तृतीय- थाना सिम्भावली।
3.कर्मचारीगण की वर्दी का धारण करना:-
प्रथम- आरक्षी 419 अनिल कुमार थाना बहादुरगढ़।
द्वितीय- आरक्षी 168 सुनहरी लाल थाना हाफिजपुर।
तृतीय- आरक्षी 718 आजेश बालियान थाना हापुड देहात।
4.थानाप्रभारीगण का छोटे शस्त्रों का खोलना व जोड़ना, जो उन्हें आवंटित हैं (पिस्टल)ः-
प्रथम- थानाध्यक्ष धौलाना।
द्वितीय- थानाध्यक्ष हापुड देहात।
तृतीय- प्रभारी निरीक्षक हापुड नगर।
5.शस्त्र की मैग्जीन का भरनाः-
प्रथम- थानाध्यक्ष पिलखुवा।
द्वितीय- थानाध्यक्ष हाफिजपुर।
तृतीय- थानाध्यक्ष बहादुरगढ़।
6.दंगा निरोधक उपकरणों का प्रयोग करना (डमी फायर)ः-
प्रथम- थानाध्यक्ष हापुड देहात।
द्वितीय- थानाध्यक्ष धौलाना।
तृतीय- प्रभारी निरीक्षक बावूगढ़।
No comments:
Post a Comment