थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा वाहन लूटेरे गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की 02 मोटरसाईकिल, एक टैम्पो 11 हजार रूपये, 02 तमंचे नाजायज मय 04 जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामदः-
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक 18.10.2016 को थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा डूहरी पेट्रोल पम्प के पास वाहन चैकिंग के दौरान समय 20:00 बजे संदिग्ध टैम्पो न0 एच.आर. 55 आर 5968 में सवार अभिुक्त 1-कुल्दीप 2-मौनू 3-अर्जुन गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से थाना हापुड नगर के मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि की घटना के 11 हजार रूपये, डीएल व एटीएम आदि बरामद हुये उक्त अभियुक्तगण की निशानदेही पर थाना बाबूगढ की लूट की घटना मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि की घटना की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन न0 यूपी 13 एएफ 2860 व थाना हापुड नगर की चोरी की घटना मु0अ0सं0 254/16 धारा 379 भादवि की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एए 7893 बरामद की गयी है।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर थाना पिलखुवा पर 1-मु0अ0सं0 626/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम कुल्दीप 2- मु0अ0सं0 627/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम मौनू 3- मु0अ0सं0 628/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम अर्जुन 4- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगणों का नाम व पताः-’
1-कुल्दीप पुत्र रामभूूल निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मौनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी रघुनाथपुर की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-अर्जुन पुत्र तेजबीर निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 तमंचा नाजायज 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस व 01 चाकू।
2- थाना बाबूगढ की लूट की घटना मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि की घटना की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन न0 यूपी 13 एएफ 2860 बरामद।
3- थाना हापुड नगर के मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि की घटना के11 हजार रूपये, डीएल व एटीएम आदि बरामद।
4- थाना हापुड नगर की चोरी की घटना मु0अ0सं0 254/16 धारा 379 भादवि की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एए 7893 बरामद।
5-थाना सिम्भावली के मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि की घटना से सम्बन्धित डीएल, एटीएम आदि बरामद।
6-हरियाणा राज्य से चोरी का टैम्पो न0 एच.आर. 55 आर 5968 बरामद।
अभियुक्तगणों का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
कुल्दीप पुत्र रामभूूल निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 520/13 धारा 376(2)झ, 376(1), 506 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 626/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 254/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
मौनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी रघुनाथपुर की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 276/14 धारा 147, 148, 302 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 627/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 354/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
अर्जुन पुत्र तेजबीर निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 628/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 254/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक 18.10.2016 को थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा डूहरी पेट्रोल पम्प के पास वाहन चैकिंग के दौरान समय 20:00 बजे संदिग्ध टैम्पो न0 एच.आर. 55 आर 5968 में सवार अभिुक्त 1-कुल्दीप 2-मौनू 3-अर्जुन गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से थाना हापुड नगर के मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि की घटना के 11 हजार रूपये, डीएल व एटीएम आदि बरामद हुये उक्त अभियुक्तगण की निशानदेही पर थाना बाबूगढ की लूट की घटना मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि की घटना की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन न0 यूपी 13 एएफ 2860 व थाना हापुड नगर की चोरी की घटना मु0अ0सं0 254/16 धारा 379 भादवि की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एए 7893 बरामद की गयी है।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर थाना पिलखुवा पर 1-मु0अ0सं0 626/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम कुल्दीप 2- मु0अ0सं0 627/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम मौनू 3- मु0अ0सं0 628/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम अर्जुन 4- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगणों का नाम व पताः-’
1-कुल्दीप पुत्र रामभूूल निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मौनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी रघुनाथपुर की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-अर्जुन पुत्र तेजबीर निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 तमंचा नाजायज 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस व 01 चाकू।
2- थाना बाबूगढ की लूट की घटना मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि की घटना की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन न0 यूपी 13 एएफ 2860 बरामद।
3- थाना हापुड नगर के मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि की घटना के11 हजार रूपये, डीएल व एटीएम आदि बरामद।
4- थाना हापुड नगर की चोरी की घटना मु0अ0सं0 254/16 धारा 379 भादवि की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एए 7893 बरामद।
5-थाना सिम्भावली के मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि की घटना से सम्बन्धित डीएल, एटीएम आदि बरामद।
6-हरियाणा राज्य से चोरी का टैम्पो न0 एच.आर. 55 आर 5968 बरामद।
अभियुक्तगणों का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
कुल्दीप पुत्र रामभूूल निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 520/13 धारा 376(2)झ, 376(1), 506 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 626/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 254/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
मौनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी रघुनाथपुर की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 276/14 धारा 147, 148, 302 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 627/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 354/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
अर्जुन पुत्र तेजबीर निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 628/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 254/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment