Friday, 12 December 2014

                                               तांबा भरा ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश


हापुडः-मेरठ जोन में ट्रक लूट की घटनाओ को रोकने तथा पूर्व में हुई लूट मे प्रकाश में आये अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आई0जी0 महोदय मेरठ जोन, मेरठ द्वारा सीओ क्राईम हापुड श्री राजकुमार सिंह को निर्देशित किया गया। इस कार्य हेतु सीओ क्राईम द्वारा स्वेट टीम प्रभारी हापुड श्री राघवेन्द्र सिंह की टीम को लेकर पुलिस अधीक्षक हापुड के मार्गदर्शन में लूटेरो की गिरफ्तारी हेतु एक कार्य योजना तैयार की गयी। तांबा ट्रक लूट व अन्य ट्रक लूटो में प्रकाश में आये अभियुक्तो के मोबाईल नम्बरो को सर्विलांस पर लेकर उनकी योजनाओ की जानकारी ली। स्वेट टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हापुड़ नगर  श्री राजेन्द्र सिंह  यादव की टीम ने तांबा ट्रक लूटेरो के गैंग के तीन सदस्यो  1-मुनेन्द्र पुत्र श्यौराज सिह निवासी बैनीपुर थाना बीबीनगर, जनपद बुलन्दशहर, हालः-सी-15 रामविहार, लोनी गाजियाबाद, 2-सतीश पुत्र राजवीर निवासी निलौनी मिर्जापुर, थाना रबुपूरा, जनपद गौतमबुद्धनगर, 3-जगदीश पुत्र पदम सिंह निवासी फिरोजपुर माजरा बडोदा थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलन्दशहर को दिनांक 11.12.2014 की रात्रि सबली कट से सशस्त्र पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर,04  कारतूस 315 बोर जिन्दा,01  खोखा कारतूस 315 बोर व एक चाकू बरामद हुये हैं और उपरोक्त बदमाशो ने अपने साथियो के साथ करीब डेढ करोड रूपये के मूल्य का तांबा लदा ट्रक साहिबाबाद गाजियाबाद क्षेत्र से दिनांक  26.11.2014 की रात्रि में लूटा था और माल को फरीदाबाद में बेचा था। माल खरीदने वालो का पता लगा लिया गया है, जिसकी तलाश में पुलिस पार्टी गयी है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के विरूद्ध थाना कोतवाली हापुड नगर में अपराध सं0-759/14 धारा-307 भादवि व अपराध सं0-760,761/14 धारा-25 आर्म्स  एक्ट व अपराध सं0-762/14 धारा-25/4 आर्म्स  एक्ट के अभियोग पंजीकृत हुये है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-मुनेन्द्र पुत्र श्यौराज सिह निवासी बैनीपुर थाना बीबीनगर, बुलन्दशहर। हालः-सी-15 रामविहार, लोनी गाजियाबाद।
2-सतीश पुत्र राजवीर निवासी निलौनी मिर्जापुर, थाना रबुपूरा, जनपद गौतमबुद्धनगर।
3-जगदीश पुत्र पदम सिंह निवासी फिरोजपुर माजरा बडोदा थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी असलाहः-
1-दो तमंचा 315 बोर।
2-चार कारतूस 315 बोर जिन्दा।
3-एक खोखा कारतूस 315 बोर।
4-एक चाकू

बरामदगी मालः-इस ट्रक का 60 प्रतिशत माल दिनांक 28.11.2014 को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था, इस तांबा लूट के सम्बन्ध में थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद मे मु0अ0सं0-1646/14 धारा-395 भादवि पंजीकृत है।


No comments:

Post a Comment