तीन वाहन चोर गिरफ्तार, 08 मोटरसाईकिल बरामद
हापुडः-पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद हापुड के निर्देशानुसार दिनांक 30.12.2014 को थानाध्यक्ष बाबूगढ के कुशल नेतृत्व में मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर गोहरा भटटा शराब के ठेके के पास वाहन चैकिंग की गयी तो दो मोटरसाईकिल पर तीन बदमाश बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से लूटी/चोरी की गयी आठ मोटरसाईकिल बरामद की गयी तथा मु0अ0सं0-369/14 धारा-392 भादवि से सम्बन्धित मोटरसाईकिल आर-15 यामाहा को जिसे दिनांक 02.12.2014 को बछलौता पुल के पास से लूटा गया था जिसे चैकिंग के दौरान दिनांक 25.12.2014 को हापुड पुलिस द्वारा सीज करना बताया।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0-386/14 धारा-307,420,411,413,414 भादवि, मु0अ0सं0-387/14 धारा-25 आर्म्स एक्ट , मु0अ0सं0-388/14 धारा-25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-389/14 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास व बरामद 08 मोटरसाईकिलो के बारे में आस-पास के जनपदो से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-लोकेन्द्र पुत्र समरपाल निवासी अजराडा की मढैया, थाना मुण्डाली, मेरठ।
2-नितिन पुत्र लक्ष्मण निवासी अजराडा की मढैया, थाना मुण्डाली, मेरठ।
3-अंकित पुत्र समरपाल निवासी अजराडा की मढैया, थाना मुण्डाली, मेरठ।
बरामद वाहनो को विवरणः-
1-मोटरसाईकिल हीरो स्पलैण्डर प्रो यूपी-15बीजी-9980 ।
2-मोटरसाईकिल पल्सर रंग लाल बिना नम्बर 150सी0सी0 ।
3-मोटरसाईकिल पल्सर रंग लाल यूपी-16के-6779 ।
4-मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर रंग लाल यूपी-14एजे-8261 ।
5-मोटरसाईकिल स्पलैण्डर एचआर-51ई-8598 ।
6-मोटरसाईकिल होण्डा स्टेनर रंग लाल डीएल-3एसबीएम-3468 ।
7-मोटरसाईकिल पेशन प्रो डीएल-8एसएजी-0337।
8-मोटरसाईकिल हीरो होण्डा सी0डी0 डीलक्स यूपी-14बीएफ-9738 ।
बरामदगी असलाहः-
1-एक तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस।
2-एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा व खोखा कारतूस।
3-एक अदद चाकू नाजायज।