हरियाणा से तस्करी कर लाई गई लाखो की शराब बरामद
हापुडः आज दिनांक 22.01.20104 को थाना बाबूगढ जनपद हापुड पुलिस द्वारा गश्त के दौरान गोहरा गांव से आगापुर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध टाटा ace (छोटा हाथी) नम्बर यू-पी -14-ऐ डी-9605 को रोककर सर्तकता के साथ चैक किया गया , तो उसमें हरियाणा से तस्कारी कर लाई जा रही 72 पेटी अंग्रजी शराब ‘इम्पेक्ट’ पाई गई। शराब के साथ एक व्यक्ति सोमपाल निवासी अम्बेडकर मूर्ति के पीछे गली नम्बर दो, कस्बा किठौर, थाना किठौर, जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। दो व्यक्ति भागने में सफल रहे । अभियुक्त द्वारा भागने वाले व्यक्तियों का नाम 1-मोनू पुत्र रामकिशोर निवासी किठौर 2-सरफराज पुत्र अज्ञात निवासी किठौर जनपद मेरठ बताया गया और पूछने पर बताया कि हम तीनों शराब को किठौर से मतनौरा ग्राम बेचने के लिए ला रहे थे और यह शराब जिस व्यक्ति के पास जानी थी, उसका नाम सरफराज ही जानता है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 14/14 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-एक व्यक्ति सोमपाल निवासी अम्बेडकर मूर्ति के पीछे, गली नम्बर दो, कस्बा किठौर, थाना किठौर, जनपद मेरठ।
फरार अभियुक्तगण का नामः-
1- मोनू पुत्र रामकिशोर निवासी किठौर।
2-सरफराज पुत्र अज्ञात निवासी किठौर जनपद मेरठ।
बरामद मालः-
1-72 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पेक्ट(3456 बोतल)।
2- टाटा ace (छोटा हाथी) नम्बर यू-पी -14-ऐ डी-9605।
No comments:
Post a Comment