Thursday, 20 October 2016

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा वाहन लूटेरे गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की 02 मोटरसाईकिल, एक टैम्पो 11 हजार रूपये, 02 तमंचे नाजायज मय 04 जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामदः-

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक 18.10.2016 को थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा डूहरी पेट्रोल पम्प के पास वाहन चैकिंग के दौरान समय 20:00 बजे संदिग्ध टैम्पो न0 एच.आर. 55 आर 5968 में सवार अभिुक्त 1-कुल्दीप 2-मौनू 3-अर्जुन गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से थाना हापुड नगर के मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि की घटना के 11 हजार रूपये, डीएल व एटीएम आदि बरामद हुये उक्त अभियुक्तगण की निशानदेही पर थाना बाबूगढ की लूट की घटना मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि की घटना की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन न0 यूपी 13 एएफ 2860 व थाना हापुड नगर की चोरी की घटना मु0अ0सं0 254/16 धारा 379 भादवि की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एए 7893 बरामद की गयी है।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः- 
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर थाना पिलखुवा पर 1-मु0अ0सं0 626/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम कुल्दीप 2- मु0अ0सं0 627/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम मौनू 3- मु0अ0सं0 628/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम अर्जुन 4- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगणों का नाम व पताः-’
1-कुल्दीप पुत्र रामभूूल निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मौनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी रघुनाथपुर की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-अर्जुन पुत्र तेजबीर निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 तमंचा नाजायज 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस व 01 चाकू।
2- थाना बाबूगढ की लूट की घटना मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि की घटना की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन न0 यूपी 13 एएफ 2860 बरामद।
3- थाना हापुड नगर के मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि की घटना के11 हजार रूपये, डीएल व एटीएम आदि बरामद।
4- थाना हापुड नगर की चोरी की घटना मु0अ0सं0 254/16 धारा 379 भादवि की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एए 7893 बरामद।
5-थाना सिम्भावली के मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि की घटना से सम्बन्धित डीएल, एटीएम आदि बरामद।
6-हरियाणा राज्य से चोरी का टैम्पो न0 एच.आर. 55 आर 5968 बरामद।
अभियुक्तगणों का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
कुल्दीप पुत्र रामभूूल निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 520/13 धारा 376(2)झ, 376(1), 506 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 626/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 254/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

मौनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी रघुनाथपुर की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 276/14 धारा 147, 148, 302 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 627/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 354/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
अर्जुन पुत्र तेजबीर निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 628/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 254/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment