कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 15 मोटरसाईकिल बरामद-
1-घटना का संक्षिप्त विवरण-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया हापुड के निर्देशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी हापुड नगर द्वारा कल दिनांक 18.07.2016 को समय करीब 14ः00 बजे हापुड मोदीनगर रोड पर चैकिंग के दौरान एक साथ आ रहीं 02 मोटरसाईकिलों को चैक करने के लिये रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल पर सवार फरमान पु़त्र मईनुद्दीन को रोककर चैक किया गया तथा दूसरी मोटरसाईकिल पर सवार दो लडके मोटरसाईकिल छोडकर भाग गये। फरमान उपरोक्त ने पूछताछ में दोनों मोटरसाईकिल को चोरी की होना बताया है, फरमान उपरोक्त को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है व मौके से भागे उसके दो साथियों द्वारा छोडी गयी मोटरसाईकिलों को भी कब्जे में ले लिया गया।
2-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- फरमान पु़त्र मईनुद्दीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
3-फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1-कय्यूम पुत्र यासीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-जुनैद पुत्र शकील निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
4-पंजीकृत अभियोग का विवरण-
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 516/16 धारा 420/411/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
5-घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही-
चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार अभियुक्त फरमान उपरोक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि हम तीनों लोग एक साथ मिलकर मोटरसाईकिल चुराने का कार्य करते हैं। फरमान की निशानदेही पर व उसके साथियों द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिलें जनपद हापुड से भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराई गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमें पंजीकृत है, जिनका मिलान थाना हाजा पर चोरी गयी मोटरसाईकिल से किया तो 05 मोटरसाईकिल थाना कोतवाली नगर से चोरी होना पाया गया जिनमें कास्टेबल बिट्टू कुमार डाक रनर जब वह डाक बांटने के काम से गया तो पुलिस विभाग की सरकारी मोटरसाईकिल हुई थी, जो बरामद हुई है। अन्य 10 मोटरसाईकिल जनपद मेरठ, गाजियाबाद व दिल्ली आदि स्थानों से खुद व अपने साथियों के द्वारा चोरी करना बताया है।
6- कार्यवाही का परिणाम-
दिनांक 18.07.2016 को अभियुक्त फरमान पुत्र मईनुद्दीन को मौके पर चोरी की 02 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
7-बरामदगी का विवरण -
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर कुल 15 मोटरसाईकिल बरामद हुई की गयी, जिनमें थाना हापुड नगर पर पंजीकृत मुकदमें निम्न है-
1- थाना हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/16 धारा 379 भादवि।
2- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 56/16 धारा 379 भादवि।
3- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 506/16 धारा 379 भादवि।
4- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 719/15 धारा 379 भादवि।
5- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 113/16 धारा 379 भादवि (पुलिस विभाग की मो0सा0 से सम्बन्धित)।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास-
फरमान पु़त्र मईनुद्दीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 493/13 धारा 379/411 भादवि थाना मैडीकल जनपद मेरठ।
1-घटना का संक्षिप्त विवरण-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया हापुड के निर्देशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी हापुड नगर द्वारा कल दिनांक 18.07.2016 को समय करीब 14ः00 बजे हापुड मोदीनगर रोड पर चैकिंग के दौरान एक साथ आ रहीं 02 मोटरसाईकिलों को चैक करने के लिये रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल पर सवार फरमान पु़त्र मईनुद्दीन को रोककर चैक किया गया तथा दूसरी मोटरसाईकिल पर सवार दो लडके मोटरसाईकिल छोडकर भाग गये। फरमान उपरोक्त ने पूछताछ में दोनों मोटरसाईकिल को चोरी की होना बताया है, फरमान उपरोक्त को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है व मौके से भागे उसके दो साथियों द्वारा छोडी गयी मोटरसाईकिलों को भी कब्जे में ले लिया गया।
2-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- फरमान पु़त्र मईनुद्दीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
3-फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1-कय्यूम पुत्र यासीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-जुनैद पुत्र शकील निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
4-पंजीकृत अभियोग का विवरण-
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 516/16 धारा 420/411/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
5-घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही-
चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार अभियुक्त फरमान उपरोक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि हम तीनों लोग एक साथ मिलकर मोटरसाईकिल चुराने का कार्य करते हैं। फरमान की निशानदेही पर व उसके साथियों द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिलें जनपद हापुड से भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराई गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमें पंजीकृत है, जिनका मिलान थाना हाजा पर चोरी गयी मोटरसाईकिल से किया तो 05 मोटरसाईकिल थाना कोतवाली नगर से चोरी होना पाया गया जिनमें कास्टेबल बिट्टू कुमार डाक रनर जब वह डाक बांटने के काम से गया तो पुलिस विभाग की सरकारी मोटरसाईकिल हुई थी, जो बरामद हुई है। अन्य 10 मोटरसाईकिल जनपद मेरठ, गाजियाबाद व दिल्ली आदि स्थानों से खुद व अपने साथियों के द्वारा चोरी करना बताया है।
6- कार्यवाही का परिणाम-
दिनांक 18.07.2016 को अभियुक्त फरमान पुत्र मईनुद्दीन को मौके पर चोरी की 02 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
7-बरामदगी का विवरण -
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर कुल 15 मोटरसाईकिल बरामद हुई की गयी, जिनमें थाना हापुड नगर पर पंजीकृत मुकदमें निम्न है-
1- थाना हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/16 धारा 379 भादवि।
2- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 56/16 धारा 379 भादवि।
3- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 506/16 धारा 379 भादवि।
4- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 719/15 धारा 379 भादवि।
5- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 113/16 धारा 379 भादवि (पुलिस विभाग की मो0सा0 से सम्बन्धित)।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास-
फरमान पु़त्र मईनुद्दीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 493/13 धारा 379/411 भादवि थाना मैडीकल जनपद मेरठ।
No comments:
Post a Comment