कोतवाली नगर जनपद हापुड पर पंजीकृत मु0अ0सं0 283/16 धारा 302, 201 भादवि का अनावरणः-
1-घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 27.04.2016 को श्री शाहिद पुत्र हाजी मजीद निवासी अलीनगर रामपुर रोड कस्बा व थाना हापुड नगर ने थाना आकर सूचना दी कि उसका भाई दिनांक 25.04.2016 को समय करीब 08ः15 से घर से गया था जो अभी तक वापस नहीं आया इस सूचना पर थाना हाजा पर पर गुमशुदगी दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ की गयी जाॅच के दौरान दिनांक 27.07.2016 को समय करीब 07ः00 बजे शाम गुमशुदा असलम का पुत्र हाजी मजीद का शव गोपी कोल्ड स्टोर के पीछे पडा मिला शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटने से दम घुटने से होना पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर असलम की गुमशुदगी सूचना को दिनांक 28.07.2016 को मु0अ0सं0 283/16 धाारा 302,,201 भादवि में तरमीन कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विेवेचना के दौरान संग्रहित की साक्ष्य से पाया असलम की भतीजी की शादी सलमान पुत्र गुलजार निवासी कोटलामेवातियान पुरानी चुंगी बु0शहर रोड हापुड के भतीजे गुलफाम के साथ शादी हुई थी इसी कारण से असलम का अभियुक्त सलमान के घर आना-जाना था मृतक असलम पुरानी चुंगी बु0शहर रोड पर बिरयानी का ठेला लगाता था। मृतक असलम अभियुक्त सलमान के घर जाकर उसकी पत्नी के साथ छेडछाड करने लगा,छेडछाड की बात सलमान की पत्नी ने सलमान को बताई अभियुक्त सलमान द्वारा मृतक असलम को काफी समझाया परन्तु असलम अपनी हरकत से बाज नहीं आने पर अभियुक्त सलमान द्वारा दिनांक 25.04.2016 को असलम को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर घर से ले गया और मृतक असलम व अभियुक्त सलमान ने शराब पी सलमान ने असलम को ज्यादा शराब पिला दी जब असलम ज्यादा नशे में हो गया तब सलमान ने अपने गमछे से असलम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- सलमान पुत्र गुलजार निवासी कोटलामेवातियान पुरानी चुंगी बु0शहर रोड हापुड
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 283/16 धारा 302, 201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही-
उक्त घटना को उच्चाधिकारियों द्वारा व स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के पर्यवेक्षण में अज्ञात बदमाश के खिलाफ सुरागरसी शुरू कर दी सुरागरसी से मालूम हुआ कि उक्त घटना में अभियुक्त सलमान का नाम प्रकाश में आया ।
कार्यवाही का परिणाम-
दिनांक 22.07.2016 को क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा अभियुक्त सलमान उपरोक्त को उसके मकान से करीब 11ः45 बजे दिन गिरफ्तार किया गया।
1-घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 27.04.2016 को श्री शाहिद पुत्र हाजी मजीद निवासी अलीनगर रामपुर रोड कस्बा व थाना हापुड नगर ने थाना आकर सूचना दी कि उसका भाई दिनांक 25.04.2016 को समय करीब 08ः15 से घर से गया था जो अभी तक वापस नहीं आया इस सूचना पर थाना हाजा पर पर गुमशुदगी दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ की गयी जाॅच के दौरान दिनांक 27.07.2016 को समय करीब 07ः00 बजे शाम गुमशुदा असलम का पुत्र हाजी मजीद का शव गोपी कोल्ड स्टोर के पीछे पडा मिला शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटने से दम घुटने से होना पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर असलम की गुमशुदगी सूचना को दिनांक 28.07.2016 को मु0अ0सं0 283/16 धाारा 302,,201 भादवि में तरमीन कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विेवेचना के दौरान संग्रहित की साक्ष्य से पाया असलम की भतीजी की शादी सलमान पुत्र गुलजार निवासी कोटलामेवातियान पुरानी चुंगी बु0शहर रोड हापुड के भतीजे गुलफाम के साथ शादी हुई थी इसी कारण से असलम का अभियुक्त सलमान के घर आना-जाना था मृतक असलम पुरानी चुंगी बु0शहर रोड पर बिरयानी का ठेला लगाता था। मृतक असलम अभियुक्त सलमान के घर जाकर उसकी पत्नी के साथ छेडछाड करने लगा,छेडछाड की बात सलमान की पत्नी ने सलमान को बताई अभियुक्त सलमान द्वारा मृतक असलम को काफी समझाया परन्तु असलम अपनी हरकत से बाज नहीं आने पर अभियुक्त सलमान द्वारा दिनांक 25.04.2016 को असलम को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर घर से ले गया और मृतक असलम व अभियुक्त सलमान ने शराब पी सलमान ने असलम को ज्यादा शराब पिला दी जब असलम ज्यादा नशे में हो गया तब सलमान ने अपने गमछे से असलम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- सलमान पुत्र गुलजार निवासी कोटलामेवातियान पुरानी चुंगी बु0शहर रोड हापुड
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 283/16 धारा 302, 201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही-
उक्त घटना को उच्चाधिकारियों द्वारा व स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के पर्यवेक्षण में अज्ञात बदमाश के खिलाफ सुरागरसी शुरू कर दी सुरागरसी से मालूम हुआ कि उक्त घटना में अभियुक्त सलमान का नाम प्रकाश में आया ।
कार्यवाही का परिणाम-
दिनांक 22.07.2016 को क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा अभियुक्त सलमान उपरोक्त को उसके मकान से करीब 11ः45 बजे दिन गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment