बीस लाख रूपए कीमत का रिफाइंड ऑयल से भरा,लूटा हुआ ट्रक बरामद
हापुडः-दिनांक 25.02.2014 को थाना हापुड देहात, जनपद हापुड पुलिस के द्वारा ग्राम यादनगर से काठीखेडा की ओर जाने वाले रास्ते पर नहर पुल के पास पुलिस मुठभेड के बाद एक दस टायरा ट्रक नं0 पी0बी0-10बीएच-1532 व एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0 यू0पी0-37-7734 पर सवार चार व्यक्तियों में से एक फुरकान पुत्र इरफान निवासी ग्राम अनुपपुर डिबाई थाना सिम्भावली जनपद हापुड को पुलिस मेठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है तथा तीन व्यक्ति 1-जानू पुत्र हसनैन निवासी ग्राम सदरपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड, 2-इकराम पुत्र सिराजू निवासी ग्राम सरावनी थाना किठौर जनपद मेरठ, 3-इमरान पुत्र खिलाफत निवासी ग्राम आरिफपुर सरावनी थाना किठौर जनपद मेरठ मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, एक अपाचे मोटरसाईकिल व फोरचून रिफाईन्ड आयल से भरा हुआ ट्रक बरामद किये गए है।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0-66/14 धारा-307 भादवि0, 25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-निल/14 धारा 41/102 सी0आर0पी0सी0, 411 भादवि0 पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त फुरकान पुत्र इरफान ने पूछने पर बताया कि मैने व मेरे साथी जानू, इकराम व इमरान ने मिलकर 23.02.2014 को यह ट्रक नोएडा से लूटा है और आज हम लोग इस ट्रक को जनपद सहारनपुर में बेचने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास, बरामद मोटरसाईकिल व रिफाईन्ड आयल से भरे हुए ट्रक के बारे में आस-पास के जनपदो से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-फुरकान पुत्र इरफान निवासी ग्राम अनुपपुर डिबाई थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
फरार अभियुक्तगणः-
1-जानू पुत्र हसनैन निवासी ग्राम सदरपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-इकराम पुत्र सिराजू निवासी ग्राम सरावनी थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-इमरान पुत्र खिलाफत निवासी ग्राम आरिफपुर सरावनी थाना किठौर जनपद मेरठ।
बरामद असलाहः-
1-एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस।
बरामद मालः-
1-नोएडा से लूटा गया फोरचून रिफाइन्ड आयल से भरा एक दस टायरा ट्रक नं0 पी0बी0-10बीएच-1532।
2-एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0 यू0पी0-37-7734।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0-66/14 धारा-307 भादवि0, 25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-निल/14 धारा 41/102 सी0आर0पी0सी0, 411 भादवि0 पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त फुरकान पुत्र इरफान ने पूछने पर बताया कि मैने व मेरे साथी जानू, इकराम व इमरान ने मिलकर 23.02.2014 को यह ट्रक नोएडा से लूटा है और आज हम लोग इस ट्रक को जनपद सहारनपुर में बेचने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास, बरामद मोटरसाईकिल व रिफाईन्ड आयल से भरे हुए ट्रक के बारे में आस-पास के जनपदो से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-फुरकान पुत्र इरफान निवासी ग्राम अनुपपुर डिबाई थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
फरार अभियुक्तगणः-
1-जानू पुत्र हसनैन निवासी ग्राम सदरपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-इकराम पुत्र सिराजू निवासी ग्राम सरावनी थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-इमरान पुत्र खिलाफत निवासी ग्राम आरिफपुर सरावनी थाना किठौर जनपद मेरठ।
बरामद असलाहः-
1-एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस।
बरामद मालः-
1-नोएडा से लूटा गया फोरचून रिफाइन्ड आयल से भरा एक दस टायरा ट्रक नं0 पी0बी0-10बीएच-1532।
2-एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0 यू0पी0-37-7734।
No comments:
Post a Comment