बैंक लूटने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
हापुडः-दिनांक 16.09.2014 को जिला सहकारी बैंक शाखा धौलाना में अज्ञात बदमाशो द्वारा बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। बदमाशो द्वारा बैंक से करीब 64 लाख 81 हजार रूपये, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व गार्ड की दोनाली बन्दूक लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में जिला सहकारी बैंक शाखा, धौलाना के प्रबन्धक द्वारा थाना धौलाना में मु0अ0सं0- 244/14 धारा 395,397 भादवि बनाम 07 अज्ञात बदमाश पंजीकृत कराया गया। इस घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के निर्देशन में 05 टीमें गठित की गयी थी।
कल दिनांक 29.09.2014 को थाना धौलाना व पिलखुवा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पल्सर बाईक पर सवार नितिन गैंग के 02 शातिर लुटेरों को मुठभेड के बाद जंगल ग्राम मिल्क/फगौता से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 तमन्चे 315 बोर, 07 कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 01 पल्सर मोटर साईकिल नं0 यूपी 13एन 2028 बरामद की गयी है, उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0-249/14 से 251/14 धारा-307भादवि0 व 25 आर्म्स एक्ट के मुकदमे पंजीकृत किये गये है। अभियुक्तगणों ने पूछने पर जिला सहकारी बैंक शाखा धौलाना में दिनांक 16.09.2014 को हुई बैंक डकैती का इकबाल करते हुए बताया कि उक्त घटना हम दोनों ने नितिन पुत्र इन्द्रपाल नि0 मसौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड, राहुल पुत्र श्रीपाल नि0 आलमपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड व 04 अन्य लडकों के साथ मिलकर की थी। नितिन ही हमारे गैंग का लीडर है और उसके कहने पर ही हम दोनों उक्त घटना में शामिल हुये थे, नितिन को ही घटना में शामिल उन 04 अन्य लडकों के बारे में जानकारी है और बताया कि लूट की बची हुई रकम नितिन और उसके साथियो के पास ही है। आज जो पल्सर मोटरसाईकिल हमसे बरामद हुई है उसका प्रयोग हमारे द्वारा बैंक लूट कर भागते समय किया गया था। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर घटना में लूटी गयी धनराशि में से 4 लाख 70 हजार रूपये अभियुक्तगणों के घरों से तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क(डीवीआर) को धौलाना-सौलाना मार्ग पर पडने वाले नाले से बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व आपराधिक इतिहासः-
1. रामकुमार उर्फ ओमकार पुत्र विजेन्द्र नि0 ग्राम फगौता थाना धौलाना जनपद हापुड।
मु0अ0सं0- 67/13 धारा 302,307,311,323,394 भादवि थाना धौलाना।
मु0अ0सं0- 69/13 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना धौलाना।
मु0अ0सं0- 168/11 धारा 307,504,506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना धौलाना।
मु0अ0सं0- 169/11 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना धौलाना।
मु0अ0सं0- 294/13 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना धौलाना।
मु0अ0सं0- 244/14 धारा 395,397,412 भादवि थाना धौलाना।
मु0अ0सं0- 249/14 धारा 307 भादवि थाना धौलाना।
मु0अं0सं0- 250/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट।
(जिला बदर दिनांकः 02.04.2014 से)
2. कादिर पुत्र दिलशाद नि0 आजमपुर दहपा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मु0अ0सं0- 133/11 धारा 147,148,149,307,302,332,353,427 भादवि व 7 क्रि0लाॅ0 एक्ट थाना पिलखुवा।
मु0अ0स0- 46/14 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना पिलखुवा।
मु0अ0सं0- 67/13 धारा 302,323,307,394,411 भादवि थाना धौलाना।
मु0अ0सं0- 72/13 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना धौलाना।
मु0अ0सं0- 244/14 धारा 395,397,412 भादवि थाना धौलाना।
मु0अ0स0- 249/14 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना धौलाना।
मु0अ0सं0- 251/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना धौलाना।
बरामदगी का विवरणः-
1. बैंक लूट की घटना में लूटी गयी धनराशि में से 04 लाख 70 हजार रूपये।
2. 02 तमन्चे 315 बोर नाजायज व 02 खोखा कारतूस व 07 जिन्दा कारतूस।
3. 01 मोटर साईकिल काली पल्सर नं0 यूपी 13एन 2028 ।
4. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क (डीवीआर) ।
फरार अभियुक्तगणः-
1. नितिन पुत्र इन्द्रपाल नि0 मसौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड- (गैंग लीडर)
2. राहुल पुत्र श्रीपाल नि0 आलमपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड। (सदस्य)
3. 04 बदमाश अन्य नाम पता अज्ञात।
Mumbai Escorts
ReplyDeleteEscorts in Mumbai
Mumbai escorts Service
Escoers Service in Mumbai
Mumbai Independent Escorts
Indpendent Escorts in Mumbai
Mumbai Escort
Escort in Mumbai
Fresh Mumbai Escots