थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा बाद मुठभेड 10 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 20 लाख रूपये का चोरी का बिजली तार बरामदः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाफिजपुर श्री शावेज खान द्वारा मय फोर्स के चैकिंग के दौरान ग्राम महमूदपुर नहर पुल पर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15.10.2016 व 17.10.2016 की रात्रि में 765 के0वी0 की विधुत लाईन के तार काट कर ले जा रहे 10 चोरों को मय माल विधुत लाईन के तार 45 बण्डल वजन लगभग 4.5 टन बाजारी कीमत लगभग 20 लाख रूपये व चोरी व लूट को अन्जाम देने के लिये एक गाडी टाटा 407 न0 एन.एल 02 क्यू 0682 व एक बैगनआर कार न0 डीएल 2 सीएसी 4803 व तार काटने के औजार कटर, आरी, पाना, रिंच व दो अदद तमंचे जिनमें एक 303 बोर व एक 12 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व 12 बोर एक कारतूस नाल में फंसा व अदद चाकू सहित पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ करने पर सभी अभियुक्तों ने बताया कि 765 केवी तार की लाईन बडे वाले पोल पर चढकर जोनी उर्फ मोटा काटता है जो एनसीआर के हापुड, बु0शहर, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा में दिन में मोटरसाईकिल के घूमकर-घूमकर आने जाने वाले जंगल के रास्ते व काटने वाली लाईन को चिन्हित कर लेता है तथा इरफान उर्फ चाचा व मौनू जाट से गैग के लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा करके वारदात को अन्जाम देते है।
कृत कार्यवाहीः-
इस सम्बन्ध मंे थाना हाफिजपुर मु0अ0सं0 202/16 व 203/16 धारा 137 विधुत अधिनियम और मु0अ0सं0 204/16 धारा 307 भादवि तथा मु0अ0सं0 205/16 व 206/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम मु0अ0सं0 207/16 व 208/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया हैै।
हाफिजपुर पुलिस द्वारा किये गये उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी की भूरि-भूरि प्रशंसा व सराहना यूपी.पीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विशाल चैहान द्वारा की गयी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-इमरान उर्फ चाचा पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-मौनू जाट पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मसौता थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3-दीपक तौमर पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम लाखन थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-रितेश पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5-सुमित उर्फ गुड्डू निवासी तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
6-दीपक उर्फ काला पुत्र खचेडू निवासी ग्राम मिट्ठेपुर थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7-शहजाद पुत्र नवाजुद्दीन निवासी सिसौली थाना जानी जनपद मेरठ।
8-जावेद पुत्र फरमूद निवासी मौ0 गावियान कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
9-आरजू पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 भेडवा कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
10-हैदर पुत्र मौमीन निवासी मौ0 भेडवा कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
वांछित अभियुक्तः-
1-जोनी उर्फ मोटा उर्फ सलाउद्दीन निवासी कस्बा व थाना खरखौंदा जनपद मेरठ।
बरामदगीः-
1-765 के0वी0 की विधुत लाईन का एल्यूमीनियम का तार 45 बण्डल वजन लगभग 4.5 टन बाजारी कीमत लगभग 20 लाख रूपये।
2- एक गाडी टाटा 407 न0 एन.एल 02 क्यू 0682 ।
3-एक बैगनआर कार न0 डीएल 2 सीएसी 4803 ।
4-तार काटने के औजार कटर, आरी, पाना, रिंच
आदि।
5-दो अदद तमंचे जिनमें एक 303 बोर व एक 12 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व 12 बोर एक कारतूस नाल में फंसा व अदद चाकू।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
रितेश पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 10/13 धारा 147, 148, 308, 324, 323, 504, 506 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
सुमित उर्फ गुड्डू निवासी तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 56/15 धारा 379, 411 भादवि थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 09/16 धारा 25/4 शस्त्र अधि0 थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाफिजपुर श्री शावेज खान द्वारा मय फोर्स के चैकिंग के दौरान ग्राम महमूदपुर नहर पुल पर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15.10.2016 व 17.10.2016 की रात्रि में 765 के0वी0 की विधुत लाईन के तार काट कर ले जा रहे 10 चोरों को मय माल विधुत लाईन के तार 45 बण्डल वजन लगभग 4.5 टन बाजारी कीमत लगभग 20 लाख रूपये व चोरी व लूट को अन्जाम देने के लिये एक गाडी टाटा 407 न0 एन.एल 02 क्यू 0682 व एक बैगनआर कार न0 डीएल 2 सीएसी 4803 व तार काटने के औजार कटर, आरी, पाना, रिंच व दो अदद तमंचे जिनमें एक 303 बोर व एक 12 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व 12 बोर एक कारतूस नाल में फंसा व अदद चाकू सहित पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ करने पर सभी अभियुक्तों ने बताया कि 765 केवी तार की लाईन बडे वाले पोल पर चढकर जोनी उर्फ मोटा काटता है जो एनसीआर के हापुड, बु0शहर, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा में दिन में मोटरसाईकिल के घूमकर-घूमकर आने जाने वाले जंगल के रास्ते व काटने वाली लाईन को चिन्हित कर लेता है तथा इरफान उर्फ चाचा व मौनू जाट से गैग के लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा करके वारदात को अन्जाम देते है।
कृत कार्यवाहीः-
इस सम्बन्ध मंे थाना हाफिजपुर मु0अ0सं0 202/16 व 203/16 धारा 137 विधुत अधिनियम और मु0अ0सं0 204/16 धारा 307 भादवि तथा मु0अ0सं0 205/16 व 206/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम मु0अ0सं0 207/16 व 208/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया हैै।
हाफिजपुर पुलिस द्वारा किये गये उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी की भूरि-भूरि प्रशंसा व सराहना यूपी.पीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विशाल चैहान द्वारा की गयी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-इमरान उर्फ चाचा पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-मौनू जाट पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मसौता थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3-दीपक तौमर पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम लाखन थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-रितेश पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5-सुमित उर्फ गुड्डू निवासी तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
6-दीपक उर्फ काला पुत्र खचेडू निवासी ग्राम मिट्ठेपुर थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7-शहजाद पुत्र नवाजुद्दीन निवासी सिसौली थाना जानी जनपद मेरठ।
8-जावेद पुत्र फरमूद निवासी मौ0 गावियान कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
9-आरजू पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 भेडवा कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
10-हैदर पुत्र मौमीन निवासी मौ0 भेडवा कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
वांछित अभियुक्तः-
1-जोनी उर्फ मोटा उर्फ सलाउद्दीन निवासी कस्बा व थाना खरखौंदा जनपद मेरठ।
बरामदगीः-
1-765 के0वी0 की विधुत लाईन का एल्यूमीनियम का तार 45 बण्डल वजन लगभग 4.5 टन बाजारी कीमत लगभग 20 लाख रूपये।
2- एक गाडी टाटा 407 न0 एन.एल 02 क्यू 0682 ।
3-एक बैगनआर कार न0 डीएल 2 सीएसी 4803 ।
4-तार काटने के औजार कटर, आरी, पाना, रिंच
आदि।
5-दो अदद तमंचे जिनमें एक 303 बोर व एक 12 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व 12 बोर एक कारतूस नाल में फंसा व अदद चाकू।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
रितेश पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 10/13 धारा 147, 148, 308, 324, 323, 504, 506 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
सुमित उर्फ गुड्डू निवासी तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 56/15 धारा 379, 411 भादवि थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 09/16 धारा 25/4 शस्त्र अधि0 थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
No comments:
Post a Comment