Sunday, 24 July 2016

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा फर्जी शस्त्र लाईसेंस बनाने के गैंग के तीन सदस्य को मय मोहरें, पैड, फर्जी शस्त्र लाईसेंस, 01 रायफल तथा 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार कियाः-



1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 29.06.2016 को थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त सफल सिंह विकल व दीपक को मय एक-एक जरब रिवाल्वर फैक्ट्री मेड मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था उक्त अभियुक्तों से बरामद रिवाल्वर फैक्ट्री मेड शस्त्र थे जो शस्त्र धारक के पास ही होना वैध था जिन पर नम्बर घिसे हुये थे उन नम्बरों का सही पता करने के तथा उक्त शस्त्रों के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना पिलखुवा पुलिस को उचित निर्देश जारी किये गये तथा उनकी सहायता के लिये प्रभारी स्वाट टीम को लगाया गया जिससे उक्त गैंग का पर्दापाश पुलिस द्वारा किया गया।
2-घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
  बरामद शुदा फैक्ट्री मेड रिवाल्वरों का सत्यापन थाना पिलखुवव पुलिस द्वारा आडिनेन्स फैक्ट्री कानपुर से द्वारा पत्राचार किया गया जिसके फलस्वरूप रिवाल्वरों के सही नम्बर यू-1934 व यू-2021 पाये गये। कम्पनी से जानकारी  पर पाया गया कि उक्त दोनों रिवाल्वर चैधरी गन हाउस गढ रोड दिल्ली हापुड से क्रमशः 23.04.2016 व 29.04.2016 को मुकेश तथा सतवीर नामक व्यक्तियों ने द्वारा खरीदें गये। गन हाउस से प्राप्त व्यक्तियों के नाम व पते के सत्यापन पर शस्त्र लाईसेंस पर अंकित व्यक्तियों के निवास स्थान गलत पाये गये। जिससे यह पूर्ण विश्वास हो गया कि उक्त फर्जी शस्त्र लाईसेंस बनाने का सक्रिय गैंग है उक्त सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके फलस्वरूप स्वाट टीम की मदद से मोबाईल नम्बर की सीडीआर व आईडी प्राप्त कर अभियुक्त मुकेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी बछलौता थाना बाबूगढ को दिनांक 23.07.2016 को सरस्वती मैडीकल कालिज के पास से मय मारूति जैन नम्बर डीएल 3 सीजी 1761 के साथ गिरफ्तार किया जिससे 03 शस्त्र लाईसेंस क्रमशः 1- लाईसेंस न0 9870/2014 जनपद बु0शहर का जिसमें रखी रसीद चैधरी आम्र्स स्टोर एण्ड एम्यूनेशन डीलर गढ दिल्ली रोड हापुड दिनांकित 23.04.2016 का उक्त लाईसेंस पर रिवाल्वर न0 यू 1934 इल ें िपदकपं मय 10 कारतूस अंकित है बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर उसने बताया कि उक्त शस्त्र लाईसेंस मैंने अपने साथी सतवीर उर्फ चुन्नू पुत्र बहादुर निवासी बाबूगढ थाना बाबूगढ के साथ पंडित गन हाउस के मालिक अरूण कुमार शर्मा से बनवाया था। 2- इसके अतिरिक्त दूसरा शस्त्र लाईसेंस न0 9761/2014 बरामद हुआ है जिसके बारे में बताया कि यह लाईसेंस 315 बोर रायफल का भी मैने अरूण कुमार से बनवाया है जिस पर जो रायफल न0 0842, 19133 चढी है व मैंने अरूण के माध्यम से उसके परिचित अमित शर्मा को बेच दी है। 3-तीसरी लाईसेंस न0 9876/2014 जो सतवीर उर्फ चुन्नू पुत्र बहादुर निवासी देबीपुरा प्रथम थाना कोतवाली जनपद बु0शहर नाम का बरामद हुआ है जिनके बारे में जानकारी की गयी तब मुकेश ने बताया कि रिवाल्वर 1934 सफल सिंह विकल व रिवाल्वर संख्या 2021 दीपक तथा रायफल को अमित नामक व्यक्ति को विक्रय करना बताया गया। अभियुक्त मुकेश से फर्जी लाईसेंस के बारे में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उक्त शस्त्र फर्जी लाईसेंस हमने पंडित गन हाउस बु0शहर से अरूण शर्मा नामक व्यक्ति से लिये थे । अभियुक्त मुकेश को साथ लेकर पण्डित गन हाउस पर दबिश दी गयी जिस पर अरूण शर्मा को मय 03 फर्जी शस्त्र लाईसेंस, मोहर, व पैड के साथ गिरफ्तार किया  गया । अरूण शर्मा की दुकान पर आये अमित पुत्र यादराम निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद बु0शहर को मय फर्जी शस्त्र लाईसेंस तथा रायफल न0 0842-19133, 315 बोर मय 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
3-कार्यवाही का परिणाम- 
अभियुक्तांे के विरूद्ध मु0अ0सं0 440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि  तथा मु0अ0सं0 441/16 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम बनाम अमित थाना पिलखुवा पर पंजीकृत किया गया हैं।
4-गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1- मुकेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी बछलौता थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- अरूण कुमार पुत्र मूलचन्द शर्मा निवासी एलआईजी-101 आवास-विकास कालौनी -1 डीएम रोड जनपद बु0शहर।
3- अमित पुत्र यादराम निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद बु0शहर।
5-फरार अभियुक्त नाम व पताः-
1-सतवीर उर्फ चुन्नू पुत्र बहादुर निवासी बाबूगढ थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
6-बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्तगणों के कब्जे से एक रायफल फैक्ट्री मेड 315 बोर, 10 कारतूस, सात फर्जी लाईसेंस, एक स्टाम्प पैड, 03 मोहर तथा 01 मारूति जैन नम्बर डीएल 3 सीजी 1761 बरामद होना।
7-अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
मुकेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी बछलौता थाना बाबूगढ जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0  287/16 धारा 364, 120बी भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0  91/2000 धारा 110 जी एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0  305/2001 धारा 272 भादवि व 60/62 आबकारी अधिनियम थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0  440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
अरूण कुमार पुत्र मूलचन्द शर्मा निवासी एलआईजी-101 आवास-विकास कालौनी -1 डीएम रोड जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0  819/15 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0  440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
अमित पुत्र यादराम निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0  440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0  441/16 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment